ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM

author img

By

Published : May 16, 2021, 11:11 AM IST

कोरोना संकट के बीच सायरी पंचायत में उमंग फाउंडेशन की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया. राधा स्वामी सत्संग परौर में निर्माणाधीन मेकशिफ्ट अस्पताल के निर्माण कार्यों का विधानसभा अध्यक्ष ने जायजा लिया. पढ़े सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top 10
फोटो

कोरोना कर्फ्यू: IGMC में रोजाना आ रहे प्वाइजनिंग और घरेलू हिंसा के मामले, ओपीडी में गिरावट

कोरोना काल में आईजीएमसी में ओपीडी में गिरावट आई है. इमरजेंसी में आम दिनों में 150 से 200 के लगभग मरीज आते थे, लेकिन अब 50 के लगभग मरीज ही अस्पताल पहुंच रहे हैं. कोरोना कर्फ्यू में घरेलू हिंसा व प्वाइजनिंग जैसे मामले ज्यादातर सामने आ रहे हैं. रोजाना 2 से 3 मामले प्वाइजनिंग व घरेलू मारपीट के आईजीएमसी में सामने आ रहे हैं.

कोरोना संकट के बीच उमंग फाउंडेशन ने लगाया रक्तदान शिविर, सीएम ने की तारीफ

सायरी पंचायत में उमंग फाउंडेशन की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोरोना के इस खतरनाक दौर में ग्रामीण क्षेत्रों में 16वां रक्तदान शिविर लगाने के लिए उमंग फाउंडेशन की प्रशंसा की है.

निर्माणाधीन मेकशिफ्ट अस्पताल के कार्यों का विधानसभा अध्यक्ष ने लिया जायजा, दिए ये निर्देश

राधा स्वामी सत्संग परौर में निर्माणाधीन मेकशिफ्ट अस्पताल के निर्माण कार्यों का विधानसभा अध्यक्ष ने जायजा लिया. निर्माण कार्यों पर संतोष प्रकट करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने इसे शीघ्र पूरा करने के आदेश भी दिए. संक्रमित लोगों के उपचार के लिए निर्माणधीन मेकशिफ्ट अस्पताल में 256 बिस्तरों की व्यवस्था होगी. जरूरत के अनुसार एक हजार बिस्तरों को बढ़ाने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है.

हिमाचल में कम होने लगे एक्टिव केस, शनिवार को कोरोना के 4 हजार से ज्यादा मामले, 56 की मौत

शनिवार को 4,145 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 57 हजार 862 पर जा पहुंचा है. शनिवार को 4,137 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 2,241 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 16 हजार 016 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, शनिवार को 56 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. हिमाचल में शनिवार को सिर्फ 8 एक्टिव केस बढ़े हैं.

हिमाचल के 3500 करोड़ के सेब कारोबार पर दोहरी मार, कोरोना और खराब मौसम बिगाड़ रहा खेल

हिमाचल में मौसम की बेरुखी से सेब उत्पादन को झटका लगने की आशंका है. अप्रैल महीने में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिरने से उत्पादन के लिए परिस्थितियां बिगड़ी हैं. प्रदेश में सबसे अधिक सेब का उत्पादन शिमला जिले में होता है. लेकिन कोरोना से आवागमन सुगम न हुआ तो लेबर का संकट पैदा होगा, साथ ही सेब को मार्केट में पहुंचाने में भी दिक्कत आएगी.

शिमला के बड़े पुलिस अधिकारी पर महिला कांस्टेबल से छेड़छाड़ का आरोप, मामला दर्ज

शिमला पुलिस के एक बड़े अफसर पर महिला कांस्टेबल के साथ छेड़छाड़ का मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. महिला की तहरीर पर बीसीएस स्थित महिला पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. महिला हेड कांस्टेबल की शिकायत पर आला अधिकारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 में मामला दर्ज किया गया है. केस रजिस्टर होने के बाद पुलिस अगली कार्रवाई कर रही है.

