शिमलाः राजधानी के ऐतिहासिक रिज मैदान पर खतरा मंडराने लगा है. बीते कई दिनों से हो रही बारिश से गेयटी थियेटर के सामने रिज मैदान का एक हिस्सा धंस गया है. यहां पर बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं. दरारें लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा भी हो सकता है. इसके साथ ही नीचे तिब्बती मार्किट भी है और यहां भी दिनभर लोगों की काफी आवाजाही रहती है.
वहीं नगर निगम शिमला हर साल इन दरारों को भरने के लिए लीपापोती ही करता आया है. बीते वर्ष भी यहां दरारें आई थीं लेकिन, निगम ने इन दरारों को भर दिया था. अब दोबारा ठीक उसी जगह पर फिर से दरारें पड़ गई हैं और इस जगह पर नगर निगम शिमला द्वारा लगाई गई रेलिंग भी काफी धंस गई है.
ये भी पढे़ें -नशे के खिलाफ सोलन पुलिस की सर्जीकल स्ट्राइक, चिट्टे के मामले में 35 छात्र पहुंचाए थाने
शनिवार को नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने भी अधिकारियों के साथ रिज मैदान पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया साथ ही अधिकारियों को इसकी मरम्मत के निर्देश जारी किए.
बता दें कि नगर निगम ने इसकी मरम्मत के लिए 35 लाख का बजट तैयार किया है और अब बरसात के बाद इस हिस्से को ठीक किया जाएगा. महापौर ने कहा कि इसी जगह पर अटल जी की प्रतिमा भी लगाई जानी है और इसका निरीक्षण पहले ही किया जा चुका है.