ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM - एचआरटीसी की पहली महिला बस ड्राइवर

MC चुनाव में नेता विपक्ष का जीत का दावा, बोले: हारी हुई लड़ाई लड़ रही है बीजेपी, हिमाचल में 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे स्कूल, पर्यटकों के आने पर नहीं लगेगी रोक- सीएम जयराम, ऊना में ITBP के ASI के की हत्या, 2 दिन पहले ही पहुंचा था घर, हमीरपुर में बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण का ग्राफ, कम्युनिटी स्प्रेड की संभावनाओं के चलते विभाग अलर्ट, यहां पढ़ें 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Photo
फोटो
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 5:06 PM IST

  • MC चुनाव में नेता विपक्ष का जीत का दावा, बोले: हारी हुई लड़ाई लड़ रही है बीजेपी

नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. नेता विपक्ष ने कहा कि बीजेपी हारी हुई लड़ाई लड़ रही है. पालमपुर नगर निगम में कांग्रेस की जीत होगी. अगर सरकार ने सही काम किए होते तो शायद मुख्यमंत्री को गली-मोहल्लों में नहीं घूमना पड़ता.

  • हिमाचल में 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे स्कूल, पर्यटकों के आने पर नहीं लगेगी रोक- सीएम जयराम

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कुल्लू दौरे पर हैं. सीएम ने ढालपुर के परिधि गृह में स्वास्थ्य विभाग के आवासीय परिसरों का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वह लोगों से अपील करते हैं कि वह कोरोना नियमों का पालन करें. इसके अलावा स्कूलों को खोलने को लेकर बैठक की जाएगी और 15 अप्रैल को इस विषय पर फैसला लिया जाएगा.

  • ऊना में ITBP के ASI के की हत्या, 2 दिन पहले ही पहुंचा था घर

जिला ऊना के गांव नंगड़ा में वीरवार सुबह आईटीबीपी में एएसआई के पद पर तैनात व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप मृतक के ही गांव के व्यक्ति पर लगा है, जबकि हत्या का कारण दो पक्षों में चल रहा जमीनी विवाद बताया जा रहा है.

  • हमीरपुर में बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण का ग्राफ, कम्युनिटी स्प्रेड की संभावनाओं के चलते विभाग अलर्ट

हमीरपुर में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की तरफ की तरफ से लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. हमीरपुर जिला में वर्तमान समय में कोरोना के 305 एक्टिव केस हैं. जिला में धार्मिक स्थलों की यात्रा कर लौटे 85 प्रतिशत से अधिक लोग संक्रमित हैं. इन लोगों के प्राथमिक संपर्कों में आए लोगों की पहचान भी विभाग के चुनौती बना हुआ है.

  • चंद्रा घाटी के शुलिंग गांव में गिरा ग्लेशियर, प्रशासन ने की एहतियात बरतने की अपील

लाहौल स्पीति में पहाड़ों से गिरने वाले ग्लेशियर भी लोगों के लिए दिक्कत पैदा कर रहे हैं. आसमान के साफ होने के बाद अब पहाड़ से ग्लेशियर गिरने का खतरा बढ़ गया है.

  • देश में पहली बार हींग की खेती की जगी उम्मीद, लाहौल में 11 हजार फीट की ऊंचाई पर अंकुरित हुआ पौधा

देश के लिए एक अच्छी खबर लाहौल स्पीति से है. पहली बार औषधीय गुणों से भरपूर हींग का बीज करीब 11 हजार फीट की ऊंचाई पर अंकुरित हुआ है. तकरीबन 5 महीने पहले घाटी के कुछ गांवों में रोपा गया था. अब घाटी के खेतों से बर्फ की चादर पिघल रही है तो हींग का बीज भी अंकुरित होना शुरू हो गया है. ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत में हींग को किसानों ने अपने खेतों में अंकुरित किया है.

  • इंटरस्टेट रूट पर बस चलाने वाली पहली महिला ड्राइवर बनीं सीमा, पिता के साथ पहली बार थामा था स्टेयरिंग

एचआरटीसी की पहली महिला बस ड्राइवर सीमा के सपने अब धीरे धीरे साकार हो रहे हैं. सीमा ठाकुर ने हिमाचल से बाहर दूसरे राज्य तक बस चलाने का अपना सपना साकार कर लिया है. पहली बार सीमा इंटरस्टेट रूट पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस चला रही हैं. . लंबे समय से सीमा ठाकुर इस दिन का इंतजार कर रही थी कि उन्हें अन्य पुरुष ड्राइवरों की तरह ही इंटरस्टेट बस चलाने की अनुमति दी जाए.

  • दर्दनाक हादसा: कुमारसैन में 500 मीटर नीचे लुढ़की कार, 3 युवकों की मौत

कुमारसैन के बड़ागाव मार्ग पर सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंची. गाड़ी में तीन युवक सवार थे जिनकी मौके पर ही मौत हो गई.

  • सड़क किनारे लोहे की 155 शटरिंग प्लेटें चोरी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

पच्छाद के गागल शिकोर गांव के पास सड़क किनारे बन रहे पैराफिट के काम से शटरिंग प्लेट चोरी का मामला सामने आया है. थाना प्रभारी सुभाष चन्द ने बताया कि गागल शिकोर गांव में दो जगह से लगभग 115 लोहे की शटरिंग प्लेटें चोरी होने की शिकायत मिली है. पुलिस चोरों की तलाश कर रही है.