सबने छोड़ा साथ तो शिमला पुलिस के जवान बने मसीहा, समय रहते पहुंचाया अस्पताल

शिमला पुलिस के जवानों ने इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज से आई एंबुलेंस की टीम के साथ मिलकर दो बुजुर्गों को अस्पताल में देर रात 1 बजे भर्ती करवाया. दरअसल राजधानी शिमला के संजौली इलाके में होम आइसोलेशन में रह रहे दो बुजुर्गों का बीती रात ऑक्सीजन लेवल कम हो गय था. आस-पड़ोस के लोगों ने कोरोना संक्रमित मरीज की सहायता में असमर्थता जताई थी.

नियमों की अवहेलना पर प्रशासन सख्त, धर्मपुर पुलिस ने काटे 32 लोगों के चालान

जिला सोलन के धर्मपुर में कर्फ्यू नियमों की अवेहलना पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. नियमों की अवहेलना पर पुलिस ने 32 लोगों के चालान काटे हैं. यह कार्रवाई जाबली व धर्मपुर क्षेत्र में की गई है.

पुरुवाला और शिलाई पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर कसा शिकंजा, अवैध देसी शराब बरामद

पुरुवाला और शिलाई पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर शिकंजा कसा है. भंगानी में 24 बोतल और शिलाई में 7 बोतल अवैध देसी शराब बरामद हुआ है. पांवटा डीएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है. साथ उन्होंने लोगों से नशे से दूर रहने की अपील की है.

एसडीएम चेत सिंह ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए जरूरी दिशा-निर्देश

आनी एसडीएम ने अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक की. इस दौरान एसडीएम चेत सिंह ने कहा कि उपमंडल में ऑक्सीजन आपूर्ति में कोई दिक्कत न आए, इसके लिए वैकल्पिक मार्ग को भी तलाशा जा रहा है. विभिन्न निजी या सरकारी संस्थानों में जहां ऑक्सीजन सिलेंडर हैं, उन्हें भी चिन्हित किया जाएगा ताकि आवश्यकता के समय ऑक्सीजन सिलेंडर को प्रयोग में लाया जा सके.

ये भी पढ़ें- कांगड़ा: RSS के स्वयंसेवक ने कोविड-19 से निपटने के लिए दी करीब 83 लाख रुपये की दवाईयां

कोरोना कर्फ्यू: IGMC में रोजाना आ रहे प्वाइजनिंग और घरेलू हिंसा के मामले, ओपीडी में गिरावट

कोरोना काल में आईजीएमसी में ओपीडी में गिरावट आई है. इमरजेंसी में आम दिनों में 150 से 200 के लगभग मरीज आते थे, लेकिन अब 50 के लगभग मरीज ही अस्पताल पहुंच रहे हैं. कोरोना कर्फ्यू में घरेलू हिंसा व प्वाइजनिंग जैसे मामले ज्यादातर सामने आ रहे हैं. रोजाना 2 से 3 मामले प्वाइजनिंग व घरेलू मारपीट के आईजीएमसी में सामने आ रहे हैं.

कोरोना संकट के बीच उमंग फाउंडेशन ने लगाया रक्तदान शिविर, सीएम ने की तारीफ

सायरी पंचायत में उमंग फाउंडेशन की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोरोना के इस खतरनाक दौर में ग्रामीण क्षेत्रों में 16वां रक्तदान शिविर लगाने के लिए उमंग फाउंडेशन की प्रशंसा की है.

निर्माणाधीन मेकशिफ्ट अस्पताल के कार्यों का विधानसभा अध्यक्ष ने लिया जायजा, दिए ये निर्देश

राधा स्वामी सत्संग परौर में निर्माणाधीन मेकशिफ्ट अस्पताल के निर्माण कार्यों का विधानसभा अध्यक्ष ने जायजा लिया. निर्माण कार्यों पर संतोष प्रकट करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने इसे शीघ्र पूरा करने के आदेश भी दिए. संक्रमित लोगों के उपचार के लिए निर्माणधीन मेकशिफ्ट अस्पताल में 256 बिस्तरों की व्यवस्था होगी. जरूरत के अनुसार एक हजार बिस्तरों को बढ़ाने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है.

