ETV Bharat / state

ई-विधान प्रणाली से जुड़ने वाला देश का पहला निगम बनेगा MC शिमला - विधानसभा में कैसे होता है काम

नगर निगम को फरवरी तक 'ई विधान प्रणाली' से जोड़ लिया जाएगा. ऐसा होते ही MC शिमला देश का पहला पेपर लेस नगर निगम बन जाएगा. ई-विधान प्रणाली के तहत सभी पार्षद और अधिकारी ऑनलाइन ही सवाल-जवाब कर सकेंगे.

first paper less corporation
ई-विधान प्रणाली से जुड़ने वाला देश का पहला निगम बनेगा MC शिमला
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 1:52 PM IST

शिमला: नगर निगम को फरवरी तक 'ई-विधान प्रणाली' से जोड़ लिया जाएगा. ऐसा होते ही MC शिमला देश का पहला पेपर लेस नगर निगम बन जाएगा. ई-विधान प्रणाली के तहत सभी पार्षद और अधिकारी ऑनलाइन ही सवाल-जवाब कर सकेंगे.

विधानसभा के आईटी विभाग के निदेशक ने निगम सदन में एक प्रस्तुति दी थी, जिसके बाद इस प्रणाली को जानने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन भी किया गया, जिसमें निगम के पार्षद और अधिकारियों ने प्रणाली के बारे में जानकारी ली. ई-विधान लागू होने से जहां कागजों की बचत होगी

वीडियो.

ऑनलाइन होंगे सवाल-जवाब

ई-विधान प्रणाली के तहत सभी पार्षद और अधिकारी ऑनलाइन ही सवाल-जवाब कर सकेंगे. विधानसभा के आईटी विभाग के निदेशक ने निगम सदन में एक प्रस्तुति दी थी, जिसके बाद इस प्रणाली को जानने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन भी किया गया, जिसमें निगम के पार्षद और अधिकारियों ने प्रणाली के बारे में जानकारी ली.

इससे पहले हिमाचल के नाम पहली ई-विधानसभा का भी रिकॉर्ड है. देश की पहली ई-विधानसभा का गौरव हासिल करने वाली हिमाचल प्रदेश विधानसभा की ई-विधान प्रणाली कई मायनों में अनूठी है. यहां सारा कामकाज ऑनलाइन होता है.

टच स्क्रीन सिस्मट पर सारी सूचनाएं मौजूद होती है. विधायकों, मंत्रियों सहित मीडिया गैलेरी में टच स्क्रीन डिसप्ले सिस्टम लगा है इसके अलावा पूरा विधानसभा परिसर वाई-फाई सिस्टम से लैस है. यही नहीं, विधायकों के आवास में भी वाई-फाई सिस्टम है.

ई-विधानसभा में कैसे होता है काम

देश की पहली ई-विधानसभा का गौरव हासिल करने वाली हिमाचल प्रदेश विधानसभा की ई-विधान प्रणाली कई मायनों में अनूठी है. यहां सारा कामकाज ऑनलाइन होता है. टच स्क्रीन सिस्मट पर सारी सूचनाएं मौजूद होती है. विधायकों, मंत्रियों सहित मीडिया गैलेरी में टच स्क्रीन डिस्प्ले सिस्टम लगा है. प्रश्नकाल में किस विधायक ने क्या सवाल किया और संबंधित विभाग के मंत्री ने उसका क्या जवाब दिया, ये सारा ब्यौरा ऑनलाइन टच स्क्रीन पर देखा जा सकता है.

हिंदी में पूछे गए सवाल का जवाब हिंदी में और अंग्रेजी में किए गए सवाल का उत्तर अंग्रेजी भाषा में दर्ज होता है. इसके अलावा दिन भर की कार्यवाही में सदन के पटल पर रखे जाने वाले दस्तावेजों का ब्यौरा भी इसी में मौजूद होता है.

यहां तक की चर्चा में भाग लेने वाले सदस्यों ने कितने समय तक अपनी बात कही, उसका भी समय स्क्रीन पर दर्ज होता है इसके अलावा पूरा विधानसभा परिसर वाई-फाई सिस्टम से लैस है. यही नहीं, विधायकों के आवास में भी वाई-फाई सिस्टम है.

ये भी पढ़ें: BJP प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती से ईटीवी भारत की खास बातचीत, नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति पर दिया ये बयान

शिमला: नगर निगम को फरवरी तक 'ई-विधान प्रणाली' से जोड़ लिया जाएगा. ऐसा होते ही MC शिमला देश का पहला पेपर लेस नगर निगम बन जाएगा. ई-विधान प्रणाली के तहत सभी पार्षद और अधिकारी ऑनलाइन ही सवाल-जवाब कर सकेंगे.

विधानसभा के आईटी विभाग के निदेशक ने निगम सदन में एक प्रस्तुति दी थी, जिसके बाद इस प्रणाली को जानने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन भी किया गया, जिसमें निगम के पार्षद और अधिकारियों ने प्रणाली के बारे में जानकारी ली. ई-विधान लागू होने से जहां कागजों की बचत होगी

वीडियो.

