शिमला: हिमाचल प्रदेश मेें सेब सीजन शुरू हो चुका है, हालंकि अभी औसत से बागवान फल मंडी पहुंच रहे हैं. हिमाचल में आने वाले समय में सेब सीजन रफ्तार पकड़ेगा और अधिक गाड़ियों के आने से जाम की स्थिति पैदा हो सकती है. ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखना पुलिस के लिए चुनौती बन जाती है.
ढली पुलिस ने सेब सीजन के दौरान शहर में जाम से निपटने के लिए कमर कस ली है. सेब सीजन के दौरान ढली थाना का ट्रैफिक व्यवस्था में अहम रोल रहता है क्योंकि सभी सेब की गाड़ियां कुफरी हो कर ही ढली फल मंडी आते हैं. ऐसे में ढली पुलिस ने समय रहते तैयारियां शुरू कर दी है.
पुलिस ने सड़क किनारे खड़ी बेतरतीब गाड़ियों को हटाने के लिए एक मुहिम शुरू की है, इसके तहत सड़क किनारे पार्क गाड़ियों को हटाने के लिए गाड़ियों पर नोटिस लगाए हैं और मालिकों को सूचित किया है कि वह अपनी गाड़ी दो दिन के भीतर हटा कर पार्किंग में लगा लें, नहीं तो चालान काटा जाएगा और क्रेन से भी उठाई जाएगी.
इस संबंध में जब ईटीवी ने ढली थाना के एसएचओ राजकुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश अनुसार सेब सीजन में सड़क पर लगने वाले जाम से निपटने के लिए सड़क किनारे अवैध रूप से पार्क गाड़ियों को हटाया जा रहा है और जो चेतावनी देने के बाद भी नहीं मानते हैं, उनके चालान काटे जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अब सेब सीजन शुरू हो गया है और सेब की गाड़ी आनी शुरू हो गई है, इसलिए उन्होंने कुफरी, शराबड़ा में पुलिस को तैनात किया कर दिया है और सड़क किनारे बेतरतीव ढंग से पार्क गाड़ियों को भी हटाया जा रहा है
गौरतलब है कि प्रतिवर्ष सेब सीजन के दौरान जाम लगता है और मिंटो का सफर तय करने में घंटों लग जाते हैं, ऐसे में पुलिस ने जाम से निपटने के लिए कमर कस ली है और एक अभियान के तहत जाम ना लगे इस पर कार्य किया जा रहा है.
पढ़ें: स्मार्ट सिटी धर्मशाला का अस्पताल बना स्मार्ट, 154 बेड को मिली ऑक्सीजन पाइप की सुविधा