ETV Bharat / state

शिमला व्यापार मंडल ने की ऑनलाइन शॉपिंग को बन्द करने की मांग, कहा: फैल सकता है संक्रमण - ऑनलाइन शॉपिंग को भी बन्द करने की मांग

शिमला व्यापारमंडल ने सरकार से शहर के दुकानदारों का प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीनेशन करवाने की मांग की है. इसके साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग को भी बंद करवाने के लिए कहा है.

Shimla vyapar mandal
फोटो.
author img

By

Published : May 14, 2021, 5:27 PM IST

शिमला: प्रदेश में कोरोना के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे है. शिमला शहर के कारोबारी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. वहीं, शिमला व्यापारमंडल ने सरकार से शहर के दुकानदारों का प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीनेशन करवाने की मांग की है. साथ ही सरकार से व्यापारियों को राहत देने की गुहार लगाई है.

व्यापारमंडल के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह का कहना है कि इस कोरोना काल में भी लोगों को दुकानदार सामान मुहैया करवा रहे हैं और काफी संख्या में दुकानदार भी इस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. सरकार की ओर से अभी तक सिर्फ 45 साल के ऊपर के लोगों का ही वैक्सीनेशन किया जा रहा है. अभी तक18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन नहीं लगाई जा रही है. सरकार प्राथमिकता के आधार पर दुकानदारों को वैक्सीन लगाए.

वीडियो.

सरकार से नहीं मिली राहत

इंदरजीत ने कहा कि पहले भी लॉकडाउन के दौरान शहर के कारोबारियों ने सरकार का पूरा सहयोग किया, लेकिन सरकार की ओर से कोई भी राहत नही दी गई. ना तो कूड़ा बिल माफ किया गया और न ही किराया माफ किया गया. ऐसे में अब दोबारा से कोरोना कर्फ्यू लगाया है और दुकानें बंद रखी गई हैं, जिससे अब दुकानदारों को अपने कर्मियों को वेतन देना भी मुश्किल हो गया है.

ऑनलाइन शॉपिंग बंद करने की मांग

वहीं, उन्होंने सरकार से ऑनलाइन शॉपिंग को भी बन्द करने की मांग करते हुए कहा कि जब दुकानें बंद रखी गई हैं तो ऑनलाइन कारोबार को क्यों अनुमति दी गई है, जबकि इससे भी संक्रमण के फैलने का खतरा ज्यादा है. डिलीवरी करने वाले लोगों के घरों में जा रहे हैं. इससे भी कोरोना संक्रमण फैल सकता है. उन्होंने सरकार से पहले की तरह बाजारों में एक तरह की दुकानें एक दिन खोलने की व्यवस्था करने की मांग की, ताकि व्यापारियों को राहत मिले और वो भी अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें.

ये भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच 15 मई को होगी जयराम कैबिनेट की बैठक, कर्फ्यू बढ़ाने पर हो सकता है फैसला

शिमला: प्रदेश में कोरोना के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे है. शिमला शहर के कारोबारी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. वहीं, शिमला व्यापारमंडल ने सरकार से शहर के दुकानदारों का प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीनेशन करवाने की मांग की है. साथ ही सरकार से व्यापारियों को राहत देने की गुहार लगाई है.

व्यापारमंडल के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह का कहना है कि इस कोरोना काल में भी लोगों को दुकानदार सामान मुहैया करवा रहे हैं और काफी संख्या में दुकानदार भी इस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. सरकार की ओर से अभी तक सिर्फ 45 साल के ऊपर के लोगों का ही वैक्सीनेशन किया जा रहा है. अभी तक18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन नहीं लगाई जा रही है. सरकार प्राथमिकता के आधार पर दुकानदारों को वैक्सीन लगाए.

वीडियो.

सरकार से नहीं मिली राहत

इंदरजीत ने कहा कि पहले भी लॉकडाउन के दौरान शहर के कारोबारियों ने सरकार का पूरा सहयोग किया, लेकिन सरकार की ओर से कोई भी राहत नही दी गई. ना तो कूड़ा बिल माफ किया गया और न ही किराया माफ किया गया. ऐसे में अब दोबारा से कोरोना कर्फ्यू लगाया है और दुकानें बंद रखी गई हैं, जिससे अब दुकानदारों को अपने कर्मियों को वेतन देना भी मुश्किल हो गया है.

ऑनलाइन शॉपिंग बंद करने की मांग

वहीं, उन्होंने सरकार से ऑनलाइन शॉपिंग को भी बन्द करने की मांग करते हुए कहा कि जब दुकानें बंद रखी गई हैं तो ऑनलाइन कारोबार को क्यों अनुमति दी गई है, जबकि इससे भी संक्रमण के फैलने का खतरा ज्यादा है. डिलीवरी करने वाले लोगों के घरों में जा रहे हैं. इससे भी कोरोना संक्रमण फैल सकता है. उन्होंने सरकार से पहले की तरह बाजारों में एक तरह की दुकानें एक दिन खोलने की व्यवस्था करने की मांग की, ताकि व्यापारियों को राहत मिले और वो भी अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें.

ये भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच 15 मई को होगी जयराम कैबिनेट की बैठक, कर्फ्यू बढ़ाने पर हो सकता है फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.