ऑनलाइन होंगे सवाल-जवाब

ई-विधान प्रणाली के तहत सभी पार्षद और अधिकारी ऑनलाइन ही सवाल-जवाब कर सकेंगे. विधानसभा के आईटी विभाग के निदेशक ने निगम सदन में एक प्रस्तुति दी थी, जिसके बाद इस प्रणाली को जानने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन भी किया गया, जिसमें निगम के पार्षद और अधिकारियों ने प्रणाली के बारे में जानकारी ली.

इससे पहले हिमाचल के नाम पहली ई-विधानसभा का भी रिकॉर्ड है. देश की पहली ई-विधानसभा का गौरव हासिल करने वाली हिमाचल प्रदेश विधानसभा की ई-विधान प्रणाली कई मायनों में अनूठी है. यहां सारा कामकाज ऑनलाइन होता है.

टच स्क्रीन सिस्मट पर सारी सूचनाएं मौजूद होती है. विधायकों, मंत्रियों सहित मीडिया गैलेरी में टच स्क्रीन डिसप्ले सिस्टम लगा है इसके अलावा पूरा विधानसभा परिसर वाई-फाई सिस्टम से लैस है. यही नहीं, विधायकों के आवास में भी वाई-फाई सिस्टम है.

ई-विधानसभा में कैसे होता है काम

देश की पहली ई-विधानसभा का गौरव हासिल करने वाली हिमाचल प्रदेश विधानसभा की ई-विधान प्रणाली कई मायनों में अनूठी है. यहां सारा कामकाज ऑनलाइन होता है. टच स्क्रीन सिस्मट पर सारी सूचनाएं मौजूद होती है. विधायकों, मंत्रियों सहित मीडिया गैलेरी में टच स्क्रीन डिस्प्ले सिस्टम लगा है. प्रश्नकाल में किस विधायक ने क्या सवाल किया और संबंधित विभाग के मंत्री ने उसका क्या जवाब दिया, ये सारा ब्यौरा ऑनलाइन टच स्क्रीन पर देखा जा सकता है.

हिंदी में पूछे गए सवाल का जवाब हिंदी में और अंग्रेजी में किए गए सवाल का उत्तर अंग्रेजी भाषा में दर्ज होता है. इसके अलावा दिन भर की कार्यवाही में सदन के पटल पर रखे जाने वाले दस्तावेजों का ब्यौरा भी इसी में मौजूद होता है.

यहां तक की चर्चा में भाग लेने वाले सदस्यों ने कितने समय तक अपनी बात कही, उसका भी समय स्क्रीन पर दर्ज होता है इसके अलावा पूरा विधानसभा परिसर वाई-फाई सिस्टम से लैस है. यही नहीं, विधायकों के आवास में भी वाई-फाई सिस्टम है.

ये भी पढ़ें: BJP प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती से ईटीवी भारत की खास बातचीत, नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति पर दिया ये बयान

Intro:Body:विधानसभा के बाद अब शिमला नगर निगम बनेगी देश की पहली पेपर लेंस निगम, पार्षदों को दिया जा रहा प्रशिक्षण, फरवरी में लागू होगी ई विधान प्रणाली

विधानसभा की तर्ज पर अब राजधानी की नगर निगम देश की पहली पेपर लेंस निगम बनाने जा रही है । नगर निगम में ई प्रणाली लागू करने को लेकर कवायद शुरू कर दी गई । नगर निगम के पार्षदों को ई विधान की जानकारी के लिए सोमवार को हिमाचल विधानसभा में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें पार्षदों कोई विधान के बारे में जानकारी दी गई । किस तरह से ई विधान काम करता है और विधानसभा में किस तरह कार्यवाई होती है इसके बारे में पार्षदों को अवगत करवाया गया । चार चरणों मे होने वाले इस शिविर में सोमवार को महापौर सहित 9 पार्षद प्रशिक्षण लेने पहुचे ओर दोहपर बाद दूसरे पार्षदों के लिए शिविर आयोजित होगा । मंगलवार को अन्य पार्षदों को प्रशिक्षण दिया जाएगा विधानसभाई विधान प्रणाली के प्रोजेक्ट डायरेक्टर धर्मेश ने कहा कि शिमला नगर निगम को फरवरी तक ई विधान प्रणाली से जोड़ा जाएगा । इसके लिए कार्य शुरू दिया गया है और पार्षदों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है जहाँ पार्षदों को ई विधान किस तरह से कार्य करता है उसके बारे में जानकारी दी जा रही है । उन्होंने कहा कि ई विधान लागू होने के बाद शिमला नगर निगम देश की पहली नगर निगम बनेगी । ई विधान लागू होने से जहा कागजो की बचत होगी वही समय भी बचेगा । नगर निगम का हाउस में काफी पेपर का प्रयोग होता है

उधर नगर निगम शिमला की महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि निगम हाउस को पेपर लेंस करने के लिए कार्य शुरू कर दिया है । निगम टाउनहाल में सदन बनाने का कार्य जल्द शुरू करेगा । पार्षदों को ई विधान के बारे में जानकारी देने के लिए दो दिवसीय प्राधिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है जहाँ चार सत्र में पार्षदों को इसकी जानकारी दी जाएगी ।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.