शिमलाः कोरोना कर्फ्यू के बीच शिमला पुलिस लगातार मुस्तैदी से काम कर रही है. पुलिस ग्राउंड जीरो पर कोरोना वायरस से लड़ाई में जुटी है. कर्फ्यू के बीच शिमला में रह रहे आम आदमी को कोई परेशानी न हो, इसके लिए शिमला पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
इस नम्बर पर करें कॉल
आम लोगों और पुलिस के बीच संपर्क बना रहे. इसके लिए पुलिस ने 8894728004 जारी किया है. शिमला पुलिस ने इसके लिए एएसपी और डीएसपी रैंक के साथ दूसरे अफसरों को कर्फ्यू अनुपालना अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया है. शिमला के आम नागरिक इस नंबर पर कॉल करके कर्फ्यू से जुड़ी जानकारी भी ले सकेंगे.
112 और 1077 पर भी कर सकते हैं संपर्क
शिमला के एएसपी प्रवीर ठाकुर ने बताया कि लोग पुलिस से संपर्क करने के लिए 112 या 1077 पर भी संपर्क कर सकते हैं. शिमला पुलिस लगातार लोगों की सेवा में जुटी हुई है. लोगों को कोई समस्या न हो, इसके लिए पुलिस काम कर रही है. इस हेल्पलाइन नंबर से पुलिस और आम आदमी के बीच का संवाद आसान हो सकेगा. उन्होंने कहा कि सुलभ और सरल संवाद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.
प्रवीर ठाकुर ने कहा कि लोगों को मदद के लिए कार्यालय आने की जरूरत नहीं है, बल्कि वह फोन पर ही अपनी समस्या बता सकते हैं. पुलिस जल्द से जल्द उनकी समस्या को सुलझाने का प्रयास करेगी.
पुलिस और जनता के बीच आसान होगा संवाद
अमूमन देखने में यह पाया जाता है कि आम नागरिक पुलिस से बात करने में संकोच करते हैं. आम लोग पुलिस से सही तरह बात नहीं कर पाते. ऐसे में शिमला की स्मार्ट पुलिस की यह हेल्पलाइन लोगों के लिए मददगार साबित हो सकती है. इस नंबर के जरिए लोग आसानी से पुलिस तक पहुंच सकेंगे.