  • कर्मचारियों की कमी से जूझ रही हमीरपुर नगर परिषद...शहर की समस्याओं को निपटाने में हो रही परेशानी

नगर परिषद हमीरपुर में कर्मचारियों की कमी होने से नगर परिषद को शहर की समस्याओं को निपटाने में दिक्कत हो रही हैं.नगर परिषद हमीरपुर में जेई का पद भी रिक्त चल रहा है. डेपुटेशन पर यहां पर एक जेई सेवांए दे रहा है. इसके अलावा कई कर्मचारियों के पद यहां पर रिक्त हैं और सफाई निरीक्षक का पद भी लंबे अरसे से खाली है.

  • MC चुनाव में नेता विपक्ष का जीत का दावा, बोले: हारी हुई लड़ाई लड़ रही है बीजेपी

नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. नेता विपक्ष ने कहा कि बीजेपी हारी हुई लड़ाई लड़ रही है. पालमपुर नगर निगम में कांग्रेस की जीत होगी. अगर सरकार ने सही काम किए होते तो शायद मुख्यमंत्री को गली-मोहल्लों में नहीं घूमना पड़ता.

  • हिमाचल में 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे स्कूल, पर्यटकों के आने पर नहीं लगेगी रोक- सीएम जयराम

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कुल्लू दौरे पर हैं. सीएम ने ढालपुर के परिधि गृह में स्वास्थ्य विभाग के आवासीय परिसरों का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वह लोगों से अपील करते हैं कि वह कोरोना नियमों का पालन करें. इसके अलावा स्कूलों को खोलने को लेकर बैठक की जाएगी और 15 अप्रैल को इस विषय पर फैसला लिया जाएगा.

  • ऊना में ITBP के ASI के की हत्या, 2 दिन पहले ही पहुंचा था घर

जिला ऊना के गांव नंगड़ा में वीरवार सुबह आईटीबीपी में एएसआई के पद पर तैनात व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप मृतक के ही गांव के व्यक्ति पर लगा है, जबकि हत्या का कारण दो पक्षों में चल रहा जमीनी विवाद बताया जा रहा है.

  • हमीरपुर में बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण का ग्राफ, कम्युनिटी स्प्रेड की संभावनाओं के चलते विभाग अलर्ट

हमीरपुर में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की तरफ की तरफ से लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. हमीरपुर जिला में वर्तमान समय में कोरोना के 305 एक्टिव केस हैं. जिला में धार्मिक स्थलों की यात्रा कर लौटे 85 प्रतिशत से अधिक लोग संक्रमित हैं. इन लोगों के प्राथमिक संपर्कों में आए लोगों की पहचान भी विभाग के चुनौती बना हुआ है.

  • चंद्रा घाटी के शुलिंग गांव में गिरा ग्लेशियर, प्रशासन ने की एहतियात बरतने की अपील

लाहौल स्पीति में पहाड़ों से गिरने वाले ग्लेशियर भी लोगों के लिए दिक्कत पैदा कर रहे हैं. आसमान के साफ होने के बाद अब पहाड़ से ग्लेशियर गिरने का खतरा बढ़ गया है.

  • देश में पहली बार हींग की खेती की जगी उम्मीद, लाहौल में 11 हजार फीट की ऊंचाई पर अंकुरित हुआ पौधा

देश के लिए एक अच्छी खबर लाहौल स्पीति से है. पहली बार औषधीय गुणों से भरपूर हींग का बीज करीब 11 हजार फीट की ऊंचाई पर अंकुरित हुआ है. तकरीबन 5 महीने पहले घाटी के कुछ गांवों में रोपा गया था. अब घाटी के खेतों से बर्फ की चादर पिघल रही है तो हींग का बीज भी अंकुरित होना शुरू हो गया है. ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत में हींग को किसानों ने अपने खेतों में अंकुरित किया है.

  • इंटरस्टेट रूट पर बस चलाने वाली पहली महिला ड्राइवर बनीं सीमा, पिता के साथ पहली बार थामा था स्टेयरिंग

एचआरटीसी की पहली महिला बस ड्राइवर सीमा के सपने अब धीरे धीरे साकार हो रहे हैं. सीमा ठाकुर ने हिमाचल से बाहर दूसरे राज्य तक बस चलाने का अपना सपना साकार कर लिया है. पहली बार सीमा इंटरस्टेट रूट पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस चला रही हैं. . लंबे समय से सीमा ठाकुर इस दिन का इंतजार कर रही थी कि उन्हें अन्य पुरुष ड्राइवरों की तरह ही इंटरस्टेट बस चलाने की अनुमति दी जाए.

  • दर्दनाक हादसा: कुमारसैन में 500 मीटर नीचे लुढ़की कार, 3 युवकों की मौत

कुमारसैन के बड़ागाव मार्ग पर सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंची. गाड़ी में तीन युवक सवार थे जिनकी मौके पर ही मौत हो गई.

  • सड़क किनारे लोहे की 155 शटरिंग प्लेटें चोरी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

पच्छाद के गागल शिकोर गांव के पास सड़क किनारे बन रहे पैराफिट के काम से शटरिंग प्लेट चोरी का मामला सामने आया है. थाना प्रभारी सुभाष चन्द ने बताया कि गागल शिकोर गांव में दो जगह से लगभग 115 लोहे की शटरिंग प्लेटें चोरी होने की शिकायत मिली है. पुलिस चोरों की तलाश कर रही है.

  • कर्मचारियों की कमी से जूझ रही हमीरपुर नगर परिषद...शहर की समस्याओं को निपटाने में हो रही परेशानी

नगर परिषद हमीरपुर में कर्मचारियों की कमी होने से नगर परिषद को शहर की समस्याओं को निपटाने में दिक्कत हो रही हैं.नगर परिषद हमीरपुर में जेई का पद भी रिक्त चल रहा है. डेपुटेशन पर यहां पर एक जेई सेवांए दे रहा है. इसके अलावा कई कर्मचारियों के पद यहां पर रिक्त हैं और सफाई निरीक्षक का पद भी लंबे अरसे से खाली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.