ETV Bharat / state

पराला मंडी में टाइडमैन सेब की दस्तक, कोरोना काल में 1800 रुपये भाव बिकी पेटी - apple season

टाइडमैन वेरायटी का सेब प्रदेश की मंडियों में पहुंचना शुरू हो गया है. गुरुवार को पराला सब्जी मंडी में टाइडमैन वैरायटी के सेब की पेटियां बिकने के लिए पहुंची. बागवानों को प्रति पेटी 800 से 1800 रुपये तक के दाम मिले हैं.

Tideman apple of himachal pradesh
पराला मंडी में टाइडमैन सेब
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 2:50 PM IST

शिमला/ठियोग: कोरोना वासरस के चलते भले ही हिमाचल की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा हो, लेकिन अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए किसान-बागवान दिन रात मेहनत कर रहे हैं. कोरोना के बावजूद भी इस साल की देवभूमि की शान 'सेब' की खेप प्रदेश की मंडियों में पहुंचने लगी है.

सेब ने शिमला की मंडियों में भी दस्तक देनी शुरू कर दी है. प्रदेश के निचले इलाकों में अर्ली वैरायटी का सेब लगभग तैयार हो गया है और स्टोन फ्रूट के खत्म होते ही सेब बागवानों के चहरे पर भी रौनक आ गई है. शिमला सहित ऊपरी शिमला की सबसे बड़ी ठियोग मंडी पराला में टाइडमैन सेब की खेप अब रोजाना आ रही है.

वीडियो.

पराला मंडी में आया सेब गुरुवार को लगभग 800 से 1800 तक के भाव बिका है. वहीं, अगर इस साल सेब के उत्पादन की बात की जाए तो इस साल सेब पिछली साल की तुलना में कम है. सेब सीजन के लिए सब्जी मंडी और जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

जुलाई की 10-15 तारीख तक सेब सीजन पूरी तरह से शुरू हो जाएगा. बताया जा रहा है कि टाइडमैन किस्म की यह सेब की अर्ली वेरायटी है और ये पहाड़ी क्षेत्रों के निचले इलाकों में होती है. सेब में मंडी की दस्तक के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि धीरे-धीरे अन्य अर्ली किस्मों के सेब की आवक भी मंडी में शुरू हो जाएगी.

ये भी पढे़ं: मार्च माह से लापता युवक-युवती मनाली से बरामद, दोनों ने रचाई शादी

शिमला/ठियोग: कोरोना वासरस के चलते भले ही हिमाचल की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा हो, लेकिन अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए किसान-बागवान दिन रात मेहनत कर रहे हैं. कोरोना के बावजूद भी इस साल की देवभूमि की शान 'सेब' की खेप प्रदेश की मंडियों में पहुंचने लगी है.

सेब ने शिमला की मंडियों में भी दस्तक देनी शुरू कर दी है. प्रदेश के निचले इलाकों में अर्ली वैरायटी का सेब लगभग तैयार हो गया है और स्टोन फ्रूट के खत्म होते ही सेब बागवानों के चहरे पर भी रौनक आ गई है. शिमला सहित ऊपरी शिमला की सबसे बड़ी ठियोग मंडी पराला में टाइडमैन सेब की खेप अब रोजाना आ रही है.

वीडियो.

पराला मंडी में आया सेब गुरुवार को लगभग 800 से 1800 तक के भाव बिका है. वहीं, अगर इस साल सेब के उत्पादन की बात की जाए तो इस साल सेब पिछली साल की तुलना में कम है. सेब सीजन के लिए सब्जी मंडी और जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

जुलाई की 10-15 तारीख तक सेब सीजन पूरी तरह से शुरू हो जाएगा. बताया जा रहा है कि टाइडमैन किस्म की यह सेब की अर्ली वेरायटी है और ये पहाड़ी क्षेत्रों के निचले इलाकों में होती है. सेब में मंडी की दस्तक के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि धीरे-धीरे अन्य अर्ली किस्मों के सेब की आवक भी मंडी में शुरू हो जाएगी.

ये भी पढे़ं: मार्च माह से लापता युवक-युवती मनाली से बरामद, दोनों ने रचाई शादी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.