ETV Bharat / state

महंगे दामों पर बेच रहे थे अदरक और लहसुन, एसडीएम ने काटा चालान

author img

By

Published : May 28, 2020, 5:16 PM IST

Updated : May 28, 2020, 6:48 PM IST

एसडीएम नीरज चांदला ने कहा कि सब्जी मंडी में अदरक और लहसुन महंगे दामों पर बेचने की शिकायतें आ रही थी, जिसे देखते हुए गुरुवार को जब बाजार का निरीक्षण किया गया तो कुछ विक्रेताओं द्वारा तय दामों से ज्यादा पैसे लोगों से वसूले जा रहे थे. इस दौरान ज्यादा दाम वसूलने वाले दो से तीन दुकानदारों के चालान भी काटे गए

Vegetable Market Shimla
सब्जी मंडी शिमला

शिमला: कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर प्रदेशभर में लॉकडाउन जारी है. लोगों की सहूलियत को देखते हुए प्रशासन की तरफ से कर्फ्यू में काफी हद तक छूट भी दी जा रही है, लेकिन सब्जी विक्रेता ढील का गलत फायदा उठाते हुए लोगों से मनमाने दाम वसूल रहे है.

महंगे दामों में सब्जी बेचने की शिकायतें आने पर शिमला शहरी एसडीएम नीरज चांदला ने पुलिस और अधिकारियों के साथ मिलकर सब्जी मंडी का निरीक्षण किया. महंगे दामों पर अदरक लहसुन बेचने वाले दुकानदारों के चालान काटे और सब्जी विक्रेताओं को प्रशासन के तय दामों पर ही सब्जी बेचने और सब्जी मंडी में दुकानों से बाहर सामान न लगाने की हिदायत दी.

वीडियो

एसडीएम नीरज चांदला ने कहा कि सब्जी मंडी में अदरक और लहसुन महंगे दामों पर बेचने की शिकायतें आ रही थी जिसे देखते हुए गुरुवार को जब निरीक्षण किया गया तो कुछ विक्रेता तय दामों से ज्यादा पैसे लोगों से वसूल रहे थे. इस दौरान ज्यादा दाम वसूलने वाले दो से तीन दुकानदारों के चालान भी काटे गए हैं. साथ ही विक्रेताओं को तय दामों पर ही सब्जी बेचने को कहा गया.

नीरज चांदला ने कहा कि अगर कोई ज्यादा दाम वसूलता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. कोरोना कर्फ्यू के चलते सुबह 9:30 से 5:30 तक दुकानें खुली रहती हैं. इस दौरान जिला प्रशासन राशन और सब्जी के रेट हर रोज तय कर रहा है, लेकिन सब्जी विक्रेता तय दामों से ज्यादा पैसे लोगों से वसूल रहे हैं, जिसकी शिकायतें जिला प्रशासन को दी जा रही हैं.

शिमला: कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर प्रदेशभर में लॉकडाउन जारी है. लोगों की सहूलियत को देखते हुए प्रशासन की तरफ से कर्फ्यू में काफी हद तक छूट भी दी जा रही है, लेकिन सब्जी विक्रेता ढील का गलत फायदा उठाते हुए लोगों से मनमाने दाम वसूल रहे है.

महंगे दामों में सब्जी बेचने की शिकायतें आने पर शिमला शहरी एसडीएम नीरज चांदला ने पुलिस और अधिकारियों के साथ मिलकर सब्जी मंडी का निरीक्षण किया. महंगे दामों पर अदरक लहसुन बेचने वाले दुकानदारों के चालान काटे और सब्जी विक्रेताओं को प्रशासन के तय दामों पर ही सब्जी बेचने और सब्जी मंडी में दुकानों से बाहर सामान न लगाने की हिदायत दी.

वीडियो

एसडीएम नीरज चांदला ने कहा कि सब्जी मंडी में अदरक और लहसुन महंगे दामों पर बेचने की शिकायतें आ रही थी जिसे देखते हुए गुरुवार को जब निरीक्षण किया गया तो कुछ विक्रेता तय दामों से ज्यादा पैसे लोगों से वसूल रहे थे. इस दौरान ज्यादा दाम वसूलने वाले दो से तीन दुकानदारों के चालान भी काटे गए हैं. साथ ही विक्रेताओं को तय दामों पर ही सब्जी बेचने को कहा गया.

नीरज चांदला ने कहा कि अगर कोई ज्यादा दाम वसूलता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. कोरोना कर्फ्यू के चलते सुबह 9:30 से 5:30 तक दुकानें खुली रहती हैं. इस दौरान जिला प्रशासन राशन और सब्जी के रेट हर रोज तय कर रहा है, लेकिन सब्जी विक्रेता तय दामों से ज्यादा पैसे लोगों से वसूल रहे हैं, जिसकी शिकायतें जिला प्रशासन को दी जा रही हैं.

Last Updated : May 28, 2020, 6:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.