ETV Bharat / state

6 जून को होगी सुक्खू कैबिनेट की बैठक, कई विभागों में भर्तियों को हरी झंडी मिलने की उम्मीद - Sukhu Cabinet meeting will be held on June 6

6 जून को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होगी. इस बैठक में एनपीए मुद्दे को लेकर अहम चर्चा हो सकती है. इसके साथ ही कई विभागों में भर्तियों को हरी झंडी मिलने की उम्मीद है.

Etv Bharat
6 जून को होगी सुक्खू कैबिनेट की बैठक
author img

By

Published : May 30, 2023, 11:03 PM IST

शिमला: सुक्खू सरकार की अगली कैबिनेट बैठक 6 जून को होगी. इस बैठक में विभिन्न विभागों में भर्तियों को हरी झंडी मिलने के साथ ही कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है. मुख्यमंत्री के हाल ही में कांगड़ा जिला के प्रवास के दौरान की गई घोषणाओं को भी कैबिनेट हरी झंडी मिल सकती है.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 6 जून को कैबिनेट की बैठक बुलाई है. कैबिनेट की यह बैठक राज्य सचिवालय में दोपहर बाद तीन बजे होगी. इस बैठक में विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरने को मंजूरी मिल सकती है. वन विभाग मे 425 फारेस्ट गार्डों की भर्तियां होनी हैं, जिसका प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा गया है. माना जा रहा है कि इस कैबिनेट में इस प्रस्ताव को लाया जा सकता है. इसके अलावा उद्योग विभाग में भर्तियों को हरी झंडी कैबिनेट दे सकती है.

उद्योग विभाग में माइनिंग गार्ड और माइनिंग इंस्पेक्टरों की भर्तियां की जानी हैं, इनकी भर्ती से संबंधित प्रस्ताव भी इस बैठक में लाया जा सकता है. प्रदेश में कई जगह अवैध खनन हो रहा है, सीमावर्ती इलाकों में से अवैध खनन की शिकायत लगातार विभाग को मिलती रहती है. ऐसे में माइनिंग गार्ड और माइनिंग इंस्पेक्टर के पदों को भरने की मंजूरी कैबिनेट दे सकती है. इसके अलावा बजट घोषणाओं और हाल ही में कांगड़ा जिला में मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान की गई घोषणाओं से संबंधित फैसले भी इस बैठक में लिए जाने की उम्मीद है.

कैबिनेट में डॉक्टरों के एनपीए बंद करने के मुद्दे पर भी चर्चा होने की संभावना है. प्रदेश सरकार ने नए भर्ती होने वाले डॉक्टरों का एनपीए बंद किया है, डॉक्टर ने सरकार के इस फैसले के खिलाफ पेन डाउन स्ट्राइक कर रहे हैं. ऐसे में यह मसला कैबिनेट बैठक में चर्चा के लिए लाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: NPA मामला: 3 जून को CM सुक्खू के साथ होगी डॉक्टरों की मीटिंग, डेढ़ घंटे की बजाए 45 मिनट करेंगे स्ट्राइक

शिमला: सुक्खू सरकार की अगली कैबिनेट बैठक 6 जून को होगी. इस बैठक में विभिन्न विभागों में भर्तियों को हरी झंडी मिलने के साथ ही कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है. मुख्यमंत्री के हाल ही में कांगड़ा जिला के प्रवास के दौरान की गई घोषणाओं को भी कैबिनेट हरी झंडी मिल सकती है.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 6 जून को कैबिनेट की बैठक बुलाई है. कैबिनेट की यह बैठक राज्य सचिवालय में दोपहर बाद तीन बजे होगी. इस बैठक में विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरने को मंजूरी मिल सकती है. वन विभाग मे 425 फारेस्ट गार्डों की भर्तियां होनी हैं, जिसका प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा गया है. माना जा रहा है कि इस कैबिनेट में इस प्रस्ताव को लाया जा सकता है. इसके अलावा उद्योग विभाग में भर्तियों को हरी झंडी कैबिनेट दे सकती है.

उद्योग विभाग में माइनिंग गार्ड और माइनिंग इंस्पेक्टरों की भर्तियां की जानी हैं, इनकी भर्ती से संबंधित प्रस्ताव भी इस बैठक में लाया जा सकता है. प्रदेश में कई जगह अवैध खनन हो रहा है, सीमावर्ती इलाकों में से अवैध खनन की शिकायत लगातार विभाग को मिलती रहती है. ऐसे में माइनिंग गार्ड और माइनिंग इंस्पेक्टर के पदों को भरने की मंजूरी कैबिनेट दे सकती है. इसके अलावा बजट घोषणाओं और हाल ही में कांगड़ा जिला में मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान की गई घोषणाओं से संबंधित फैसले भी इस बैठक में लिए जाने की उम्मीद है.

कैबिनेट में डॉक्टरों के एनपीए बंद करने के मुद्दे पर भी चर्चा होने की संभावना है. प्रदेश सरकार ने नए भर्ती होने वाले डॉक्टरों का एनपीए बंद किया है, डॉक्टर ने सरकार के इस फैसले के खिलाफ पेन डाउन स्ट्राइक कर रहे हैं. ऐसे में यह मसला कैबिनेट बैठक में चर्चा के लिए लाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: NPA मामला: 3 जून को CM सुक्खू के साथ होगी डॉक्टरों की मीटिंग, डेढ़ घंटे की बजाए 45 मिनट करेंगे स्ट्राइक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.