शिमला: आईजीएमसी स्थित सिस्टर निवेदिता नर्सिंग कालेज काे कंटेनमेंट जाेन घाेषित कर दिया गया है. अब यहां पर ना ताे बाहर से काेई आ सकेगा और ना ही काेई यहां से बाहर जा सकेगा. एसडीएम शहरी मंजीत शर्मा ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं.
नर्सिंग कॉलेज की 11 छात्राएं कोरोना पाॅजिटिव
शनिवार काे नर्सिंग कॉलेज की पाेस्ट बेसिक बीएससी फर्स्ट इयर की एक साथ 11 छात्राएं कोरोना पाॅजिटिव पाई गई थीं. हालांकि इन सभी छात्राओं काे अब मशाेबरा स्थित काेविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया था, लेकिन यहां पर अब अन्य छात्राएं जाे सीधे ताैर पर इन छात्राओं के संपर्क में आई हैं, उनके टेस्ट करवाए जाएंगे. ऐसे में आगामी आदेशाें तक नर्सिंग कॉलेज कंटेनमेंट जाेन ही रहेगा.
एसडीएम ने घोषित किया कंटेनमेंट जाेन
एसडीएम शहरी मंजीत शर्मा ने कहा कि नर्सिंग कॉलेज काे कंटेनमेंट जाेन घाेषित कर दिया गया है. आगामी आदेशाें तक इस क्षेत्र में काेई आवाजाही नहीं हाेगी.
शिमला में 2 महीने बाद कोरोना के मामलों में इजाफा
बता दें कि जिला शिमला में फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. करीब 2 महीने बाद कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है. शनिवार को जिला शिमला में कोरोना के 15 नए कोरोना मरीज आए हैं, जिसमें से 11 मामले आईजीएमसी से हैं, जो कि सभी आईजीएमसी स्थित सिस्टर निवेदिता नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं है. इसके अलावा अन्य मामलों में एक मामला आईजीएमसी, एक न्यू शिमला, एक विकास नगर और एक मामला मंडी से पॉजिटिव पाया गया है. 5 लोगों की रिपोर्ट अभी भी पेंडिंग में है.
गौर रहे कि शनिवार को कुल 483 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए थे, इसकी जानकारी सीएमओ शिमला डॉक्टर सुरेखा चोपड़ा ने दी है. जिला में अब तक कोरोना के 10,487 सामने आए हैं. अभी भी 36 एक्टिव केस हैं जबकि 10,181 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना से जिला में 266 लोगों की मौत हुई है.
हॉस्टल कराया जा रहा खाली
आईजीएमसी स्थित सिस्टर निवेदिता नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं को हॉस्टल खाली करने को कहा गया है. सभी को 1 हफ्ते के लिए होस्टल से जाना होगा. हालांकि इसके लिए छात्राओं को सोमवार तक का समय दिया गया है. इस दौरान सभी को होस्टल खाली करना होगा.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस को नगर निगम और विधानसभा चुनावों में मिलेगा उपयुक्त जवाब: अविनाश राय खन्ना