शिमला: शिमला शहर के मिडिल बाजार के रेस्टोरेंट में हुए ब्लास्ट मामले में नया मोड़ आया है. शिमला पुलिस ने दावा किया है कि रेस्टोरेंट में सिलेंडर नहीं फटा था, बल्कि सिलेंडर की गैस लीकेज होने की वजह से ये धमाका हुआ है. फॉरेंसिक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है. फॉरेंसिक टीम को सिलेंडर फटने और अन्य तरह के किसी भी तरह के सबूत नहीं मिले हैं.
मिडल बाजार ब्लास्ट में SP का खुलासा: एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह साफ हुआ है कि गैस लीक होने की वजह से ये हादसा हुआ है. हिमाचल रसोई नाम के रेस्टोरेंट में मेंटेनेंस वर्क चल रहा था. इस वजह से ये रेस्टोरेंट कुछ समय से बंद था. इसमें करीब तीन घंटे से गैस लीकेज होती रही. ऐसे में एकदम से गैस भरने से धमाका हो गया. उन्होंने कहा कि आने वाले सात दिन में और भी चीजें सामने आएंगी, जिसे सेफ्टी के तौर पर प्रयोग किया जाएगा.
पुलिस ने दर्ज किया मामला: नगर निगम शिमला और जिला प्रशासन से फायर सेफ्टी को लेकर भी कुछ प्वाइंट साझा किए जाएंगे. शिमला पुलिस ने इस मामले में एक एफआईआर भी दर्ज की है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 336, 337, 304 A के तहत केस दर्ज किया है. अब इसी के आधार पर आगामी छानबीन शिमला पुलिस द्वारा की जाएगी.
एक की मौत, 13 घायल हुए थे: रेस्टोरेंट में हुए ब्लास्ट के बाद एक कारोबारी की हादसे में मौत हो गई थी, जबकि 13 अन्य लोग घायल हो गए थे. इन घायलों में से 8 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, जबकि अन्य पांच लोग अभी भी आईजीएमसी में भर्ती हैं. मृतक कारोबारी अवनीश सूद भी अपनी पत्नी के साथ शिव मंदिर में माथा टेकने आए थे. इस दौरान उनकी पत्नी मंदिर में माथा टेक रही थी और बाहर टहल रहे अवनीश हादसे का शिकार हो गए.
डीजीपी ने किया मौके का दौरा: हिमाचल प्रदेश पुलिस के डीजीपी संजय कुंडू ने भी मिडिल बाजार का दौरा किया. उन्होंने एसपी शिमला काे आदेश दिए हैं कि वे इस मामले में एसआईटी गठित करें और इसकी रिपोर्ट सात दिन में दें. एसपी की ओर से जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है. जिसमें एएसपी रैंक के अधिकारी शामिल किए गए हैं. वहीं, फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी इस टीम में शामिल हैं.
'माल रोड का एक एरिया सील': डीजीपी संजय कुंडू ने हर एंगल से हादसे की जांच करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस द्वारा माल रोड का एक एरिया सील कर दिया है. फॉरेंसिक की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची है. यदि यहां बड़ा धमाका होता तो हादसा बहुत बड़ा हो सकता था. गैस लीकेज और एक्सप्लोजन धमाके की वजह बताई जा रही है. पुलिस ने पूरा एरिया सील कर दिया है और दो दर्जन दुकानें बंद कर दी है.
'शिव मंदिर के साथ हुआ हादसा': डीजीपी संजय कुंडू ने कहा की शिमला ब्लास्ट को लेकर एसआईटी गठित की गई. वह अपने नजरिए से जांच करेगी. बीते दिन हुए ब्लास्ट की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 13 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. यह ब्लास्ट मिडिल बाजार के शिव मंदिर के बिलकुल साथ हुआ. संजय कुंडू ने कहा की शिमला एक पर्यटक स्थल भी है, इसलिए इस घटना को हल्के में नहीं लिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: देखिए कैसे हुआ शिमला में धमाका, सीसीटीवी फुटेज आई सामने