शिमला: राजधानी में मौसम की मार अब यातायात पर पड़ने लगी है. पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से आज सुबह बालूगंज में सड़क बीच से धंस गयी, जिसके कारण बालूगंज से बस स्टैंड की ओर जाने वाली बड़ी गाड़ियों को वाया तवी मोड़ से चक्कर होकर बस स्टैंड भेजा जा रहा है. वहीं, रूट डायवर्ट होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है. वहीं, छात्रों और कर्मचारियों को कॉलेज और ऑफिस जाने में काफी वक्त लग रहा है.
जानकरी के अनुसार बालूगंज में पुलिस गुमटी के पास सड़क बीच से धंस गयी है. जिसके कारण गाड़ी को सड़क से भेजना खतरे से खाली नहीं है, ऐसे में पुलिस ने रूट डायवर्ट किया है. छोटी गाड़िया ही बालूगंज से बस स्टैंड की तरफ आ रही है. बड़ी गाड़ियां और बसों को तवी मोड़ से चक्कर होकर बस स्टैंड भेजा जा रहा है.
ऐसे में सर्कुलर मार्ग पर लंबा जाम लग रहा है. लोगों को जाम के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गौरतलब है कि बस स्टैंड से बालूगंज होकर विश्वविद्यालय के लिए कितनी ही बसें जाती है. ऐसे में विश्वविद्यालय पहुंचने के लिए अब काफी समय लग रहा है. जिसके कारण स्टूडेंट्स और कर्मचारी समय से नहीं पहुंच पा रहे हैं.
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया सड़क धंस जाने से रूट बदला गया है. जिसमें बड़ी गाड़ियों को चक्कर होकर भेजा जा रहा है. जबकि छोटी गाड़ी पहले की तरह जा रही है.
ये भी पढ़ें: स्ट्रीट लाइट के रखरखाव में कंपनी की लापरवाही, शिमला नगर निगम ने दी ब्लैक लिस्ट करने की चेतावनी!