शिमला: धर्मशाला, पालमपुर, मंडी और सोलन नगर निगम में शहर की सरकार किसकी बनेगी इसकी तस्वीर बुधवार रात तक साफ हो जाएगी. चुनावी मैदान में 279 प्रत्याशी भाग्य आजमाएंगे,लेकिन जीत 64 प्रत्याशियों के नाम ही दर्ज होगी. कौन कहां से कितने वाटों से बाजी मारकर बाजीगर बना और कौन उम्मीदवार कितने वोटों से पिछड़ गया यह पता चल जाएगा.वहीं, पहली बार प्रदेश के चुनावी मैदान में उतर रही आम आदमी पार्टी की आगे की क्या रणनीति रहेगी यह भी पार्टी के आला नेताओं को पता चल जाएगा.
आज की रात सबसे अहम
राजनीति में चुनाव से पहले वाली रात को महत्वपूर्ण माना जाता है. पश्चिम बंगाल में चुनाव चल रहा है और 'खेला होबे' सबकी जुबान पर है. उसी तर्ज पर प्रदेश की सियासत में भी इसका जिक्र अछूता नहीं रहा. माना जाता है कि राजनीति करने वाले आज की रात बाजी पलटने की पूरजोर कोशिश करते हैं. गुप्त बैठकों से लेकर रूठों को मनाने का दौर चलता है. सुबह होते-होते प्रत्याशी पूरी चुनावी चौसर की बिसात को अपने पक्ष में करने का दावा भी करते हैं.
सबसे ज्यादा प्रत्याशी धर्मशाला में
चारों शहरों के नगर निगम में वार्डों और वोटरों की बात की जाए तो सबसे ज्यादा 80 प्रत्याशी धर्मशाला से मैदान में हैं. वहीं, यहां और सोलन में 17-17 वार्ड, जबकि पालमपुर और मंडी में 15-15 वार्ड है. पालमपुर में 15 वार्ड में 64 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जबकि वोटर की संख्या 33,333 है. वहीं,धर्मशाला की बात की जाए तो यहां 80 प्रत्याशियों में से 17 पार्षदों को चुनने के लिए 37,986 मतदाता अपने मत का उपयोग करेंगे. वहीं,सोलन में 17 वार्डों से चुनावी जंग में 60 लोग मैदान में हैं. यहां इनके भाग्य का फैसला 34,814 मतदाताओं के हाथ में रहेगा. छोटी काशी मंडी की बात की जाए तो यहां के 32,533 वोटर 75 प्रत्याशियों में से 15 उम्मीदवारों का चुनकर निगम भेजेंगे.
सीएम ने किया चारों निगमों को जीतने का दावा
वहीं सीएम जयराम ठाकुर ने मंगलवार को सुंदरनगर में चारों नगर निगमों में पार्टी की जीत का दावा किया. वहीं, कांग्रेस भी अपना दम दिखाने की बात कह रही है. अब देखना दिलचस्प होगा कि विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माने जा रहे इस निगम संग्राम का विजेता बनकर कौन उभरता है.
मैदान चुनाव का, वार जुबान का
इस चुनाव में कांग्रेस-बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी खूब देखने को मिला. इस चुनावी जंग में सीएम जयराम से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने एक दूसरे पर जमकर जुबानी हमले किए. कुलदीप राठौर ने हेलीकॉप्टर सहित सरकारी मशीनरी का उपयोग करने का सीएम जयराम पर आरोप लगया. वहीं ,यह कहने से भी नहीं चूके की मुख्यमंत्री निगम चुनावों में दर-दर की ठोकरें खां रहे है. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने भी जमकर पलटवार किया और कहा कि राठौर न समझाएं कि उन्हें कहां जाना है और क्या करना है.
अपनों पर निगाहें, अपनों पर निशाना
सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिले मंडी में पार्टी को अपने ही विधायक अनिल शर्मा के विरोध का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं सोमवार शाम को वो बाजार में व्यापारियों से मिलते भी नजर आए. अनिल शर्मा ने दावा किया वो प्रचार खत्म होने के बाद निकले. उन्होंने कोराना काल के इस दौर में व्यापारियों से हाल-चाल जाना. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने भी तंज कसा कि विधायक अब क्यों निकले. बता दें कि पूर्व मंत्री अनिल शर्मा ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. उन्होंने पत्रकार वार्ता कर सीएम सहित उनके मंत्रियों के कामकाज पर सवाल उठाया. वहीं, सीएम जयराम ने उनका जवाब मंडी में यह कहकर दिया कि आपके पास विजन है तो उसे लिखकर दें.
गुरुवार को किसका सूर्योदय
बुधवार की देर रात तक 4 निगम के नतीजे साफ हो जाएंगे और ये तस्वीर भी उभर कर आएगी कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश की सियासत में किसका गुरुवार को सूर्योदय होगा. क्या बीजेपी और सीएम जयराम के मिशन रिपीट का सपना साकार होगा या कांग्रेस को कमबैक का मैदान मिलेगा.
ये भी पढ़ें: बारिश के चलते किन्नौर में अलर्ट जारी, पहाड़ियों से गिर रहे हैं पत्थर, सफर न करें लोग