ETV Bharat / state

हाईटेक हुई शिमला पुलिस, अब ड्रोन से रखेगी शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर - Shimla latest news

शिमला शहर में अब नजर रखने के लिए पुलिस ड्रोन की हेल्प लेगी. पुलिस ने हाई पावर ड्रोन 8 लाख की लागत से खरीदा है. शिमला पुलिस ने मंगलवार को एसपी मोहित चावला के नेतृत्व में नए ड्रोन कैमरे का ट्रायल किया. रिपोर्टिंग रूम शिमला के माल रोड से एसपी ने ड्रोन कैमरे का निरीक्षण किया. उसके बाद रिज मैदान पर इसका ट्रायल किया गया. ड्रोन लगभग 180 मीटर ऊपर गया और रिज मैदान व आसपास की फोटो ली. एसपी मोहित चावला का कहना था कि अब आपराधिक, ट्रैफिक, धरना या कोई आपदा हो इस पर आसानी से नजर रखी जाएगी.

shimla-police-bought-hi-tech-drone-at-a-cost-of-8-lakhs
shimla-police-bought-hi-tech-drone-at-a-cost-of-8-lakhs
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 10:16 PM IST

शिमलाः शिमला शहर में अब चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए पुलिस ड्रोन की मदद लेगी. पुलिस ने हाई पावर ड्रोन 8 लाख की लागत से खरीदा है जो 200 मीटर ऊपर और 2 किलोमीटर तक जा सकता है. इस ड्रोन में 20 मेगा पिक्सल का हाई पावर कैमरा लगा हुआ है. जिससे आपराधिक, ट्रैफिक, धरना या कोई आपदा हो इस पर आसानी से नजर रखी जाएगी. शिमला में कानून व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, कोई आपदा, धरना प्रदर्शन या फिर कोई कार्यक्रम हो इस सब पर नजर आसानी से नजर रखी जाएगी.

शिमला पुलिस ने मंगलवार को एसपी मोहित चावला के नेतृत्व में नए ड्रोन कैमरे का ट्रायल किया. रिपोर्टिंग रूम शिमला के माल रोड से एसपी ने ड्रोन कैमरे का निरीक्षण किया. उसके बाद रिज मैदान पर इसका ट्रायल किया गया. ड्रोन लगभग 180 मीटर ऊपर गया और रिज मैदान व आसपास की फोटो ली.

शहर में नजर रखने के लिए लिया नया ड्रोन कैमरा

इस संबंध में एसपी मोहित चावला ने बताया कि पुलिस ने शहर में नजर रखने के लिए नया ड्रोन कैमरा लिया है जोकि 8 लाख रुपये का है. उनका कहना था कि अब आपराधिक, ट्रैफिक, धरना या कोई आपदा हो इस पर आसानी से नजर रखी जाएगी. उनका कहना था कि यह ड्रोन हाईटेक है और 2 किलोमीटर तक कि तस्वीर आसानी से दे सकता है. उनका कहना था कि बारिश, तूफान या बैटरी खत्म होने पर भी यह काम करेगा और खुद मालिक के पास आ जाएगा.

वीडियो.

पुलिस हाईटेक नहीं बल्कि सेंसिटिव पुलिस

एसपी मोहित चावला ने बताया कि शिमला पुलिस अपने को हाईटेक नहीं मानती बल्कि सेंसिटिव मानती है क्योंकि सिटीजन के लिए काम करना और किसी को परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि उपमंडल स्तर पर भी ड्रोन कैमरे लिए जाएंगे जिससे उपमंडल स्तर पर भी ड्रोन से नजर रखी जा सके.

ये भी पढ़ें- मोनाल प्रजनन केंद्र में चहक रहे तीन नन्हे मेहमान, वाइल्ड लाइफ विभाग के कर्मियों ने जताई खुशी

शिमलाः शिमला शहर में अब चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए पुलिस ड्रोन की मदद लेगी. पुलिस ने हाई पावर ड्रोन 8 लाख की लागत से खरीदा है जो 200 मीटर ऊपर और 2 किलोमीटर तक जा सकता है. इस ड्रोन में 20 मेगा पिक्सल का हाई पावर कैमरा लगा हुआ है. जिससे आपराधिक, ट्रैफिक, धरना या कोई आपदा हो इस पर आसानी से नजर रखी जाएगी. शिमला में कानून व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, कोई आपदा, धरना प्रदर्शन या फिर कोई कार्यक्रम हो इस सब पर नजर आसानी से नजर रखी जाएगी.

शिमला पुलिस ने मंगलवार को एसपी मोहित चावला के नेतृत्व में नए ड्रोन कैमरे का ट्रायल किया. रिपोर्टिंग रूम शिमला के माल रोड से एसपी ने ड्रोन कैमरे का निरीक्षण किया. उसके बाद रिज मैदान पर इसका ट्रायल किया गया. ड्रोन लगभग 180 मीटर ऊपर गया और रिज मैदान व आसपास की फोटो ली.

शहर में नजर रखने के लिए लिया नया ड्रोन कैमरा

इस संबंध में एसपी मोहित चावला ने बताया कि पुलिस ने शहर में नजर रखने के लिए नया ड्रोन कैमरा लिया है जोकि 8 लाख रुपये का है. उनका कहना था कि अब आपराधिक, ट्रैफिक, धरना या कोई आपदा हो इस पर आसानी से नजर रखी जाएगी. उनका कहना था कि यह ड्रोन हाईटेक है और 2 किलोमीटर तक कि तस्वीर आसानी से दे सकता है. उनका कहना था कि बारिश, तूफान या बैटरी खत्म होने पर भी यह काम करेगा और खुद मालिक के पास आ जाएगा.

वीडियो.

पुलिस हाईटेक नहीं बल्कि सेंसिटिव पुलिस

एसपी मोहित चावला ने बताया कि शिमला पुलिस अपने को हाईटेक नहीं मानती बल्कि सेंसिटिव मानती है क्योंकि सिटीजन के लिए काम करना और किसी को परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि उपमंडल स्तर पर भी ड्रोन कैमरे लिए जाएंगे जिससे उपमंडल स्तर पर भी ड्रोन से नजर रखी जा सके.

ये भी पढ़ें- मोनाल प्रजनन केंद्र में चहक रहे तीन नन्हे मेहमान, वाइल्ड लाइफ विभाग के कर्मियों ने जताई खुशी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.