ETV Bharat / state

Weather Update: मौसम साफ रहने से तापमान में हो रही बढ़ोतरी, पहाड़ों पर लोगों को सताएगी गर्मी - शिमला का मौसम

रविवार को अधिकतर क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहा और इसके चलते तापमान में भी बढ़ोतरी होने लगी है. प्रदेश में 23 मई तक अब मौसम साफ रहेगा, जिससे पहाड़ों में अब लोगों को गर्मी सताएगी. शिमला में जहां तापमान 23.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं, ऊना में तापमान 38 डिग्री पार कर गया है. मौसम साफ रहने से किसानों को मक्की की बिजाई का काम करने का मौका मिलेगा.

weather in Shimla
मौसम साफ रहने से तापमान में हो रही बढ़ोतरी.
author img

By

Published : May 17, 2020, 8:44 PM IST

शिमला: पिछले कई दिनों से बारिश और ओलावृष्टि के बाद मौसम साफ हो गया है, लेकिन अब प्रदेश के लोगों को गर्मी से जूझना पड़ेगा. रविवार को अधिकतर क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहा और इसके चलते तापमान में भी बढ़ोतरी होने लगी है. प्रदेश में 23 मई तक अब मौसम साफ रहेगा, जिससे पहाड़ों में अब लोगों को गर्मी सताएगी. हालांकि सोमवार को मध्यवर्ती क्षेत्रों में मौसम विभाग ने मौसम खराब रहने की संभावना जताई है, लेकिन इस दौरान कुछ एक स्थानों पर ही बारिश होने की आशंका जताई गई है.

रविवार को राजधानी में हल्के बादल छाए रहे, लेकिन तापमान में कोई कमी दर्ज नहीं की गई. शिमला में जहां तापमान 23.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं, ऊना में तापमान 38 डिग्री पार कर गया है. आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने से मैदानी इलाकों में लोगों को गर्मी सताने वाली है, लेकिन मौसम साफ रहने से किसानों को मक्की की बिजाई का काम करने का मौका मिलेगा.

मौसम विभाग शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि मौसम साफ रहने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. रविवार को मैदानी इलाकों में तापमान में 3 डिग्री तक बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि सोमवार को कुछ एक क्षेत्रों में बारिश की संभावना है जबकि अधिकतर क्षेत्रों में 23 मई तक मौसम बिल्कुल साफ बना रहेगा. उन्होंने कहा कि मौसम साफ बने रहने से तापमान में ओर बढ़ोतरी हो सकती है.

ये रहा शहरों का तापमान

रविवार को मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहा. शिमला में तापमान 23.7, सुंदरनगर में 33.5, धर्मशाला में 26.2, ऊना में 38.2, नाहन में 32.2, सोलन में 31, बिलासपुर में 35.5, हमीरपुर में 35.2, चंबा में 32 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. आने वाले दिनों में तापमान में ओर भी वृद्धि हो सकती है.

ये भी पढ़ें: चाइना का बाजार बंद, हिमाचल के लहसुन पर देश सहित नेपाल और बांग्लादेश की नजर

शिमला: पिछले कई दिनों से बारिश और ओलावृष्टि के बाद मौसम साफ हो गया है, लेकिन अब प्रदेश के लोगों को गर्मी से जूझना पड़ेगा. रविवार को अधिकतर क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहा और इसके चलते तापमान में भी बढ़ोतरी होने लगी है. प्रदेश में 23 मई तक अब मौसम साफ रहेगा, जिससे पहाड़ों में अब लोगों को गर्मी सताएगी. हालांकि सोमवार को मध्यवर्ती क्षेत्रों में मौसम विभाग ने मौसम खराब रहने की संभावना जताई है, लेकिन इस दौरान कुछ एक स्थानों पर ही बारिश होने की आशंका जताई गई है.

रविवार को राजधानी में हल्के बादल छाए रहे, लेकिन तापमान में कोई कमी दर्ज नहीं की गई. शिमला में जहां तापमान 23.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं, ऊना में तापमान 38 डिग्री पार कर गया है. आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने से मैदानी इलाकों में लोगों को गर्मी सताने वाली है, लेकिन मौसम साफ रहने से किसानों को मक्की की बिजाई का काम करने का मौका मिलेगा.

मौसम विभाग शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि मौसम साफ रहने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. रविवार को मैदानी इलाकों में तापमान में 3 डिग्री तक बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि सोमवार को कुछ एक क्षेत्रों में बारिश की संभावना है जबकि अधिकतर क्षेत्रों में 23 मई तक मौसम बिल्कुल साफ बना रहेगा. उन्होंने कहा कि मौसम साफ बने रहने से तापमान में ओर बढ़ोतरी हो सकती है.

ये रहा शहरों का तापमान

रविवार को मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहा. शिमला में तापमान 23.7, सुंदरनगर में 33.5, धर्मशाला में 26.2, ऊना में 38.2, नाहन में 32.2, सोलन में 31, बिलासपुर में 35.5, हमीरपुर में 35.2, चंबा में 32 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. आने वाले दिनों में तापमान में ओर भी वृद्धि हो सकती है.

ये भी पढ़ें: चाइना का बाजार बंद, हिमाचल के लहसुन पर देश सहित नेपाल और बांग्लादेश की नजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.