ETV Bharat / state

Shimla Crime News: सतलुज नदी में मिला शव, 7 सितंबर से लापता था युवक - एसपी शिमला संजीव गांधी

शिमला जिले में सतलुज नदी में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. युवक 7 सितंबर से लापता था. पहली नजर में पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला पाया. हालांकि मामले में हर पहलू पर शिमला पुलिस जांच कर रही है. (Shimla Crime News) (Dead body found in Sutlej River in Shimla)

Shimla Crime News
एसपी शिमला संजीव गांधी
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 17, 2023, 6:57 AM IST

शिमला: राजधानी शिमला में सतलुज नदी में एक युवक का शव बरामद हुआ. सतलुज नदी में शव मिलने से इलाके में हंडकंप मच गया. मौके पर पहुंची शिमला पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. सिविल अस्पताल सुन्नी में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. शिमला पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

सतलुज में मिला शव: प्राप्त जानकारी के अनुसार शिमला जिले की तहसील सुन्नी में सतलुज नदी में एक युवक का शव मिला. मृतक की पहचान शिमला के मशोबरा निवासी संदीप कपूर (36 साल) के तौर पर हुई है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया की युवक अपने पिता की मौत के बाद काफी ज्यादा मानसिक तनाव में था. ऐसे में पुलिस द्वारा ये अंदेशा जताया जा रहा है कि युवक ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या का कदम उठाया है. हालांकि मामले में शिमला पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.

7 सितंबर से था लापता: जानकारी के मुताबिक सतलुज नदी में शव होने की सूचना पुलिस स्टेशन सुन्नी मिली. जिस पर तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने अंडर लिया. पुलिस ने जब शव की शिनाख्त की तो मालूम हुआ कि बीते 7 सितंबर को नरेश कपूर नामक व्यक्ति ने अपने भाई संदीप कपूर के लापता होने की रिपोर्ट पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई थी. नरेश कपूर ने सतलुज नदी में मिले शव की पहचान अपने भाई संदीप कपूर के तौर पर की.

जांच में जुटी पुलिस: मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि अपने पिता की मौत के बाद से ही संजीव कपूर भारी मानसिक तनाव से गुजर रहा था. मामले में एसपी शिमला संजीव गांधी ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल सुन्नी में करवाया. फिलहाल सीआरपीसी की धारा 174 के तहत शिमला पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें: Chamba Road Accident: भरमौर नेशनल हाईवे पर गैहरा के पास रावी में गिरी कार, दो की मौत

शिमला: राजधानी शिमला में सतलुज नदी में एक युवक का शव बरामद हुआ. सतलुज नदी में शव मिलने से इलाके में हंडकंप मच गया. मौके पर पहुंची शिमला पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. सिविल अस्पताल सुन्नी में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. शिमला पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

सतलुज में मिला शव: प्राप्त जानकारी के अनुसार शिमला जिले की तहसील सुन्नी में सतलुज नदी में एक युवक का शव मिला. मृतक की पहचान शिमला के मशोबरा निवासी संदीप कपूर (36 साल) के तौर पर हुई है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया की युवक अपने पिता की मौत के बाद काफी ज्यादा मानसिक तनाव में था. ऐसे में पुलिस द्वारा ये अंदेशा जताया जा रहा है कि युवक ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या का कदम उठाया है. हालांकि मामले में शिमला पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.

7 सितंबर से था लापता: जानकारी के मुताबिक सतलुज नदी में शव होने की सूचना पुलिस स्टेशन सुन्नी मिली. जिस पर तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने अंडर लिया. पुलिस ने जब शव की शिनाख्त की तो मालूम हुआ कि बीते 7 सितंबर को नरेश कपूर नामक व्यक्ति ने अपने भाई संदीप कपूर के लापता होने की रिपोर्ट पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई थी. नरेश कपूर ने सतलुज नदी में मिले शव की पहचान अपने भाई संदीप कपूर के तौर पर की.

जांच में जुटी पुलिस: मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि अपने पिता की मौत के बाद से ही संजीव कपूर भारी मानसिक तनाव से गुजर रहा था. मामले में एसपी शिमला संजीव गांधी ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल सुन्नी में करवाया. फिलहाल सीआरपीसी की धारा 174 के तहत शिमला पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें: Chamba Road Accident: भरमौर नेशनल हाईवे पर गैहरा के पास रावी में गिरी कार, दो की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.