शिमला: कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर प्रदेशभर में लॉकडाउन जारी है. लोगों की सहूलियत को देखते हुए प्रशासन की तरफ से कर्फ्यू में काफी हद तक छूट भी दी जा रही है, लेकिन सब्जी विक्रेता ढील का गलत फायदा उठाते हुए लोगों से मनमाने दाम वसूल रहे है.
महंगे दामों में सब्जी बेचने की शिकायतें आने पर शिमला शहरी एसडीएम नीरज चांदला ने पुलिस और अधिकारियों के साथ मिलकर सब्जी मंडी का निरीक्षण किया. महंगे दामों पर अदरक लहसुन बेचने वाले दुकानदारों के चालान काटे और सब्जी विक्रेताओं को प्रशासन के तय दामों पर ही सब्जी बेचने और सब्जी मंडी में दुकानों से बाहर सामान न लगाने की हिदायत दी.
एसडीएम नीरज चांदला ने कहा कि सब्जी मंडी में अदरक और लहसुन महंगे दामों पर बेचने की शिकायतें आ रही थी जिसे देखते हुए गुरुवार को जब निरीक्षण किया गया तो कुछ विक्रेता तय दामों से ज्यादा पैसे लोगों से वसूल रहे थे. इस दौरान ज्यादा दाम वसूलने वाले दो से तीन दुकानदारों के चालान भी काटे गए हैं. साथ ही विक्रेताओं को तय दामों पर ही सब्जी बेचने को कहा गया.
नीरज चांदला ने कहा कि अगर कोई ज्यादा दाम वसूलता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. कोरोना कर्फ्यू के चलते सुबह 9:30 से 5:30 तक दुकानें खुली रहती हैं. इस दौरान जिला प्रशासन राशन और सब्जी के रेट हर रोज तय कर रहा है, लेकिन सब्जी विक्रेता तय दामों से ज्यादा पैसे लोगों से वसूल रहे हैं, जिसकी शिकायतें जिला प्रशासन को दी जा रही हैं.