रामपुर: अंतर्राष्ट्रीय लवी मेले को लेकर रामपुर में प्लाट आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. व्यापारियों को प्लॉट लेने से पहले प्रशासन के पास सिक्योरिटी मनी जमा करवानी होंगी.
प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया को लेकर एसडीएम रामपुर नरेंद्र चौहान ने व्यापारियों को अवगत करवा दिया है .बता दें कि शिमला के रामपुर बुशहर में 11 नवंबर से शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय लवी मेले से पहले प्रशासन मेला मैदान पाट बंगला में प्लाट आवंटन करने का कार्य करता है, लेकिन इस बार अभी तक कुछ ही प्लॉट आवंटित किए गए हैं.
व्यापारियों ने कहा कि इस बार प्लॉट महंगे मिल रहे हैं. लवी मेले में हिमाचल प्रदेश, गुजरात, लुधियाना आदि से व्यापारी यहां पर पहुंच रहे हैं. व्यापारी बेसब्री से प्लॉट आवंटन का इंतजार कर रहे हैं