ETV Bharat / state

शिमला में पहली बार दिव्यांग लोगों के लिए होगा अलग पोलिंग स्टेशन, दिव्यांग कर्मचारी ही होंगे तैनात

लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटा निर्वाचन आयोग. दिव्यांग लोगों के लिए पहली बार अलग से पोलिंग स्टेशन होगा स्थापित.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Apr 9, 2019, 10:22 PM IST

शिमला: 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग तैयारियों में जुट गया है. चुनाव में दिव्यांग लोगों की सुविधा के लिए जिला निर्वाचन विभाग पहली बार शिमला में अलग से पोलिंग स्टेशन स्थापित करेगा. वहीं, पहली बार पोलिंग स्टेशन पर दिवयांग कर्मचारी ही तैनात किए जाएंगे.

जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश्वर गोयल ने बताया कि चुनाव में दिव्यांग लोगों की सहभागिता निभाने के लिए मतदान प्रतिशत बढ़ाया जाएगा. इसके साथ पोलिंग स्टेशन पर दिव्यांगों की सुविधा के लिए रैंप भी बनाया जाएगा. इसमें ऐसे पोलिंग स्टेशन आइडेंटिफाई किए जा रहे हैं, जहां पर दिव्यांग लोग वोटिंग के लिए पहुंचते हैं. पूरे जिला भर से इसका डाटा एकत्रित किया जा रहा है.

separate polling station will set up for handicaps in shimla
कॉन्सेप्ट इमेज

इन पोलिंग स्टेशन्स पर विशेष तौर पर व्हील चेयर रखी जाएगी. विकलांग व्यक्ति को कोई असुविधा न हो इसके लिए उसे व्हील चेयर पर पोलिंग स्टेशन तक लाया जाएगा और वापस भी संबंधित जगह तक छोड़ा जाएगा.

जानकारी देते जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश्वर गोयल

गोयल ने बताया कि इससे पहले नए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आयोग की ओर से जिलाभर में स्वीप कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है. इससे हर पोलिंग बूथ के तहत आने वाले नए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. निर्वाचन आयोग की ओर से दृष्टिहीन लोगों के लिए भी विशेष तौर सुविधा दी जाएगी. इसके लिए पोलिंग स्टेशन पर चुनाव लड़ने वाले राजनैतिक दलों के चुनाव चिन्ह ब्रेल लिपि में भी डाले जा सकते हैं. इससे दृष्टिहीन लोग जिस पार्टी को वोट डालना है उसका चिन्ह देखकर आसानी से मतदान कर सकेंगे.

इसके अलावा प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर टेंट भी लगाए जाएंगे, जहां कुर्सियां लगी होंगी और लोग वहां पर आराम कर सकेंगे. साथ ही लोगों के लिए पानी का भी इंतजाम होगा.

शिमला: 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग तैयारियों में जुट गया है. चुनाव में दिव्यांग लोगों की सुविधा के लिए जिला निर्वाचन विभाग पहली बार शिमला में अलग से पोलिंग स्टेशन स्थापित करेगा. वहीं, पहली बार पोलिंग स्टेशन पर दिवयांग कर्मचारी ही तैनात किए जाएंगे.

जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश्वर गोयल ने बताया कि चुनाव में दिव्यांग लोगों की सहभागिता निभाने के लिए मतदान प्रतिशत बढ़ाया जाएगा. इसके साथ पोलिंग स्टेशन पर दिव्यांगों की सुविधा के लिए रैंप भी बनाया जाएगा. इसमें ऐसे पोलिंग स्टेशन आइडेंटिफाई किए जा रहे हैं, जहां पर दिव्यांग लोग वोटिंग के लिए पहुंचते हैं. पूरे जिला भर से इसका डाटा एकत्रित किया जा रहा है.

separate polling station will set up for handicaps in shimla
कॉन्सेप्ट इमेज

इन पोलिंग स्टेशन्स पर विशेष तौर पर व्हील चेयर रखी जाएगी. विकलांग व्यक्ति को कोई असुविधा न हो इसके लिए उसे व्हील चेयर पर पोलिंग स्टेशन तक लाया जाएगा और वापस भी संबंधित जगह तक छोड़ा जाएगा.

