शिमला: 25 दिसंबर को मनाए जाने वाले क्रिसमस को लेकर पहाड़ों की रानी शिमला में तैयारियां शुरू हो गई हैं. रिज मैदान पर स्थित क्राइस्ट चर्च में जहां तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है वहीं, बाजार की रौनक देखते ही बन रही है. शिमला का लोअर बाजार क्रिसमस को लेकर सज गया है. वहीं, बाजार की रौनक भी बढ़ गई है. क्रिसमस हर वर्ष 25 दिसंबर को मनाया जाता है. इस त्योहार का विशेष महत्व है. वैसे तो मुख्य रूप से ये त्योहार ईसाई धर्म का है लेकिन शिमला में इसकी खास धूम रहती है. (Christmas celebration in Shimla)
क्रिसमस को लेकर सजा बाजार: शिमला का लोअर बाजार क्रिसमस को लेकर सज गया है. दुकानों में क्रिसमस के गिफ्ट आइटम सबको लुभा रहे हैं. क्रिसमस ट्री, सांता क्लॉज, लाइट्स और अन्य कई सजावटी चीजों से दुकानें सजा दी गई हैं. कैंडल, क्रिसमस बैनर, सांता क्लॉज की ड्रेस, क्रिसमस कार्ड, झूमर, लटकन वाले सांता क्लॉज लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. (Shimla market is decorating for Christmas)
दुकानों में उमड़ी भीड़: शिमला के लोअर बाजार, मिडल बाजार, राम बाजार, लक्कड़ बाजार सहित मेन बाजार, माल रोड में दुकानों पर खरीददारों की भीड़ उमड़ने लगी है. पाइन क्रिसमस ट्री, बर्फ से ढका क्रिसमस ट्री और भी बाजार में मिल रहे हैं. लोअर बाजार में रेडीमेड सामान की दुकान चलाने वाले मयंक अरोड़ा का कहना है कि इस बार लोग काफी खरीदारी कर रहें हैं और काफी नए प्रोडक्ट भी इस बार आए हैं.
सांता क्लॉज की ड्रैस खरीद रहे लोग: आक फैंसी ड्रेस में भी काफी तरह की वैरायटी उपलब्ध है. खास तौर पर बच्चों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. इस बार सांता क्लॉज की ड्रेस में वैरायटी बच्चों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. छोटे सांता क्लॉज 30 रुपये से शुरु है तो सांता ड्रेस 230 रुपए में मिल रही है. क्रिसमस को लेकर हर तरह का सामान और गिफ्ट आइटम बाजार में उपलब्ध है.
वाइट क्रिसमस की आस: शिमला में इन दिनों काफी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं. क्रिसमस को लेकर पर्यटक एडवांस में ही होटलों में बुकिंग करवा रहे हैं. सैलानियों को उम्मीद है कि इस बार क्रिसमस में बर्फबारी होगी और उनका वाईट क्रिसमस मनाने का सपना साकार होगा. हालांकि अभी तक मौसम साफ बना हुआ है.
क्राइस्ट चर्च में होगी विशेष प्रार्थना: शिमला के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक क्राइस्ट चर्च में क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर हैं. चर्च को सुंदर व रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा. चर्च में विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन होता है. जिसमें इसाई धर्म के लोग ही नहीं बल्कि अन्य समुदाय के लोग भी शामिल होते हैं. खास कर बाहरी राज्यों के पर्यटक क्रिसमस मनाने शिमला आते हैं. (Christmas celebration in Shimla)
ये भी पढ़ें: आप भी घूमने जा रहे हैं शिमला तो सिर्फ 300 रुपये देकर आइस स्केटिंग का उठाएं लुत्फ