ETV Bharat / state

Snowfall in Himachal: बर्फबारी के बाद पर्यटकों से गुलजार हुआ हिमाचल, अभी और सताएगा मौसम - हिमाचल में बर्फबारी

हिमाचल में बर्फबारी के बाद प्रदेश में पर्यटकों का जमावड़ा शुरू हो गया है. वहीं, बर्फबारी (Snowfall in Himachal) के कारण स्थानीय लोगों को कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ा है. एक ओर जहां पर्यटक बर्फ में एन्जॉय कर रहे हैं, तो वहीं स्थानीय लोगों को दिक्कतों से दो-चार होना पड़ रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

बर्फबारी के बाद पर्यटकों से गुलजार हुआ हिमाचल.
बर्फबारी के बाद पर्यटकों से गुलजार हुआ हिमाचल.
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 5:59 PM IST

Updated : Jan 22, 2023, 12:46 PM IST

बर्फबारी के बाद पर्यटकों से गुलजार हुआ हिमाचल.

शिमला: पहाड़ी राज्य हिमाचल में बर्फबारी के बाद लगातार सैलानी प्रदेश का रुख कर रहे हैं. पर्यटक बाहरी राज्यों पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और अन्य राज्यों से हिमाचल में बर्फ का लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं. बीते कल हुई बर्फाबारी के बाद से हिमाचल के पर्वतों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. पूरे प्रदेश में इस समय शीतलहर चल रही है. कई हिस्सों में तापमान माइनस डिग्री से नीचे लुढ़क गया है. दूसरी तरफ सैलानी बर्फ में खूब मस्ती कर रहे हैं.

पर्यटक बर्फ में कर रहे एन्जॉय- बाहरी राज्यों से आए पर्यटक मनाली, शिमला और कुल्लू में बर्फबारी के बीच खूब मजे कर रहे हैं. कई सैलानी बर्फ के बीच डांस कर रहे हैं तो कई सैलानियों ने बर्फ के साथ खुबसूरत नजारों को अपने कैमरे में कैद किया. पर्यटकों का कहना है कि वे पहली बार बर्फ होते हुए देख रहे हैं और इन्हें बर्फ में खूब मजा आ रहा है.

पर्यटक बर्फ में कर रहे एन्जॉय.
पर्यटक बर्फ में कर रहे एन्जॉय.

बागवानों और पर्यटन कारोबारियों के खिले चेहरे- बर्फबारी होने से प्रदेश के बागवानों-किसानों और पर्यटन क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं. लोग काफी संख्या में बाहरी राज्यों से हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहे हैं. जिससे पर्यटन कारोबार से जुड़े कारोबारी काफी खुश हैं. वहीं, बागवान और किसान भी बर्फबारी होने से खुश हैं. बर्फबारी होने से सेब के पौधों के चिलिंग आवर्स पूरे हो जाएंगे, जिससे बगीचे भी रोगमुक्त होंगे. चिलिंग आवर्स पूरे होने से सेब की फ्लावरिंग और गुणवत्ता भी अच्छी होती है.

हिमाचल में 1 हफ्ता मौसम खराब- मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों तक बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है. ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश को लेकर मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग की तरफ से प्रदेश में आगामी 1 सप्ताह तक मौसम खराब बने रहने की संभावना जताई गई है.

हिमाचल के कई क्षेत्रों में हुई भारी बर्फबारी.
हिमाचल के कई क्षेत्रों में हुई भारी बर्फबारी.

सावधान रहें पर्यटक- जिला कुल्लू, शिमला, किन्नौर, लाहौल स्पीति में हो रही बर्फबारी के बाद जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर दी है. जिला प्रशासन द्वारा पर्यटकों और स्थानीय लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है. जिला प्रशासन द्वारा सभी से बर्फ के दौरान वाहन न चलाने और बाहर न जाने की अपील की है ताकि जान माल के नुकसान से बचा जा सके.

प्रदेश में बर्फबारी से सड़के और बिजली बाधित- हिमाचल में 278 सड़क मार्ग और 330 जगहों पर बिजली व्यवस्था ठप हो गई है. जिन्हें सुचारू करने का कार्य चल रहा है. जिला प्रशासन की तरफ हर जगह इसे सही करने का प्रयास किया जा रहा है. बिजली के साथ-साथ प्रदेश में कई पेयजल योजनाएं भी ठप हो गई हैं. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बर्फबारी के बाद बढ़ी स्थानीय लोगों की दिक्कतें.
बर्फबारी के बाद बढ़ी स्थानीय लोगों की दिक्कतें.

