ETV Bharat / state

नए साल में नाटी डालकर किया गया कालका-शिमला ट्रेन के यात्रियों का स्वागत......नाटियों पर भी झूमें पर्यटक

नए साल के पहले दिन रेलवे स्टेशन कंडाघाट में हिमाचली परिधान में युवतियों ने तिलक कर यात्रियों का स्वागत किया. इस दौरान यात्री भी नाटी पर झूमते नजर आए.

Tourist was greeted with himachali tradition
नाटी डालकर किया गया कालका -शिमला ट्रेन के यात्रियों का स्वागत
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 11:21 PM IST

सोलनः नए साल के पहले दिन बुधवार को ट्रेन से शिमला जा रहे व शिमला से वापिस आ रहे पर्यटकों के लिए रेलवे स्टेशन कंडाघाट में स्टेशन मास्टर दिनेश शर्मा की अगुवाई में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान ट्रेनों में सफर कर रहे पर्यटकों का भव्य स्वागत किया गया.

कालका-शिमला रेलवे मार्ग पर स्थित कंडाघाट रेलवे स्टेशन पर नए साल के पहले दिन नेहरू युवा केंद्र की छात्राओं ने ट्रेनों में सफर कर रहे पर्यटकों का हिमाचली परिधान में तिलक लगाकर स्वागत किया. इस दौरान नेहरू युवा केंद्र की छात्राओं ने पहाड़ी नाटिया भी प्रस्तुत की. साथ ही नेहरू युवा केंद्र की छात्राओं को नाटी करता देख पर्यटक भी पिंक प्लाजो गाने पर खूब झूमे.

वीडियो रिपोर्ट.

स्टेशन मास्टर दिनेश शर्मा ने कहा कि नए वर्ष के उपलक्ष्य पर सभी यात्रियों का स्वागत हिमाचली परिधान के साथ नाटी डालकर किया गया ताकि बाहरी राज्यों के लोग हिमाचल की संस्कृति को पहचान सकें.

Tourist was greeted with himachali tradition
माचली परिधान में युवतियों ने तिलक कर यात्रियों का स्वागत.

ये भी पढ़ेंः जयराम सरकार का 2019 का लेखा-जोखा, डबल इंजन की सरकार को मिली कितनी मदद

सोलनः नए साल के पहले दिन बुधवार को ट्रेन से शिमला जा रहे व शिमला से वापिस आ रहे पर्यटकों के लिए रेलवे स्टेशन कंडाघाट में स्टेशन मास्टर दिनेश शर्मा की अगुवाई में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान ट्रेनों में सफर कर रहे पर्यटकों का भव्य स्वागत किया गया.

कालका-शिमला रेलवे मार्ग पर स्थित कंडाघाट रेलवे स्टेशन पर नए साल के पहले दिन नेहरू युवा केंद्र की छात्राओं ने ट्रेनों में सफर कर रहे पर्यटकों का हिमाचली परिधान में तिलक लगाकर स्वागत किया. इस दौरान नेहरू युवा केंद्र की छात्राओं ने पहाड़ी नाटिया भी प्रस्तुत की. साथ ही नेहरू युवा केंद्र की छात्राओं को नाटी करता देख पर्यटक भी पिंक प्लाजो गाने पर खूब झूमे.

वीडियो रिपोर्ट.

स्टेशन मास्टर दिनेश शर्मा ने कहा कि नए वर्ष के उपलक्ष्य पर सभी यात्रियों का स्वागत हिमाचली परिधान के साथ नाटी डालकर किया गया ताकि बाहरी राज्यों के लोग हिमाचल की संस्कृति को पहचान सकें.

Tourist was greeted with himachali tradition
माचली परिधान में युवतियों ने तिलक कर यात्रियों का स्वागत.

ये भी पढ़ेंः जयराम सरकार का 2019 का लेखा-जोखा, डबल इंजन की सरकार को मिली कितनी मदद

Intro:hp_sln_03_kalka_shimla_railway_track_tourist_nati_avb_10007

HP#Solan#Kandaghat#Kalka Shimla RailwayTrack# Naati# Pink Plaazo




नए साल में विश्व धरोहर कालका शिमला ट्रैक पर नाटी डालकर किया गया यात्रियों का स्वागत......पिंक पलाज़ो की नाटी डाल खूब झूमे यात्री

■ हिमाचली परिधान में तिलक कर यात्रियों का किया गया स्वागत


विश्व धरोहर कालका- शिमला रेलवे मार्ग पर स्थित कंडाघाट रेलवे स्टेशन पर नए साल के पहले दिन बुधवार को कालका से शिमला व शिमला से कालका जाने वाली ट्रेनों में सफर कर रहे पर्यटकों का यहां पहुचने पर नेहरू युवा केंद्र की छात्राओं द्वारा हिमाचल परिधान में सभी को तिलक लगाकर स्वागत किया गया व पर्यटको को स्वछता का संदेश भी दिया।


Body:


इस दौरान छात्राओं द्वारा पहाड़ी नाटिया भी प्रस्तुत की गई नाटी के दौरान पर्यटक भी पिंक प्लाजो पर खूब झूमे। नए साल के पहले दिन बुधवार को ट्रेन के माध्यम से शिमला जा रहे व शिमला से वापिस जा रहे पर्यटको के लिए रेलवे स्टेशन कंडाघाट में स्टेशन मास्टर दिनेश शर्मा की अगवाई में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान ट्रेनों में सफर कर रहे पर्यटको का स्वागत किया गया।

Conclusion:

स्टेशन मास्टर दिनेश शर्मा ने कहा कि नए वर्ष के उपलक्ष्य पर सभी यात्रियों का स्वागत हिमाचली परिधान के साथ नाटी डालकर किया गया ताकि वे हिमाचल की संस्कृति को जान सके।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.