ETV Bharat / state

बर्फबारी के बाद हिमाचल में 3 NH समेत 401 सड़कें बंद, 56 ट्रांसफार्मर जले - बर्फबारी से एनएच बंद

बर्फबारी के बाद चंबा जिला में 150, कुल्लू में दो एनएच सहित 57 सड़कें, लाहौल स्पीति में 75, मंडी में 27, शिमला जिला में 87 सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं. हालांकि देर शाम तक अधिकतर सड़कों को यातायात के लिए खोल दिया है गया है.

बर्फबारी से बंद हुई सड़कें
सड़क से बर्फ हटाती जेसीबी मशीन
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 7:44 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में रविवार रात को ही बर्फबारी के बाद जन-जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. प्रदेश भर में बर्फबारी के चलते तीन एनएच सहित 401 सड़कें बंद हो गई हैं.

बर्फबारी के बाद चंबा जिला में 150, कुल्लू में दो एनएच सहित 57 सड़कें, लाहौल स्पीति में 75, मंडी में 27, शिमला जिला में 87 सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं. हालांकि देर शाम तक अधिकतर सड़कों को यातायात के लिए खोल दिया है गया है.

सड़कों को खोलने के लिए लगाई गई जेसीबी

लोक निर्माण विभाग की ओर से सोमवार सुबह से ही सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी लगाई गई थी. शिमला जिला में दोहपर बाद कुफरी-नारकंडा खड़ा पत्थर में यातायात के लिए सड़कें खोल दी गई हैं. हालांकि सड़कों पर फिसलन के चलते गाड़ी चलाने में परेशानी आ रही है.

सड़कों पर बढ़ी फिसलन

शिमला शहर में नगर निगम की ओर से सड़कों पर रेत डाली गई है. जेसीबी के साथ ही मजदूरों को भी सड़कों पर बर्फ हटाने के लिए लगाया गया था. शहर की संपर्क मार्गों में बर्फ पर फिसलन भी बढ़ी है. नगर निगम ने शहर के अस्पतालों की सड़कों को सुबह सबसे पहले बहाल कर दिया.

बिजली आपूर्ति ठप

बर्फबारी के बाद प्रदेश के कई हिस्सों में बिजली की आपूर्ति भी ठप्प रही. शिमला जिला में सोमवार को चौपाल में 20, रोहडू व जुब्बल में 197, कोटखाई में 157, टिक्कर में 56, रामपुर में 75, कुमारसैन में 56 ट्रांसफार्मर जल गए हैं. जिसके चलते कई गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है. शिमला शहर में सोमवार को दूध व ब्रेड की सप्लाई देरी से हुई. ऊपरी शिमला के लिए दूध व ब्रेड की सप्लाई शाम तक हो पाई.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में रविवार रात को ही बर्फबारी के बाद जन-जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. प्रदेश भर में बर्फबारी के चलते तीन एनएच सहित 401 सड़कें बंद हो गई हैं.

बर्फबारी के बाद चंबा जिला में 150, कुल्लू में दो एनएच सहित 57 सड़कें, लाहौल स्पीति में 75, मंडी में 27, शिमला जिला में 87 सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं. हालांकि देर शाम तक अधिकतर सड़कों को यातायात के लिए खोल दिया है गया है.

सड़कों को खोलने के लिए लगाई गई जेसीबी

लोक निर्माण विभाग की ओर से सोमवार सुबह से ही सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी लगाई गई थी. शिमला जिला में दोहपर बाद कुफरी-नारकंडा खड़ा पत्थर में यातायात के लिए सड़कें खोल दी गई हैं. हालांकि सड़कों पर फिसलन के चलते गाड़ी चलाने में परेशानी आ रही है.

सड़कों पर बढ़ी फिसलन

शिमला शहर में नगर निगम की ओर से सड़कों पर रेत डाली गई है. जेसीबी के साथ ही मजदूरों को भी सड़कों पर बर्फ हटाने के लिए लगाया गया था. शहर की संपर्क मार्गों में बर्फ पर फिसलन भी बढ़ी है. नगर निगम ने शहर के अस्पतालों की सड़कों को सुबह सबसे पहले बहाल कर दिया.

बिजली आपूर्ति ठप

बर्फबारी के बाद प्रदेश के कई हिस्सों में बिजली की आपूर्ति भी ठप्प रही. शिमला जिला में सोमवार को चौपाल में 20, रोहडू व जुब्बल में 197, कोटखाई में 157, टिक्कर में 56, रामपुर में 75, कुमारसैन में 56 ट्रांसफार्मर जल गए हैं. जिसके चलते कई गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है. शिमला शहर में सोमवार को दूध व ब्रेड की सप्लाई देरी से हुई. ऊपरी शिमला के लिए दूध व ब्रेड की सप्लाई शाम तक हो पाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.