साल 2022 में प्रदेश में आए 1 करोड़ 60 लाख पर्यटक- हिमाचल पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक अमित कश्यप ने बताया कि साल 2022 में हिमाचल प्रदेश में 1 करोड़ 60 लाख पर्यटकों ने विजिट किया है. वहीं साल 2020 और 2021 की बात करें तो इन दोनों वर्षों में कोरोना के कारण काफी कम संख्या में पर्यटक हिमाचल आए.

ये भी पढ़ें: Weather In Kinnaur: किन्नौर में आज मौसम हुआ सुहावना, चांदी से चमकने लगे पहाड़

बर्फबारी के बाद पर्यटकों से गुलजार हुआ हिमाचल.

शिमला: पहाड़ी राज्य हिमाचल में बर्फबारी के बाद लगातार सैलानी प्रदेश का रुख कर रहे हैं. पर्यटक बाहरी राज्यों पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और अन्य राज्यों से हिमाचल में बर्फ का लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं. बीते कल हुई बर्फाबारी के बाद से हिमाचल के पर्वतों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. पूरे प्रदेश में इस समय शीतलहर चल रही है. कई हिस्सों में तापमान माइनस डिग्री से नीचे लुढ़क गया है. दूसरी तरफ सैलानी बर्फ में खूब मस्ती कर रहे हैं.

पर्यटक बर्फ में कर रहे एन्जॉय- बाहरी राज्यों से आए पर्यटक मनाली, शिमला और कुल्लू में बर्फबारी के बीच खूब मजे कर रहे हैं. कई सैलानी बर्फ के बीच डांस कर रहे हैं तो कई सैलानियों ने बर्फ के साथ खुबसूरत नजारों को अपने कैमरे में कैद किया. पर्यटकों का कहना है कि वे पहली बार बर्फ होते हुए देख रहे हैं और इन्हें बर्फ में खूब मजा आ रहा है.

पर्यटक बर्फ में कर रहे एन्जॉय.
पर्यटक बर्फ में कर रहे एन्जॉय.

बागवानों और पर्यटन कारोबारियों के खिले चेहरे- बर्फबारी होने से प्रदेश के बागवानों-किसानों और पर्यटन क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं. लोग काफी संख्या में बाहरी राज्यों से हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहे हैं. जिससे पर्यटन कारोबार से जुड़े कारोबारी काफी खुश हैं. वहीं, बागवान और किसान भी बर्फबारी होने से खुश हैं. बर्फबारी होने से सेब के पौधों के चिलिंग आवर्स पूरे हो जाएंगे, जिससे बगीचे भी रोगमुक्त होंगे. चिलिंग आवर्स पूरे होने से सेब की फ्लावरिंग और गुणवत्ता भी अच्छी होती है.

हिमाचल में 1 हफ्ता मौसम खराब- मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों तक बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है. ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश को लेकर मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग की तरफ से प्रदेश में आगामी 1 सप्ताह तक मौसम खराब बने रहने की संभावना जताई गई है.

हिमाचल के कई क्षेत्रों में हुई भारी बर्फबारी.
हिमाचल के कई क्षेत्रों में हुई भारी बर्फबारी.

सावधान रहें पर्यटक- जिला कुल्लू, शिमला, किन्नौर, लाहौल स्पीति में हो रही बर्फबारी के बाद जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर दी है. जिला प्रशासन द्वारा पर्यटकों और स्थानीय लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है. जिला प्रशासन द्वारा सभी से बर्फ के दौरान वाहन न चलाने और बाहर न जाने की अपील की है ताकि जान माल के नुकसान से बचा जा सके.

प्रदेश में बर्फबारी से सड़के और बिजली बाधित- हिमाचल में 278 सड़क मार्ग और 330 जगहों पर बिजली व्यवस्था ठप हो गई है. जिन्हें सुचारू करने का कार्य चल रहा है. जिला प्रशासन की तरफ हर जगह इसे सही करने का प्रयास किया जा रहा है. बिजली के साथ-साथ प्रदेश में कई पेयजल योजनाएं भी ठप हो गई हैं. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बर्फबारी के बाद बढ़ी स्थानीय लोगों की दिक्कतें.
बर्फबारी के बाद बढ़ी स्थानीय लोगों की दिक्कतें.

साल 2022 में प्रदेश में आए 1 करोड़ 60 लाख पर्यटक- हिमाचल पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक अमित कश्यप ने बताया कि साल 2022 में हिमाचल प्रदेश में 1 करोड़ 60 लाख पर्यटकों ने विजिट किया है. वहीं साल 2020 और 2021 की बात करें तो इन दोनों वर्षों में कोरोना के कारण काफी कम संख्या में पर्यटक हिमाचल आए.

ये भी पढ़ें: Weather In Kinnaur: किन्नौर में आज मौसम हुआ सुहावना, चांदी से चमकने लगे पहाड़

Last Updated : Jan 22, 2023, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.