ETV Bharat / state

शिमला में भीषण अग्निकांड: बेघर हुए 9 परिवार, 81 कमरे जलकर राख - शिमला अग्निकांड

Shimla Fire Incident: हिमाचल प्रदेश में आए दिन अग्निकांड के मामले सामने आ रहे हैं. शिमला जिले के जुब्बल में बीती देर रात आग लगने से 9 परिवार बेघर हो गए हैं. जबकि 81 कमरे इस अग्निकांड में जलकर राख हो गए हैं.

Shimla Fire Incident
Shimla Fire Incident
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 1, 2024, 11:34 AM IST

Updated : Jan 1, 2024, 12:08 PM IST

शिमला के जुब्बल में भीषण अग्निकांड

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सर्दियों के मौसम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, बावजूद इसके प्रदेश में आए दिन अग्निकांड के मामले सामने आ रहे हैं. जिससे लाखों-करोड़ों की संपति को तो नुकसान पहुंच ही रहा है, लेकिन इसके साथ ही इस कड़कड़ती ठंड में कई परिवार बेघर हो जा रहे हैं, उनका सारा सामान आग की भेंट चढ़ जाता है. अग्निकाडं का ताजा मामला शिमला से सामने आया है.

अग्निकांड से बेघर हुए 9 परिवार: मिली जानकारी के अनुसार शिमला जिले के जुब्बल में बीती रात कई घरों में भीषण आग लग गई. इसमें 9 परिवारों के करीब 81 कारें जलकर राख हो गए. जुब्बल के प्राउंटी पंचायत में यह आग की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार घटना बीती रात करीब सवा एक बजे की है. आग इतनी ज्यादा भयानक थी कि देखते ही देखते सब कुछ जलकर राख होने लगा. सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

7 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने बुझाई आग: इस अग्निकांड में ज्यादातर परिवारों का सारा का सारा सामान जलकर राख हो गया. गनीमत रही कि इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. वहीं, मवेशियों को भी लोगों ने समय रहते ही घरों से बाहर निकाल लिया. जुब्बल फायर स्टेशन को इस अग्निकांड की सूचना रात करीब डेढ़ बजे मिली. जिसके थोड़ी देर बाद ही जुब्बल समेत कोटखाई, रोहड़ू और चिड़गांव से भी 7 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची.

सुबह 7 बजे तक पाया आग पर काबू: मगर, तब तक आग ज्यादातर घरों को अपनी चपेट में ले चुकी थी. वहीं, काफी लोगों को तो घरों से सामान बाहर निकालने तक का मौका नहीं मिला पाया. दमकल विभाग के कर्मियों के अनुसार सुबह 7 बजे तक आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका. आग इतनी ज्यादा भयंकर थी कि अभी भी घरों से धुआं उठ रहा है. हालांकि आग लगने का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है आग से हुए नुकसान का आकलन करने में जुटा है. जुब्बल में अग्निकांड मामले की पुष्टि एसपी संजीव गंधी ने की है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: शिमला के नेरवा में भीषण अग्निकांड, 3 मंजिला मकान जलकर राख

ये भी पढे़ं: रामपुर के उरमण में जंगल की आग से एक घर जलकर राख, गाय भी जिंदा जली

शिमला के जुब्बल में भीषण अग्निकांड

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सर्दियों के मौसम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, बावजूद इसके प्रदेश में आए दिन अग्निकांड के मामले सामने आ रहे हैं. जिससे लाखों-करोड़ों की संपति को तो नुकसान पहुंच ही रहा है, लेकिन इसके साथ ही इस कड़कड़ती ठंड में कई परिवार बेघर हो जा रहे हैं, उनका सारा सामान आग की भेंट चढ़ जाता है. अग्निकाडं का ताजा मामला शिमला से सामने आया है.

अग्निकांड से बेघर हुए 9 परिवार: मिली जानकारी के अनुसार शिमला जिले के जुब्बल में बीती रात कई घरों में भीषण आग लग गई. इसमें 9 परिवारों के करीब 81 कारें जलकर राख हो गए. जुब्बल के प्राउंटी पंचायत में यह आग की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार घटना बीती रात करीब सवा एक बजे की है. आग इतनी ज्यादा भयानक थी कि देखते ही देखते सब कुछ जलकर राख होने लगा. सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

7 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने बुझाई आग: इस अग्निकांड में ज्यादातर परिवारों का सारा का सारा सामान जलकर राख हो गया. गनीमत रही कि इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. वहीं, मवेशियों को भी लोगों ने समय रहते ही घरों से बाहर निकाल लिया. जुब्बल फायर स्टेशन को इस अग्निकांड की सूचना रात करीब डेढ़ बजे मिली. जिसके थोड़ी देर बाद ही जुब्बल समेत कोटखाई, रोहड़ू और चिड़गांव से भी 7 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची.

सुबह 7 बजे तक पाया आग पर काबू: मगर, तब तक आग ज्यादातर घरों को अपनी चपेट में ले चुकी थी. वहीं, काफी लोगों को तो घरों से सामान बाहर निकालने तक का मौका नहीं मिला पाया. दमकल विभाग के कर्मियों के अनुसार सुबह 7 बजे तक आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका. आग इतनी ज्यादा भयंकर थी कि अभी भी घरों से धुआं उठ रहा है. हालांकि आग लगने का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है आग से हुए नुकसान का आकलन करने में जुटा है. जुब्बल में अग्निकांड मामले की पुष्टि एसपी संजीव गंधी ने की है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: शिमला के नेरवा में भीषण अग्निकांड, 3 मंजिला मकान जलकर राख

ये भी पढे़ं: रामपुर के उरमण में जंगल की आग से एक घर जलकर राख, गाय भी जिंदा जली

Last Updated : Jan 1, 2024, 12:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.