शिमला: जिला शिमला में सड़क हादसों में आए दिन लोगों की जान जा रही है. जिले में सड़क हादसों का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में शिमला जिले में चिड़गांव के खाबल में बड़ा सड़क हादसा हुआ. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बीती शाम को एक कार के गहरी खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया.
गहरी खाई में गिरी कार: मिली जानकारी के अनुसार चिड़गांव के खाबल में एक कार गहरी खाई में गिरने से दुर्घटना का शिकार हो गई. हादसे के समय गाड़ी में चिड़गांव ग्राम पंचायत के उप प्रधान सहित चार लोग सवार थे. स्थानीय लोगों को जैसे ही गाड़ी के गहरी खाई में गिरने का पता चला तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम व एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. हालांकि अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामला दर्ज कर हादसे की जांच कर रही है.
कार हादसे में 3 लोगों की मौत: एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि की और बताया कि चिड़गांव के पास एक कार हादसे का शिकार होकर गहरी खाई में गिर गई है. जिसमें 4 लोग सवार थे. कार सवार लोगों में से 3 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतकों की पहचान पृथ्वीराज, अनिल और सत्य प्रकाश के तौर पर हुई है. ये सभी लोग चिड़गांव के ही रहने वाले थे.
बरसात में बड़ा सड़क हादसों का खतरा: गौरतलब है कि जिले में हो रही भारी बारिश के चलते सड़कों की हालत खराब है. ऐसे में हादसों का डर बना रहता है. बरसात के दिनों पर इन सड़कों पर चलना खतरे से खाली नहीं है. जिला पुलिस भी बार-बार लोगों से बारिश के मौसम में संभल कर गाड़ी चलाने की अपील करती रहती है, क्योंकि बारिश के दिनों में पहाड़ी इलाकों में सड़क हादसों का खतरा बढ़ जाता है.
ये भी पढे़ं: Rampur Road Accident: 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, 3 की मौत, पांडाधार के पास लैंडस्लाइड से धंसी सड़क