शिमला: हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए दिन ठगी के दर्ज हो रहे हैं. राजधानी शिमला से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति पर बेटे की पढ़ाई के नाम पर पैसे ठगने का आरोप लगा है. शिमला के संजौली में एक व्यक्ति द्वारा बेटे की पढ़ाई के लिए उधार लिए गए पैसे वापस न लौटाने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर शिमला पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है. शिकायतकर्ता के अनुसार उसने आरोपी को उसके बेटे की पढ़ाई के लिए 26 लाख 20 हजार रुपए उधार में दिए थे, जिसे वापस करने में आरोपी आनाकानी कर रहा है. शिकायत के आधार पर पुलिस थाना ढली में मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले में तहकीकात की जा रही है.
शिमला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना ढली में संजौली निवासी प्रवीण ठाकुर ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसने आरोपी संजौली निवासी रविंद्र शर्मा को उसके बेटे की पढ़ाई के लिए 26 लाख 20 हजार रुपए उधार दिए थे. उसने पुलिस को दी शिकायत में ये बताया कि उसने आरोपी को अलग-अलग टाइम में किस्तों में 26.20 लाख रुपए उधार दिए थे. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि अब अपनी राशि वापस मांगने पर रविंद्र शर्मा टालमटोल कर रहा है.
पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईपीएस की धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है. मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. - सुनील नेगी, एएसपी शिमला
हिमाचल में बढ़ते ठगी के मामले: गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ समय से ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हिमाचल पुलिस के पास आए दिन ठगी के केस दर्ज हो रहे हैं. कभी ये ठगी, मदद लेने के नाम पर की जा रही है, कभी लोगों को लालच देकर तो कभी नौकरी के झांसे देकर ठगी की जा रही है. इससे पहले भी प्रदेश में कई ठगी के मामले सामने आए हैं. इसके अलावा लोग बड़े स्तर पर ऑनलाइन ठगी का भी शिकार हो रहे हैं. हालांकि पुलिस द्वारा समय-समय पर लोगों को शातिरों से सावधान रहने को चेताया जाता है. बावजूद इसके कुछ लोग इन शातिरों के झांसे में आ जाते हैं और इन्हें हजारों-लाखों रुपयों का चूना लग जाता है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में नौकरी के नाम पर ठगी, शातिरों के झांसे में आए कई युवा