रामपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई ननखड़ी ने अड्डू गांव में आग से प्रभावित लोगों के लिए 10,300 रुपए की राहत राशि दी है. यह राहत राशि बीडीओ ननखरी अभिषेक के माध्यम से ग्राम पंचायत अड्डू के प्रधान को सौंपी गई हैं.
एबीवीपी ने बढ़ाए मदद के हाथ, ग्राम प्रधान ने जताया आभार
ग्राम प्रधान अड्डू ने इस राहत राशि के लिए विद्यार्थी परिषद इकाई ननखड़ी का दिल से आभार जताया और कहा की यह धनराशि आग से प्रभावित लोगों तक जल्द पहुंचा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्र हित के साथ-साथ समाज हित के लिए कार्य करने वाला राष्ट्रीय संगठन है. इस राशि को सौंपते हुए सचिन सपटा और इकाई अध्यक्ष पूजा ठाकुर मौजूद रहे. बता दें कि कुछ दिनों पहले अड्डू पंचायत के गांव में भीषण अग्निकांड हुआ है जहां पर कई परिवार आग से प्रभावित हुए हैं. कई लोगों के मकान जलकर राख हो चुके हैं. प्रभावित परिवार खुले आसमान में रहने को मजबूर हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के सीएम का इस्तीफा, इस उठापटक का क्या होगा हिमाचल पर असर?