जानकारी देते जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश्वर गोयल

गोयल ने बताया कि इससे पहले नए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आयोग की ओर से जिलाभर में स्वीप कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है. इससे हर पोलिंग बूथ के तहत आने वाले नए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. निर्वाचन आयोग की ओर से दृष्टिहीन लोगों के लिए भी विशेष तौर सुविधा दी जाएगी. इसके लिए पोलिंग स्टेशन पर चुनाव लड़ने वाले राजनैतिक दलों के चुनाव चिन्ह ब्रेल लिपि में भी डाले जा सकते हैं. इससे दृष्टिहीन लोग जिस पार्टी को वोट डालना है उसका चिन्ह देखकर आसानी से मतदान कर सकेंगे.

इसके अलावा प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर टेंट भी लगाए जाएंगे, जहां कुर्सियां लगी होंगी और लोग वहां पर आराम कर सकेंगे. साथ ही लोगों के लिए पानी का भी इंतजाम होगा.



शिमला जिला में पहली बार दिव्यांग लोगों के लिए होगा अलग से पोलिंग स्टेशन , दिव्यांग कर्मचारी ही होंगे तैनात 

 

शिमला !  19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग तैयारियों में जुट गया है। इसे लेकर जहां आयोग की ओर से विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं !चुनाव में दिव्यांग लोगों की सुविधा के लिए जिला निर्वाचन विभाग पहली बार शिमला में अलग से पोलिंगस्टेशन स्थापित करेगा जहाँ सिर्फ दिव्यांग लोग ही मतदान कर सकेंगे इसके अलावा पहली बार पोलिंग स्टेशन पर दिवयांग कर्मचारी ही तैनात किए जाएंगे !जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश्वर गोयल ने बताया कि चुनाव में दिव्यांग लोगों की सहभागिता निभाने के लिएमतदान प्रतिशत बढ़ाया जायेगा इसके साथ पोलिंगस्टेशन पर विकलांगों की सुविधा के लिए रैंप भी बनायाजाएगा। इसमें ऐसे पोलिंग स्टेशन आइडेंटिफाई किए जारहे हैं जहां पर विकलांग लोग वोटिंग के लिए पहुंचते हैं।पूरे जिला भर से इसका डाटा एकत्रित किया जा रहा है।इन पोलिंग स्टेशनों पर विशेष तौर पर व्हील चेयर रखीजाएगी। विकलांग व्यक्ति को कोई असुविधा हो इसकेलिए उसे व्हील चेयर पर पोलिंग स्टेशन तक लायाजाएगा तथा उसे वापिस भी संबंधित जगह तक छोड़ाजाएगा। इससे विकलांग व्यक्तियों को पोलिंग स्टेशनपहुंचने में दिक्कतें नहीं आएगी। उन्होंने बताया कि इससेपहले नए मतदाताओं को जागरूक करने के लिएआयोग की ओर से जिलाभर में स्वीप कार्यक्रम भीचलाया जा रहा है। इससे हर पोलिंग बूथ के तहत आनेवाले नए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है यहभी मिलेगी सुविधा निर्वाचन आयोग की ओर से दृष्टिहीनलोगों के लिए भी विशेषतौर सुविधा दी जाएगी। इसकेलिए पोलिंग स्टेशन पर चुनाव लड़ने वाले राजनैतिकदलों के चुनाव चिन्ह ब्रेल लिपि में भी डाले जा सकते हैं।इससे दृष्टिहीन लोग जिस पार्टी को वोट डालना है उसकाचिन्ह देखकर आसानी से मतदान कर सकेंगे। इसकेअलावा प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर टेंट भी लगाए जाएंगे जहां कुर्सियां लगी होगी तथा लोग वहां पर आराम करसकेंगे तथा उनके लिए पानी का भी इंतजाम होगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.