शिमला: राजधानी शिमला में सर्दियों के दस्तक देते ही नगर निगम शिमला ने बर्फबारी को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. शहर में बर्फबारी को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं.
बता दें कि बर्फबारी से निपटने के लिए शहर की सड़कों पर रेत के ढेर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है, जो कि बर्फ गिरने पर फिसलन से बचने में सहायता करेगी. सर्दियों से निपटने के लिए शहर को पांच जोन में बांटा गया है. जिसमें रिज, संजोली, छोटा शिमला, चौड़ा मैदान और कसुम्पटी शामिल है. इस पांचों जोन में अधिकारियों की तैनाती भी कर दी गई है. इसके अलावा नगर निगम ने कश्मीरी लेबर भी हायर कर ली है, जो बर्फ गिरने के बाद सड़को से बर्फ हटाने का काम करेगी.
नगर निगम शिमला शहर की सड़कों से बर्फ हटाने के लिए स्नो कटर का भी बंदोबस्त कर लिया है. इसके अतिरिक्त अन्य मशीनरी हायर करने के लिए टेंडर भी जल्द आमंत्रित किए जा रहे हैं.