शिमला: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालात ये हैं प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है. कुछ जिले कोरोना मुक्त होने के बाद फिर से कोरोना के चपेट में आ गए हैं. आलम ये है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ऊना में कोविड-19 को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन संक्रमण से बचने का कोई पुख्ता उपाय नहीं है. संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाएगा.
हालांकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद प्रदेश में कोरोना के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं. प्रदेश के विभिन्न जिले के अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर हालात का जायजा ले रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना ना भूलें.
हिमाचल में कोरोना से 'जंग'
हिमाचल प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के लिए 1,800 बेड हैं रिजर्व रखे गए हैं. इसमें 800 बेड ऑक्सीजन के साथ हैं जबकि 500 वेंटिलेटर हैं.
हिमाचल में वैक्सीनेशन
प्रदेश में रविवार को 45 से 60 वर्ष के 6,283 लोगों को पहली डोज दी गई जबकि 184 लोगों को दूसरी डोज दी गई. वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 2,547 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई जबकि 1,847 लोगों को दूसरी डोज दी गई है.
ये भी पढ़ें: परीक्षाओं को स्थगित करने पर CM जयराम ने दिया बयान, कहा- सोशल मीडिया नहीं करेगा तय एग्जाम
हिमाचल में कोरोना संक्रमण
हिमाचल में अबतक 76,375 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें अभी प्रदेश में एक्टिव केस 8,696 है. रविवार, 18 अप्रैल को प्रदेश में 526 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है जबकि 10 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में रविवार को कोरोना के 788 नए मामले आए हैं. कोरोना से प्रदेश में अब तक 1,177 लोगों की जान जा चुकी है.
ये भी पढ़ें: CM ने ऊना में अधिकारियों से की कोविड-19 समीक्षा बैठक, कहा- हिमाचल में नहीं लगेगा लॉकडाउन