रामपुर: शनिवार को एक बार फिर खोपड़ी मंदिर के साथ एनएच-5 पर पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर गिरे. गनीमत यह रही कि यहां पर कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. यह हादसा करीब दोपहर 3 बजे हुआ. इस दौरान यहां से बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही थी. उसी समय अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने शुरू हो गए.
जानकारी के अनुसार कुछ समय के लिए यातायात बाधित हुआ, लेकिन एनएच विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राष्ट्रीय राजमार्ग को बहाल कर दिया. बता दें कि रामपुर में बीते 2 दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिससे एनएच -5 पर लगातार खतरा बना हुआ है. खोपड़ी मंदिर से लेकर रामपुर कॉलेज तक भूस्खलन की घटनाएं एनएच-5 पर कई बार हो चुकी हैं.
ऐसे में लोगों का कहना है कि विभाग को कई उचित कदम उठाने की अति आवश्यकता है, ताकि आने वाले समय में इन स्थानों पर कोई भी अप्रिय घटना न घट सके. इसके साथ साथ ज्यूरी-किन्नौर जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी लगातार भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसे में कई बार यातायात के लिए यह मार्ग बाधित हो रहा है.
यहां पर वैकल्पिक मार्ग न होने के कारण लोग परेशान हो रहे हैं. ऐसे में लोग मांग कर रहे हैं कि रामपुर से किन्नौर जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग का होना आवश्यक है, ताकि लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.
ये भी पढ़ें :मां काली ने यहां किया था रक्तबीज असुर का वध, रक्तिसर में आज भी लहू की शक्ल में बहता है पानी