शिमला: कोरोना वायरस को लेकर देश मे प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू के समर्थन में शिमला व्यापार मंडल ने बाजार बंद का ऐलान कर दिया है. रविवार को बाजार बंद रखने के साथ ही संडे मार्किट भी बंद रहेगी. शिमला व्यापार मंडल ने सभी दुकानदारों से दुकानें बंद करने की अपील की हैं. शहर के साथ उपनगरों में भी दुकानें बंद रखने को कहा गया है.
शिमला व्यापार मंडल ने जिला प्रशासन और नगर निगम से आगामी कुछ दिनों तक बाजारों को बंद रखने की अपील भी की है. इसको लेकर व्यापार मंडल उपायुक्त से भी मिलने जा रहा है. व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस को देखते हुए पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू का आहवान किया था. उसके समर्थन में शिमला व्यापार मंडल ने बाजार बंद रखने का फैसला लिया है.
इंद्रजीत सिंह ने कहा कि कोई भी दुकान खुली नहीं रहेगी और संडे मार्केट भी बंद रहेगी. उन्होंने कहा कि इस बीमारी के फैलने का ज्यादा खतरा दुकानों में होता है. दुकानों में अगर एक भी व्यक्ति इस बीमारी से ग्रसित आता है तो अन्य लोगों में इस बीमारी के फैलने का सबसे ज्यादा खतरा बना रहेगा.
बता दें कि प्रधानमंत्री ने रविवार को जनता कर्फ्यू की अपील की है और लोगों को घरो में रहने की अपील की है. वहीं, हिमाचल में भी रविवार को पूरी तरह से कर्फ्यू रहेगा. इस दौरान प्रदेश में बसे नहीं चलेगी और न ही बाजार खुले रहेंगे.
ये भी पढे़ं: मंडी में विदेशों से लौटें 65 लोग, सभी को होम क्वांरटाइन में रहने की हिदायत