ETV Bharat / state

CM सिक्योरिटी के SP बने डॉ. शिव कुमार, 2 DSP भी बदले - ब्रिजेश सूद को पुलिस मुख्यालय में ज्वाइनिंग

SP CM Security Dr Shiv Kumar: हिमाचल सरकार ने 2007 बैच के HPPS अधिकारी एवं कमाडेंट होमगार्ड सोलन डॉ. शिव कुमार को पुलिस अधीक्षक (SP) मुख्यमंत्री सुरक्षा लगाया है. राज्य सरकार ने शनिवार शाम दो डीएसपी की भी ट्रांसफर की है. डीएसपी श्रीनैनादेवी जी शेर सिंह DSP 5-IRB बटालियन बस्सी बिलासपुर लगाया है. इनके स्थान पर डीएसपी पुलिस मुख्यालय विक्रांत बोनसरा को DSP श्रीनैनादेवी लगाया है.

sp cm security dr shiv kumar
डॉ. शिव कुमार
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 8:42 PM IST

Updated : Jan 28, 2023, 10:09 PM IST

शिमला: राज्य सरकार ने डॉ. शिव कुमार को मुख्यमंत्री का एसपी सिक्योरिटी लगाया है. शिव कुमार 2007 बैच के एचपीएस अधिकारी हैं और वह वर्तमान में कमांडेंट होमगार्डस सोलन के पद पर तैनात है. मुख्यमंत्री की सिक्योरिटी के साथ-साथ शिव कुमार कमांडेंट होमगार्डस सोलन का अतिरिक्त कार्यभार भी अभी देखते रहेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा एडिशनल एसपी ब्रिजेश सूद के पास था. ब्रिजेश सूद को पुलिस मुख्यालय में ज्वाइनिंग करने के आदेश जारी किए गए हैं. सरकार उनकी तैनाती के अलग से आदेश जारी करेगी.

sp cm security dr shiv kumar
CM सिक्योरिटी के SP बने डॉ. शिव कुमार.

दो DSP भी बदले​​​​​​: राज्य सरकार ने शनिवार शाम दो डीएसपी की भी ट्रांसफर की है. डीएसपी श्रीनैनादेवी जी शेर सिंह DSP 5-IRB बटालियन बस्सी बिलासपुर लगाया है. इनके स्थान पर डीएसपी पुलिस मुख्यालय विक्रांत बोनसरा को DSP श्रीनैनादेवी लगाया है. विक्रांत इंस्पेक्टर से डीएसपी प्रमोट हुए हैं और वह अभी तक पुलिस मुख्यालय शिमला में तैनात थे.

sp cm security dr shiv kumar
2 डीएसपी के ट्रांसफर की नोटिफिकेशन.

डॉ. भारती को मेडिकल एजुकेशन डॉयरेक्टर का अतिरिक्त कार्यभार

सरकार ने मेडिकल एजुकेशन निदेशालय में OSD डॉक्टर रमेश भारती को डायेरक्टर मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च का अतिरिक्त कार्यभार सौपा है. डॉ. रमेश भारती के पदभार ग्रहण करने के बाद चमियाणा सुपर स्पेशियलिटी के प्रिंसीपल डॉ. रजनीश पठानिया इस पद से भारमुक्त हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू बोले: जेएंडके से सटी 17 हजार बीघा विवादित जमीन का जल्द निकालेंगे हल

शिमला: राज्य सरकार ने डॉ. शिव कुमार को मुख्यमंत्री का एसपी सिक्योरिटी लगाया है. शिव कुमार 2007 बैच के एचपीएस अधिकारी हैं और वह वर्तमान में कमांडेंट होमगार्डस सोलन के पद पर तैनात है. मुख्यमंत्री की सिक्योरिटी के साथ-साथ शिव कुमार कमांडेंट होमगार्डस सोलन का अतिरिक्त कार्यभार भी अभी देखते रहेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा एडिशनल एसपी ब्रिजेश सूद के पास था. ब्रिजेश सूद को पुलिस मुख्यालय में ज्वाइनिंग करने के आदेश जारी किए गए हैं. सरकार उनकी तैनाती के अलग से आदेश जारी करेगी.

sp cm security dr shiv kumar
CM सिक्योरिटी के SP बने डॉ. शिव कुमार.

दो DSP भी बदले​​​​​​: राज्य सरकार ने शनिवार शाम दो डीएसपी की भी ट्रांसफर की है. डीएसपी श्रीनैनादेवी जी शेर सिंह DSP 5-IRB बटालियन बस्सी बिलासपुर लगाया है. इनके स्थान पर डीएसपी पुलिस मुख्यालय विक्रांत बोनसरा को DSP श्रीनैनादेवी लगाया है. विक्रांत इंस्पेक्टर से डीएसपी प्रमोट हुए हैं और वह अभी तक पुलिस मुख्यालय शिमला में तैनात थे.

sp cm security dr shiv kumar
2 डीएसपी के ट्रांसफर की नोटिफिकेशन.

डॉ. भारती को मेडिकल एजुकेशन डॉयरेक्टर का अतिरिक्त कार्यभार

सरकार ने मेडिकल एजुकेशन निदेशालय में OSD डॉक्टर रमेश भारती को डायेरक्टर मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च का अतिरिक्त कार्यभार सौपा है. डॉ. रमेश भारती के पदभार ग्रहण करने के बाद चमियाणा सुपर स्पेशियलिटी के प्रिंसीपल डॉ. रजनीश पठानिया इस पद से भारमुक्त हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू बोले: जेएंडके से सटी 17 हजार बीघा विवादित जमीन का जल्द निकालेंगे हल

Last Updated : Jan 28, 2023, 10:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.