शिमला: शिमला शहरी सीट पर कांग्रेस के हरीश जनारथा को जीत मिली है. उन्हें कुल 15576 वोट पड़े हैं. वहीं, भाजपा के संजय सूद जो पहली बार चुनाव लड़ रहे थे उन्हें कुल 12566 वोट मिले हैं. बता दें कि यहां कांग्रेस प्रत्याशी हरीश जनारथा और बीजेपी के नए उम्मीदवार चाय की दुकान चलाने वाले संजय सूद के बीच मुकाबला था. वहीं, शिमला शहरी सीट पर सीपीएम उम्मीदवार टिकेंद्र पंवर भी चुनावी मैदान में थे. (Shimla Assembly Seat Result) (Votes Counting in Shimla Assembly Seat 2022)
2017 के नतीजे- शिमला शहरी सीट पर 2017 में भाजपा के शहरी मंत्री सुरेश भारद्वाज ने जीत हासिल की थी. 2017 में सुरेश भारद्वाज के खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी हरीश जनारथा ही थे. (Votes Counting in Shimla Assembly Seat 2022)
हरीश जनारथा का प्रोफाइल- शिमला में ऊपरी शिमला से भी काफी संख्या में वोटर हैं. हालांकि इस बार काफी वोट यहां से शिफ्ट भी हुए हैं, मगर इसके बाद भी यहां बड़ी संख्या में सेब बागवान और अन्य लोग रहते हैं. हरीश जनारथा ऊपरी शिमला के हैं. हरीश जनारथा की तो इनके पास चल संपत्ति 2 करोड़ 21 लाख है और अचल संपत्ति 2 करोड़ 30 लाख है. हरीश जनारथा ने पंजाब यूनिवर्सिटि से अपनी ग्रेजुएशन की है. (HP Poll Result 2022)
संजय सूद का प्रोफाइल- भाजपा के प्रत्याशी संजय सूद कारोबारी समुदाय से संबंध रखते हैं. उनकी शिमला ओल्ड बस स्टैंड पर चाय की दुकान है. शिमला शहर में कारोबारी तबका एक बड़ा वोटर है. करीब चार से पांच हजार वोट इसी तबके के हैं. संजय सूद ने 1985 में हिमाचल प्रदेश विवि से बीए की है. संजय सूद के पास चल संपत्ति 53 लाख 94 हजार है और अचल संपत्ति 1 करोड़ 45 लाख है. करीब 26 साल बाद फिर से इस तबके का कोई प्रत्याशी चुनावी मैदान हैं. (HP election 2022)
हरीश जनारथा बनाम संजय सूद की जंग- शिमला शहरी सीट पर कांग्रेस के हरीश जनारथा का मुकाबला बीजेपी के संजय सूद के साथ था. बीजेपी के नए उम्मीदवार संजय सूद चाय की दुकान चलाने वाले हैं. उनकी पुराना बस अड्डा पर चाय की दुकान है. साल 2017 के चुनाव में हरीश जनारथा और सुरेश भारद्वाज के बीच मुकाबला हुआ था. जहां बाजी भाजपा के सुरेश भारद्वाज के हाथ लगी थी. (Himachal Election Result 2022) (Harish Janartha vs Sanjay Sood)
इस बार कुल 7 उम्मीदवार मैदान में हैं- शिमला शहरी सीट पर इस बार कुल 7 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. बीजेपी, कांग्रेस के अलावा सीपीएम, आम आदमी पार्टी और निर्दलीय उम्मीदवारों चुनाव लड़ रहे थे. (Himachal Assembly Election Result 2022) (Shimla Urban seat result)