ETV Bharat / state

बर्फबारी और तेज हवा ने मचाई तबाही, मेयर ने 1300 पेड़ों को बताया खतरा - तेज हवा

पहाड़ों की रानी शिमला में गुरुवार रात से शुरू हुई तेज हवा व बर्फबारी के कारण कई जगह पेड़ गिर गए जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इनमें से एक पेड़ निगम पार्षद के छत के ऊपर भी पेड़ गिरा है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Feb 9, 2019, 5:10 AM IST

शिमला: पहाड़ों की रानी शिमला में गुरुवार रात से शुरू हुई तेज हवा व बर्फबारी के कारण कई जगह पेड़ गिर गए जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इनमें से एक पेड़ निगम पार्षद के छत के ऊपर भी पेड़ गिरा है.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो
undefined

बता दें कि तेज हवा के कारण कुफ्टाधार, टालेंड, खलीनी, जाखू, सांगटी, मालरोड पर तेज हवा के कारण पेड़ गिर गए. गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आयी. पेड़ गिरने से कई जगह बिजली सप्लाई भी बाधित रही. बर्फबारी के कारण कई वार्डों में घंटो तक बिजली नहीं रही जिसके कारण लोगों को ठण्ड में ठिठुरना पड़ा.

महापौर कुसुम सदरेट ने बताया कि उन्होंने खतरा बन चुके पेड़ों को तुरंत काटने के निर्देश दिए है और 1300 पेड़ की लिस्ट सरकार को भेजी है, जो खतरा बन सकते है उन्हें काटा जाए.

शिमला: पहाड़ों की रानी शिमला में गुरुवार रात से शुरू हुई तेज हवा व बर्फबारी के कारण कई जगह पेड़ गिर गए जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इनमें से एक पेड़ निगम पार्षद के छत के ऊपर भी पेड़ गिरा है.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो
undefined

बता दें कि तेज हवा के कारण कुफ्टाधार, टालेंड, खलीनी, जाखू, सांगटी, मालरोड पर तेज हवा के कारण पेड़ गिर गए. गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आयी. पेड़ गिरने से कई जगह बिजली सप्लाई भी बाधित रही. बर्फबारी के कारण कई वार्डों में घंटो तक बिजली नहीं रही जिसके कारण लोगों को ठण्ड में ठिठुरना पड़ा.

महापौर कुसुम सदरेट ने बताया कि उन्होंने खतरा बन चुके पेड़ों को तुरंत काटने के निर्देश दिए है और 1300 पेड़ की लिस्ट सरकार को भेजी है, जो खतरा बन सकते है उन्हें काटा जाए.




शिंमला मे बर्फ से जगज ,जगह गिरे पेड़ घंटो नहीं रही बिजली   
शिंमला।
 पहाड़ो  की रानी शिमला में गुरुवार रात तेज हवा व बर्फबारी के कारन कई जगह पेड़ गिरा जिससे लोगो को परेशानी उठानी पड़ी। एक पेड़ निगम पार्षद के छत के ऊपर भी पेड़ गिरा है। वही कुफ्टाधार ,टालेंड ,खलीनी ,जाखू ,सांगटी ,मालरोड पर तेज हवा के कारण पेड़ गिर गए गनीमत रही की किसी को चोट नही आयी ।पेड़ गिरने  कई जगह बिद्युत भी बाधित रही। बर्फबारी के कारण कई वार्डो में घंटो तक बिजली नहीं रही जिसके कारण लोगो को ठण्ड में ठिठुरना पड़ा।  महापोर कुसुम सदरेट ने बताया कि उन्होंने खतरा बन चुके पेडों को तुरंत काटने के निर्देश दिए है ।और 1300 पेड़ की लिस्ट सरकार को भेजी है जो खतरा बन सकते है उन्हें काटा जाए।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.