ETV Bharat / state

'प्रदेश हितों पर केंद्र के पास नहीं खुलती जयराम ठाकुर की जुबान, साध रखी है चुप्पी' - JAIRAM THAKUR

विधायक चंद्रशेखर ने नेता विपक्ष जयराम ठाकुर पर निशाना साधा. उन्होंने केंद्र के सामने हिमाचल का पक्ष न रखने के आरोप लगाए हैं.

जयराम ठाकुर पर कांग्रेस विधायक चंद्रशेखर का निशाना
जयराम ठाकुर पर कांग्रेस विधायक चंद्रशेखर का निशाना (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 13, 2024, 5:29 PM IST

Updated : Nov 13, 2024, 6:54 PM IST

मंडी: धर्मपुर से कांग्रेस के विधायक चंद्रशेखर ने पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर निशाना साधा है. उन्होंने जयराम पर सुक्खू सरकार को अस्थिर करने और केंद्र के पास हिमाचल का पक्ष न रखने के आरोप लगाए हैं.

विधायक चंद्रशेशर ने कहा कि, 'प्रदेश के हितों के लिए केंद्र सरकार के पास जयराम ठाकुर की जुबान नहीं खुलती और वो इसपर चुप्पी साध लेते हैं. क्या वो शासन प्रोजेक्ट मामले पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के बयान के साथ हैं या फिर पूर्व सीएम शांता कुमार के बयान के साथ. मनोहर लाल खट्टर शानन प्रोजेक्ट पर न्यूट्रल रहने की बात कह गए, जबकि इसका शांता कुमार ने पूरजोर विरोध किया है, लेकिन जयराम ठाकुर इस पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. जयराम ठाकुर प्रदेश हित के मामलों पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं. आज जयराम ठाकुर सिर्फ प्रदेश सरकार को अस्थिर करने की नाकाम कोशिशें कर रहे हैं. खुद सीएम रहते वो कुछ नहीं कर पाए इस कारण उन्हें सत्ता से हाथ धोना पड़ा. आज उनकी पार्टी के भीतर अस्थिरता का माहौल है और उनकी पार्टी के 10 विधायक बिलासपुर में बैठक करके मोर्चा खोलने की तैयारी में हैं.'

चंद्रशेखर का नेता विपक्ष पर निशाना (ETV BHARAT)

विधायक ने कहा कि, 'आज पूर्व सीएम जयराम ठाकुर आउटसोर्स कर्मचारियों के बीच जाकर अपनी राजनीति चमकाने में लगे हुए हैं, जबकि उनकी सरकार में ही कई कमेटियां बनी और उन कमेटियों की कोई रिपोर्ट आज दिन तक सामने नहीं आई और न ही उनपर कार्रवाई हुई. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आउटसोर्स कर्मचारियों के मामलों पर पूरी तरह से संजीदा हैं और इसके समाधान की दिशा में कार्य कर रहे हैं. आज प्रदेश के ऐसे मुद्दों को भाजपा की तरफ से उछाला जा रहा है, जिनका कोई सरोकार नहीं और इससे देश-विदेश में रह रहे हिमाचलियों को भी शर्मिंदा होना पड़ रहा है. यह सब भाजपा सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने के लिए और प्रदेश सरकार को बदनाम करने की मंशा से कर रही है.'

ये भी पढ़ें: "जनमंच में लोगों की रिकॉर्ड समस्याओं का हुआ निपटारा, यह नहीं था पिकनिक कार्यक्रम"

मंडी: धर्मपुर से कांग्रेस के विधायक चंद्रशेखर ने पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर निशाना साधा है. उन्होंने जयराम पर सुक्खू सरकार को अस्थिर करने और केंद्र के पास हिमाचल का पक्ष न रखने के आरोप लगाए हैं.

विधायक चंद्रशेशर ने कहा कि, 'प्रदेश के हितों के लिए केंद्र सरकार के पास जयराम ठाकुर की जुबान नहीं खुलती और वो इसपर चुप्पी साध लेते हैं. क्या वो शासन प्रोजेक्ट मामले पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के बयान के साथ हैं या फिर पूर्व सीएम शांता कुमार के बयान के साथ. मनोहर लाल खट्टर शानन प्रोजेक्ट पर न्यूट्रल रहने की बात कह गए, जबकि इसका शांता कुमार ने पूरजोर विरोध किया है, लेकिन जयराम ठाकुर इस पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. जयराम ठाकुर प्रदेश हित के मामलों पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं. आज जयराम ठाकुर सिर्फ प्रदेश सरकार को अस्थिर करने की नाकाम कोशिशें कर रहे हैं. खुद सीएम रहते वो कुछ नहीं कर पाए इस कारण उन्हें सत्ता से हाथ धोना पड़ा. आज उनकी पार्टी के भीतर अस्थिरता का माहौल है और उनकी पार्टी के 10 विधायक बिलासपुर में बैठक करके मोर्चा खोलने की तैयारी में हैं.'

चंद्रशेखर का नेता विपक्ष पर निशाना (ETV BHARAT)

विधायक ने कहा कि, 'आज पूर्व सीएम जयराम ठाकुर आउटसोर्स कर्मचारियों के बीच जाकर अपनी राजनीति चमकाने में लगे हुए हैं, जबकि उनकी सरकार में ही कई कमेटियां बनी और उन कमेटियों की कोई रिपोर्ट आज दिन तक सामने नहीं आई और न ही उनपर कार्रवाई हुई. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आउटसोर्स कर्मचारियों के मामलों पर पूरी तरह से संजीदा हैं और इसके समाधान की दिशा में कार्य कर रहे हैं. आज प्रदेश के ऐसे मुद्दों को भाजपा की तरफ से उछाला जा रहा है, जिनका कोई सरोकार नहीं और इससे देश-विदेश में रह रहे हिमाचलियों को भी शर्मिंदा होना पड़ रहा है. यह सब भाजपा सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने के लिए और प्रदेश सरकार को बदनाम करने की मंशा से कर रही है.'

ये भी पढ़ें: "जनमंच में लोगों की रिकॉर्ड समस्याओं का हुआ निपटारा, यह नहीं था पिकनिक कार्यक्रम"

Last Updated : Nov 13, 2024, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.