हिमाचल में कम होने लगे एक्टिव केस, शनिवार को कोरोना के 4 हजार से ज्यादा मामले, 56 की मौत

शनिवार को 4,145 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 57 हजार 862 पर जा पहुंचा है. शनिवार को 4,137 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 2,241 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 16 हजार 016 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, शनिवार को 56 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. हिमाचल में शनिवार को सिर्फ 8 एक्टिव केस बढ़े हैं.

हिमाचल के 3500 करोड़ के सेब कारोबार पर दोहरी मार, कोरोना और खराब मौसम बिगाड़ रहा खेल

हिमाचल में मौसम की बेरुखी से सेब उत्पादन को झटका लगने की आशंका है. अप्रैल महीने में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिरने से उत्पादन के लिए परिस्थितियां बिगड़ी हैं. प्रदेश में सबसे अधिक सेब का उत्पादन शिमला जिले में होता है. लेकिन कोरोना से आवागमन सुगम न हुआ तो लेबर का संकट पैदा होगा, साथ ही सेब को मार्केट में पहुंचाने में भी दिक्कत आएगी.

शिमला के बड़े पुलिस अधिकारी पर महिला कांस्टेबल से छेड़छाड़ का आरोप, मामला दर्ज

शिमला पुलिस के एक बड़े अफसर पर महिला कांस्टेबल के साथ छेड़छाड़ का मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. महिला की तहरीर पर बीसीएस स्थित महिला पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. महिला हेड कांस्टेबल की शिकायत पर आला अधिकारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 में मामला दर्ज किया गया है. केस रजिस्टर होने के बाद पुलिस अगली कार्रवाई कर रही है.

सबने छोड़ा साथ तो शिमला पुलिस के जवान बने मसीहा, समय रहते पहुंचाया अस्पताल

शिमला पुलिस के जवानों ने इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज से आई एंबुलेंस की टीम के साथ मिलकर दो बुजुर्गों को अस्पताल में देर रात 1 बजे भर्ती करवाया. दरअसल राजधानी शिमला के संजौली इलाके में होम आइसोलेशन में रह रहे दो बुजुर्गों का बीती रात ऑक्सीजन लेवल कम हो गय था. आस-पड़ोस के लोगों ने कोरोना संक्रमित मरीज की सहायता में असमर्थता जताई थी.

नियमों की अवहेलना पर प्रशासन सख्त, धर्मपुर पुलिस ने काटे 32 लोगों के चालान

जिला सोलन के धर्मपुर में कर्फ्यू नियमों की अवेहलना पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. नियमों की अवहेलना पर पुलिस ने 32 लोगों के चालान काटे हैं. यह कार्रवाई जाबली व धर्मपुर क्षेत्र में की गई है.

पुरुवाला और शिलाई पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर कसा शिकंजा, अवैध देसी शराब बरामद

पुरुवाला और शिलाई पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर शिकंजा कसा है. भंगानी में 24 बोतल और शिलाई में 7 बोतल अवैध देसी शराब बरामद हुआ है. पांवटा डीएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है. साथ उन्होंने लोगों से नशे से दूर रहने की अपील की है.

एसडीएम चेत सिंह ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए जरूरी दिशा-निर्देश

आनी एसडीएम ने अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक की. इस दौरान एसडीएम चेत सिंह ने कहा कि उपमंडल में ऑक्सीजन आपूर्ति में कोई दिक्कत न आए, इसके लिए वैकल्पिक मार्ग को भी तलाशा जा रहा है. विभिन्न निजी या सरकारी संस्थानों में जहां ऑक्सीजन सिलेंडर हैं, उन्हें भी चिन्हित किया जाएगा ताकि आवश्यकता के समय ऑक्सीजन सिलेंडर को प्रयोग में लाया जा सके.

ये भी पढ़ें- कांगड़ा: RSS के स्वयंसेवक ने कोविड-19 से निपटने के लिए दी करीब 83 लाख रुपये की दवाईयां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.