ETV Bharat / state

Shimla Shiv Mandir Landslide: शिमला मंदिर हादसे में सभी शव बरामद, 11वें दिन सर्च ऑपरेशन खत्म, आज शाम को मिले 3 शव

शिमला के शिव बावड़ी मंदिर हादसे में लापता सभी लोगों के शव बरामद कर लिए गए. नीरज ठाकुर के बाद गुरुवार को पवन शर्मा और उनकी 4 साल की पोती का शव भी मलबे से निकाल लिया गया है. इसी के साथ 11वें दिन सर्च ऑपरेशन पूरा हुआ है. तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए IGMC लाया गया है. पढ़ें पूरी खबर... (shimla shiv mandir landslide)

shimla shiv mandir landslide
शिमला मंदिर हादसे में सभी शव बरामद
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 24, 2023, 6:04 PM IST

शिमला: जिला शिमला के समरहिल में शिव बावड़ी हादसे में सभी 20 शव बरामद कर लिए गए हैं. आज शाम को 3 शव मिले हैं. जिसमें नीरज, समायरा और पवन शर्मा शामिल हैं. पवन शर्मा, 4 वर्षीय समायरा के दादा हैं. सर्च ऑपरेशन 11 दिन तक चला भारी बारिश के कारण दसवें दिन बुधवार को सर्च ऑपरेशन नहीं किया जा सका था. मंगलवार को 9वें दिन कोई भी शव बरामद नहीं हुआ था. सर्च ऑपरेशन के 8वें दिन एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, पुलिस, होमगार्ड और स्थानीय लोगों ने सर्च ऑपरेशन की रणनीति में बदलाव किया था. नाले से ऊपर यानी मंदिर की ओर मलबा खोदते हुए सर्च ऑपरेशन का निर्णय लिया था, क्योंकि मंदिर के पास ज्यादा कामयाबी नहीं मिल पा रही थी.

ये भी पढ़ें- Shimla Landslide: शिव मंदिर के भंडारे में खीर बनाने गए थे 4 युवक , लैंडस्लाइड के मलबे में दबकर 2 की मौत

14 अगस्त को हुआ था हादसा: बीते 14 अगस्त को सुबह के समय शिव बावड़ी मंदिर में भारी लैंडस्लाइड के चलते 20 के करीब लोग अंदर दब गए थे. वहीं, आज 11वें दिन सभी शवों को निकाल लिया गया है.

20 लोगों की मिली थी लिस्ट: स्थानीय लोगों ने 20 लोगों की लिस्ट दी थी जो उनकी जानकारी में मंदिर में गए थे. सर्च टीम ने आज सभी 20 के बीच लोगों को ढूंढ निकाला है. सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. वहीं, आज सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया जाएगा. एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि आज तीन शव शाम को मिले हैं और सभी 20 के 20 शव बरामद कर लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि उनके पास 20 लोगों की लिस्ट आई थी जो सभी सब बरामद कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Shimla Landslide: 11वें दिन मिला एक और शव, मृतकों की संख्या हुई 18

शिमला: जिला शिमला के समरहिल में शिव बावड़ी हादसे में सभी 20 शव बरामद कर लिए गए हैं. आज शाम को 3 शव मिले हैं. जिसमें नीरज, समायरा और पवन शर्मा शामिल हैं. पवन शर्मा, 4 वर्षीय समायरा के दादा हैं. सर्च ऑपरेशन 11 दिन तक चला भारी बारिश के कारण दसवें दिन बुधवार को सर्च ऑपरेशन नहीं किया जा सका था. मंगलवार को 9वें दिन कोई भी शव बरामद नहीं हुआ था. सर्च ऑपरेशन के 8वें दिन एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, पुलिस, होमगार्ड और स्थानीय लोगों ने सर्च ऑपरेशन की रणनीति में बदलाव किया था. नाले से ऊपर यानी मंदिर की ओर मलबा खोदते हुए सर्च ऑपरेशन का निर्णय लिया था, क्योंकि मंदिर के पास ज्यादा कामयाबी नहीं मिल पा रही थी.

ये भी पढ़ें- Shimla Landslide: शिव मंदिर के भंडारे में खीर बनाने गए थे 4 युवक , लैंडस्लाइड के मलबे में दबकर 2 की मौत

14 अगस्त को हुआ था हादसा: बीते 14 अगस्त को सुबह के समय शिव बावड़ी मंदिर में भारी लैंडस्लाइड के चलते 20 के करीब लोग अंदर दब गए थे. वहीं, आज 11वें दिन सभी शवों को निकाल लिया गया है.

20 लोगों की मिली थी लिस्ट: स्थानीय लोगों ने 20 लोगों की लिस्ट दी थी जो उनकी जानकारी में मंदिर में गए थे. सर्च टीम ने आज सभी 20 के बीच लोगों को ढूंढ निकाला है. सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. वहीं, आज सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया जाएगा. एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि आज तीन शव शाम को मिले हैं और सभी 20 के 20 शव बरामद कर लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि उनके पास 20 लोगों की लिस्ट आई थी जो सभी सब बरामद कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Shimla Landslide: 11वें दिन मिला एक और शव, मृतकों की संख्या हुई 18

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.