सोलनः नए साल के पहले दिन बुधवार को ट्रेन से शिमला जा रहे व शिमला से वापिस आ रहे पर्यटकों के लिए रेलवे स्टेशन कंडाघाट में स्टेशन मास्टर दिनेश शर्मा की अगुवाई में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान ट्रेनों में सफर कर रहे पर्यटकों का भव्य स्वागत किया गया.
कालका-शिमला रेलवे मार्ग पर स्थित कंडाघाट रेलवे स्टेशन पर नए साल के पहले दिन नेहरू युवा केंद्र की छात्राओं ने ट्रेनों में सफर कर रहे पर्यटकों का हिमाचली परिधान में तिलक लगाकर स्वागत किया. इस दौरान नेहरू युवा केंद्र की छात्राओं ने पहाड़ी नाटिया भी प्रस्तुत की. साथ ही नेहरू युवा केंद्र की छात्राओं को नाटी करता देख पर्यटक भी पिंक प्लाजो गाने पर खूब झूमे.
स्टेशन मास्टर दिनेश शर्मा ने कहा कि नए वर्ष के उपलक्ष्य पर सभी यात्रियों का स्वागत हिमाचली परिधान के साथ नाटी डालकर किया गया ताकि बाहरी राज्यों के लोग हिमाचल की संस्कृति को पहचान सकें.
ये भी पढ़ेंः जयराम सरकार का 2019 का लेखा-जोखा, डबल इंजन की सरकार को मिली कितनी मदद