रामपुरः जिला के खनेरी अस्पताल में हर दिन मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. अस्पताल में डाक्टरों की भी कमी खल रही है. सोमवार को रामपुर के खनेरी असपताल में परिजन काफी संख्या में अपने बच्चों को लेकर शिशु चिकित्सक के पास पहुंचे. ओपीडी के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई.
ओपीडी के बाहर लाइनों में लगे कई बच्चों के परिजन आपस में उलझते नजर आए. मरीजों के साथ आए तीमारदारों का कहना है कि वे यहां पर सुबह 9 बजे से पहुंच चुके थे, लेकिन उन्हें भीड़ ज्यादा होने के कारण अपने बच्चों को 1 बजे तक भूखे-प्यासे रखना पड़ रहा है.
बता दें कि खनेरी अस्पताल में डॉक्टरों की भारी कमी है. अस्पताल का इमरजेंसी विभाग एक डॉक्टर के सहारे चल रहा है. अस्पताल में आए मरीजों का कहना है कि अस्पताल में कई डॉक्टर अपनी मर्जी के मालिक हैं. कुछ डॉक्टर समय पर नहीं आते जिससे मरीजों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.