शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ समय से लोगों के बीच आपसी झड़प के मामले सामने आते रहते हैं, लेकिन अब जेल में भी कैदी आपस में मारपीट पर उतर आए हैं. शिमला जिले की जेल में कैदियों के बीच हुई मारपीट ने पुलिस प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. जानकारी के मुताबिक ताजा मामले में शिमला की मॉडल सेंट्रल जेल कांडा में कैदी आपस में भिड़ गए. इस दौरान बीच बचाव करने आए डिप्टी जेलर को भी कैदियों ने पीट दिया.
15 अक्टूबर की घटना: इस घटना में डिप्टी जेलर संजीव कुमार परमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि यह घटना 15 अक्टूबर की है, लेकिन शिमला पुलिस ने पिछले कल यानी की 16 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज की है. मामला डिप्टी जेलर की शिकायत के बाद दर्ज किया गया है. इसमें विचाराधीन कैदी विपिन पर मारपीट के आरोप लगाए गए हैं.
क्या है पूरा मामला: पुलिस को दी शिकायत में डिप्टी जेलर संजीव कुमार परमार ने बताया कि 15 अक्टूबर को मॉडल सेंट्रल जेल कंडा में कुछ विचाराधीन कैदियों का किसी बात को लेकर आपस में लड़ाई-झगड़ा हो गया. जेल में लड़ाई की आवाज जब जोर-जोर से आने लगी तो जेल कर्मचारियों ने मामले की जानकारी डिप्टी जेलर को दी. इस दौरान डिप्टी जेलर ने बीच बचाव करके दोनों पक्षों को शांत करवाने की कोशिश की तो कैदियों ने उन्हें भी नहीं बख्शा और उनकी बुरी तरह से पिटाई कर दी.
बालूगंज थाने में केस दर्ज: डिप्टी जेलर ने आरोप लगाया है कि विचाराधीन कैदी विपिन ने उनके ऊपर जानलेवा हमला किया. शिमला की बालूगंज पुलिस ने केस रजिस्टर कर लिया और अब मामले की तफ्तीश कर रही है. मामले की पुष्टि एसपी शिमला संजीव गांधी ने की है.
ये भी पढ़ें: क्या हिमाचल की जेल हो गईं है 'हाउसफुल' ?, जानें यहां कितनी जेल और कितने कैदी ?
ये भी पढ़ें: Intkal Court in Himachal: 30 सालों से पेंडिंग इंतकाल के मामलों के निपटारे के लिए 30 अक्टूबर को लगेंगीं अदालत