ETV Bharat / state

HRTC ने दिवाली पर कूटी चांदी, कमाए इतने करोड़

HRTC ने त्योहारी सीजन में कमाई के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया है. HRTC को बीते साल की अपेक्षा 12 फीसदी अधिक कमाई हुई है.

HRTC INCOME ON DIWALI
HRTC की बसें (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 1, 2024, 9:46 PM IST

Updated : Nov 2, 2024, 12:48 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम ने त्योहारी सीजन में खूब चांदी कूटी है. इस त्योहारी सीजन में एचआरटीसी को 76.53 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. बीते साल HRTC को त्योहारी सीजन में 68.49 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी. इस साल त्योहारी सीजन में HRTC को बीते साल की अपेक्षा 12 फीसदी अधिक कमाई हुई है.

HRTC ने की रिकॉर्ड कमाई

एचआरटीसी को 30 अक्टूबर को एक दिन में रिकॉर्ड 2.92 करोड़ रुपये की आय हुई है. एचआरटीसी के एमडी रोहन चंद से मिली जानकारी के मुताबिक निगम को अक्टूबर माह में कुल 76.53 करोड़ रुपये की कमाई हुई है जिसमें 30 और 31 अक्टूबर दो दिनों में करीब 6 करोड़ रुपये की इनकम हुई है.

30 अक्टूबर को 2.92 करोड़ रुपये और 31 अक्टूबर को 2.72 करोड़ रुपये की कमाई हुई है जो एचआरटीसी के इतिहास में नया रिकॉर्ड बना है. निगम द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक इस वित्तीय वर्ष में अभी तक निगम को बीते वित्तीय वर्ष के मुकाबले 14 फीसदी अधिक आय हुई है. HRTC के मुताबिक इस साल निगम ने अक्टूबर माह तक 519 करोड़ रुपये कमाया है जबकि बीते वित्तीय वर्ष में अक्टूबर माह तक निगम ने 458 करोड़ रुपये की कमाई की थी जो इस साल के मुकाबले 63 करोड़ रुपये कम थी. निगम के प्रबंधक निदेशक रोहन चन्द ठाकुर ने कहा कि एचआरटीसी की कमाई में बढ़ोतरी हुई है. प्रबंधन लगातार सुधारात्मक कदम उठा रहा है जिसके परिणाम देखने को मिल रहे हैं. दिवाली पर एचआरटीसी को अब तक सबसे ज्यादा कमाई हुई है.

गौरतलब है कि दिवाली पर एचआरटीसी ने 29 और 30 अक्टूबर को चंडीगढ़ और दिल्ली से स्पेशल बसें चलाई थीं. इन स्पेशल बसों से लोग दिवाली पर अपने घरों तक आसानी से पहुंच सके.

ये भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई

शिमला: हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम ने त्योहारी सीजन में खूब चांदी कूटी है. इस त्योहारी सीजन में एचआरटीसी को 76.53 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. बीते साल HRTC को त्योहारी सीजन में 68.49 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी. इस साल त्योहारी सीजन में HRTC को बीते साल की अपेक्षा 12 फीसदी अधिक कमाई हुई है.

HRTC ने की रिकॉर्ड कमाई

एचआरटीसी को 30 अक्टूबर को एक दिन में रिकॉर्ड 2.92 करोड़ रुपये की आय हुई है. एचआरटीसी के एमडी रोहन चंद से मिली जानकारी के मुताबिक निगम को अक्टूबर माह में कुल 76.53 करोड़ रुपये की कमाई हुई है जिसमें 30 और 31 अक्टूबर दो दिनों में करीब 6 करोड़ रुपये की इनकम हुई है.

30 अक्टूबर को 2.92 करोड़ रुपये और 31 अक्टूबर को 2.72 करोड़ रुपये की कमाई हुई है जो एचआरटीसी के इतिहास में नया रिकॉर्ड बना है. निगम द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक इस वित्तीय वर्ष में अभी तक निगम को बीते वित्तीय वर्ष के मुकाबले 14 फीसदी अधिक आय हुई है. HRTC के मुताबिक इस साल निगम ने अक्टूबर माह तक 519 करोड़ रुपये कमाया है जबकि बीते वित्तीय वर्ष में अक्टूबर माह तक निगम ने 458 करोड़ रुपये की कमाई की थी जो इस साल के मुकाबले 63 करोड़ रुपये कम थी. निगम के प्रबंधक निदेशक रोहन चन्द ठाकुर ने कहा कि एचआरटीसी की कमाई में बढ़ोतरी हुई है. प्रबंधन लगातार सुधारात्मक कदम उठा रहा है जिसके परिणाम देखने को मिल रहे हैं. दिवाली पर एचआरटीसी को अब तक सबसे ज्यादा कमाई हुई है.

गौरतलब है कि दिवाली पर एचआरटीसी ने 29 और 30 अक्टूबर को चंडीगढ़ और दिल्ली से स्पेशल बसें चलाई थीं. इन स्पेशल बसों से लोग दिवाली पर अपने घरों तक आसानी से पहुंच सके.

ये भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई

Last Updated : Nov 2, 2024, 12:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.