ETV Bharat / state

Dhanteras 2023: शिमला में धनतेरस पर लोगों ने की जमकर खरीदारी, खूब बिकी मिठाईयां, इमरती की सबसे ज्यादा डिमांड - Dhanteras 2023

धनतेरस को लेकर शुक्रवार को शिमला के बजारों में खरीदारी के लिए लोगों की खूब भीड़ दिखी. सुबह से ही राजधानी में लोग बड़ी संख्या में धनतेरस के लिए खरीदारी करने पंहुचे. लोगों ने दिवाली के लिए बर्तन, जेवर, पूजा सामग्री, और मिठाइयां सहित कई प्रकार चीजें खरीदारी की. पढ़ें पूरी खबर..

dhanteras  shopping in shimla
शिमला में धनतेरस पर लोगों ने की जमकर खरीदारी
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 10, 2023, 7:16 PM IST

Updated : Nov 10, 2023, 11:08 PM IST

शिमला में धनतेरस पर लोगों ने की जमकर खरीदारी

शिमला: राजधानी शिमला में शुक्रवार को धनतेरस के अवसर पर बाजारों में भीड़ लगी रही. वहीं, मिठाई की दुकानों में भी सुबह से ही लोगों की खरीदारी को लेकर खूब भीड़ दिखी. शिमला में मशहूर हलवाई की दुकान नत्थू राम के पास सुबह से ही लोग लंबी कतारों में लगकर मिठाईयां खरीदते रहे. बता दें कि धनतेरस पर इमरती का प्रचलन है, ऐसे में शिमला में देसी घी से बनने वाली इमरती की डिमांड बढ़ गई. लोगों ने मिठाई के साथ इमरती भी खरीदी. शिमला में सबसे महंगी मिठाई जहां काजू कटलस एक हजार रुपये किलो बिक रही है. वहीं, इमरती 600 रुपये किलो और देसी घी से बनी जलेबी 520 रुपये किलो बिक रही है.

शिमला में मिठाई विक्रेता विवेक कश्यप ने बताया त्योहारों के सीजन में उनकी मिठाई काफी बिकती है. शिमला में यह काफी पुरानी मिठाई की दुकान है और यहां पर देसी घी से बनी मिठाई ही बिकती है. उनका कहना था कि आज धनतेरस के अवसर पर ज्यादातर लोग इमरती और जलेबी खरीदना पसंद करते हैं. उनका कहना था कि उनके पास 600 रुपये किलो शुद्ध देसी घी से बनी इमरती है. वहीं, जलेबी 540 रुपये किलो बिक रही है.

दुकानदार मंजू शुद्ध ने बताया कि वह ढाई क्विंटल मिठाई बनाते हैं और सब के सब बिक जाती है. उन्होंने कहा सबसे महंगी मिठाई काजू कटलस 1000 रुपए किलो बिकती है. बाकी अन्य मिठाइयां भी लोग खरीदना पसंद करते हैं. उनका कहना था कि गदर फिल्म मैं भी उनकी दुकान का जिक्र किया गया था और यहां की जलेबियां की जिक्र किया गया था. बाजार में आज सुबह से ही भीड़ लगी रही, लेकिन दोपहर बाद बारिश होने के कारण लोगों को परेशानी उठाना पड़ा. बारिश की वजह से बाजार एकदम से खाली होने लगे, लेकिन मिठाई की दुकानों पर भीड़ लगी ही रही. लोग अंदर बैठकर मिठाई का लुत्फ उठाते रहे.

ये भी पढ़ें: Dhanteras 2023: धनतेरस पर भूलकर भी ना करें ये काम, ये उपाय करने से होंगे मालामाल

शिमला में धनतेरस पर लोगों ने की जमकर खरीदारी

शिमला: राजधानी शिमला में शुक्रवार को धनतेरस के अवसर पर बाजारों में भीड़ लगी रही. वहीं, मिठाई की दुकानों में भी सुबह से ही लोगों की खरीदारी को लेकर खूब भीड़ दिखी. शिमला में मशहूर हलवाई की दुकान नत्थू राम के पास सुबह से ही लोग लंबी कतारों में लगकर मिठाईयां खरीदते रहे. बता दें कि धनतेरस पर इमरती का प्रचलन है, ऐसे में शिमला में देसी घी से बनने वाली इमरती की डिमांड बढ़ गई. लोगों ने मिठाई के साथ इमरती भी खरीदी. शिमला में सबसे महंगी मिठाई जहां काजू कटलस एक हजार रुपये किलो बिक रही है. वहीं, इमरती 600 रुपये किलो और देसी घी से बनी जलेबी 520 रुपये किलो बिक रही है.

शिमला में मिठाई विक्रेता विवेक कश्यप ने बताया त्योहारों के सीजन में उनकी मिठाई काफी बिकती है. शिमला में यह काफी पुरानी मिठाई की दुकान है और यहां पर देसी घी से बनी मिठाई ही बिकती है. उनका कहना था कि आज धनतेरस के अवसर पर ज्यादातर लोग इमरती और जलेबी खरीदना पसंद करते हैं. उनका कहना था कि उनके पास 600 रुपये किलो शुद्ध देसी घी से बनी इमरती है. वहीं, जलेबी 540 रुपये किलो बिक रही है.

दुकानदार मंजू शुद्ध ने बताया कि वह ढाई क्विंटल मिठाई बनाते हैं और सब के सब बिक जाती है. उन्होंने कहा सबसे महंगी मिठाई काजू कटलस 1000 रुपए किलो बिकती है. बाकी अन्य मिठाइयां भी लोग खरीदना पसंद करते हैं. उनका कहना था कि गदर फिल्म मैं भी उनकी दुकान का जिक्र किया गया था और यहां की जलेबियां की जिक्र किया गया था. बाजार में आज सुबह से ही भीड़ लगी रही, लेकिन दोपहर बाद बारिश होने के कारण लोगों को परेशानी उठाना पड़ा. बारिश की वजह से बाजार एकदम से खाली होने लगे, लेकिन मिठाई की दुकानों पर भीड़ लगी ही रही. लोग अंदर बैठकर मिठाई का लुत्फ उठाते रहे.

ये भी पढ़ें: Dhanteras 2023: धनतेरस पर भूलकर भी ना करें ये काम, ये उपाय करने से होंगे मालामाल

Last Updated : Nov 10, 2023, 11:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.