ETV Bharat / state

सेब सीजन में रहेगी सुरक्षा के कड़े इंतजाम, बागवानों की शिकायत पर होगी तुरंत कार्रवाई

हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन (Apple Season) को लेकर पुलिस विभाग (Police Department) सतर्क हो गया है. जिला पुलिस ने शुक्रवार को एक क्राइम रिव्यू बैठक (Crime Review Meeting) का आयोजन किया था. इस दौरान एसपी मोहित चावला (SP Mohit Chawla) ने बैठक में निर्देश दिया कि बागवानों की कोई शिकायत आती है तो उस पर तुरंत कार्रवाई (Immediate Action) करे.

Tight security arrangements will be made during apple season in Himachal Pradesh
फोटो.
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 5:54 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन (Apple Season) की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में बागवानों को कोई परेशानी न हो इसके लिए पुलिस विभाग (Police Department) भी सतर्क हो गया है. प्रदेश में अगले तीन महीने सेब सीजन रहने वाला है. ऐसे में बागवानों के साथ कोई ठगी न हो और उन्हें कोई परेशानी न हो इसके लिए पुलिस ने व्यवस्था कर दी है.

बता दें कि जिला पुलिस ने शुक्रवार को एक क्राइम रिव्यू बैठक (Crime Review Meeting) का आयोजन किया था. बैठक में जिला के सभी डीएसपी, एएसपी और एसएचओ ने भाग लिया. इस दौरान एसपी मोहित चावला (SP Mohit Chawla) ने बैठक में निर्देश दिया कि बागवानों की कोई शिकायत आती है तो उस पर तुरंत कार्रवाई करे.

हिमाचल में सेब सीजन शुरू होते ही कई शातिर भी सक्रिय हो जाते हैं. हर साल ऐसे मामले सामने आते हैं जिसमें बागवानों के साथ ठगी हो जाती है. कई शातिर सेब से भरे ट्रक जालसाजी से उड़ा ले जाते हैं. वहीं, कई आढ़ती भी बागवानों के पैसे ले कर रफू चक्कर हो जाते हैं. ऐसे में एसपी ने इस बार सभी एसएचओ को निर्देश दिए हैं कि सेब सीजन में बिल्कुल भी कोताही न बरतें और बागवानों की कोई शिकायत आती है तो उस पर तुरंत कार्रवाई (Immediate Action) करे.

एसपी मोहित चावला ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave Of Corona) आने की संभावना है. ऐसे में कोरोना नियम की पालना करवाना पुलिस का अहम रोल रहता है. पुलिस उसके लिए भी तैयार है. वहीं बैठक में हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहे नशे के कारोबार को देखते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं.

उन्होंने कहा कि जिले में बढ़ते नशे के मामलों पर लगाम लगाई जाएं. प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा युवाओं को नशे के प्रति जागरूक किया जाए और इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाए. जिससे कि युवा नशे का गिरफ्त में न आएं. उन्होंने कहा कि नशे के मामले बढ़े हैं लेकिन पुलिस तस्करो को भी पकड़ रही है.

ये भी पढ़ें- वायरल ऑडियो मामले पर बोले सीएम जयराम, 15 अगस्त को जरूर फहराया जाएगा 'तिरंगा झंडा'

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन (Apple Season) की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में बागवानों को कोई परेशानी न हो इसके लिए पुलिस विभाग (Police Department) भी सतर्क हो गया है. प्रदेश में अगले तीन महीने सेब सीजन रहने वाला है. ऐसे में बागवानों के साथ कोई ठगी न हो और उन्हें कोई परेशानी न हो इसके लिए पुलिस ने व्यवस्था कर दी है.

बता दें कि जिला पुलिस ने शुक्रवार को एक क्राइम रिव्यू बैठक (Crime Review Meeting) का आयोजन किया था. बैठक में जिला के सभी डीएसपी, एएसपी और एसएचओ ने भाग लिया. इस दौरान एसपी मोहित चावला (SP Mohit Chawla) ने बैठक में निर्देश दिया कि बागवानों की कोई शिकायत आती है तो उस पर तुरंत कार्रवाई करे.

हिमाचल में सेब सीजन शुरू होते ही कई शातिर भी सक्रिय हो जाते हैं. हर साल ऐसे मामले सामने आते हैं जिसमें बागवानों के साथ ठगी हो जाती है. कई शातिर सेब से भरे ट्रक जालसाजी से उड़ा ले जाते हैं. वहीं, कई आढ़ती भी बागवानों के पैसे ले कर रफू चक्कर हो जाते हैं. ऐसे में एसपी ने इस बार सभी एसएचओ को निर्देश दिए हैं कि सेब सीजन में बिल्कुल भी कोताही न बरतें और बागवानों की कोई शिकायत आती है तो उस पर तुरंत कार्रवाई (Immediate Action) करे.

एसपी मोहित चावला ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave Of Corona) आने की संभावना है. ऐसे में कोरोना नियम की पालना करवाना पुलिस का अहम रोल रहता है. पुलिस उसके लिए भी तैयार है. वहीं बैठक में हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहे नशे के कारोबार को देखते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं.

उन्होंने कहा कि जिले में बढ़ते नशे के मामलों पर लगाम लगाई जाएं. प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा युवाओं को नशे के प्रति जागरूक किया जाए और इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाए. जिससे कि युवा नशे का गिरफ्त में न आएं. उन्होंने कहा कि नशे के मामले बढ़े हैं लेकिन पुलिस तस्करो को भी पकड़ रही है.

ये भी पढ़ें- वायरल ऑडियो मामले पर बोले सीएम जयराम, 15 अगस्त को जरूर फहराया जाएगा 'तिरंगा झंडा'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.