शिमला: प्रदेश में कोरोना मरीजों की मौत के मामले बढ़ते जा रहा है. कोरोना से मौत मामलों में जिला शिमला सबसे आगे आ गया है. रविवार को आईजीएमसी शिमला में रामपुर की 70 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गयी है. महिला को 24 अक्टूबर को खांसी बुखार के चलते आईजीएमसी में दाखिल करवाया गया था, जहां महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई और रविवार को महिला ने दम तोड़ दिया.
इसके साथ ही शिमला में कोरोना से मौत का आंकड़ा 64 हो गया है और जबकि कांगड़ा में मौत का आंकड़ा 61 है. मृत्यु दर में कांगड़ा शुरू से अब तक सबसे आगे था. शनिवार को आईजीएमसी में एक साथ 3 मौत व रविवार को 1 मौत का मामले सामने आने से जिला शिमला का आंकड़ा बढ़ गया है.
प्रदेश में अब तक कोरोना से 286 मौतें हो चुकी हैं. एक्टिव मामलों की बात करें तो मुख्यमंत्री के गृह जिले मंडी में सबसे ज्यादा एक्टिव मामले हैं. यहां 485 लोग अभी भी कोरोना से ग्रसित हैं. इनमें से कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं जबकि ज्यादातर घर में ही क्वारंटाइन हुए हैं.
दूसरे नंबर में जिला शिमला है. यहां एक्टिव केस 392 है. प्रदेश सरकार ने कोरोना सैंपल लेने की संख्या बढ़ा दी है. जिला प्रशासन और जिला चिकित्सा अधिकारियों को सैंपल लेने के टारगेट सेट किए हैं. स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि प्रतिदिन चार हजार से ज्यादा कोरोना के सैंपल लिए जा रहे हैं.
पढ़ें: कोरोना से जंग जीतने के बाद सीएम आज सचिवालय में संभालेंगे कामकाज