ETV Bharat / state

हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग : विजिलेंस जांच के दायरे से बाहर परीक्षाओं का रिजल्ट जल्द होगा घोषित, जानें CM ने क्या कहा - Hamirpur Staff Selection Commission result

एक सप्ताह के अंदर हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग उन लिखित परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित कर देगा, जो विजिलेंस के जांच के दायरे में नहीं है. बता दें कि पेपर लीक होने के बाद कर्मचारी चयन आयोग को भंग कर दिया है. इसके चलते कई परीक्षाओं के रिजल्ट नहीं घोषित किए गए थे.

हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग
हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग
author img

By

Published : May 12, 2023, 6:39 AM IST

शिमला: हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग की उन लिखित परीक्षाओं के रिजल्ट जल्द घोषित कर दिए जाएंगे, जिनकी जांच विजिलेंस नहीं कर रही है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला पहुंचने कहा कि सरकार इन परीक्षाओं के नतीजे एक सप्ताह के भीतर जारी करवा देगी. यही नहीं लोक सेवा आयोग ने उन परीक्षाओं के लिए तैयारी कर दी है ,जिनकी भर्तियां हमीरपुर चयन आयोग के माध्यम से कराने की तैयारी की जा रही थी.

एक सप्ताह में रिजल्ट होगा घोषित: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भंग किए गए हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग से करवाई गई विजिलेंस की जांच से बाहर की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. इसकी प्रक्रिया जारी है और एक सप्ताह के भीतर इसके रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि उन पोस्ट कोड के परिणाम भी जल्द ही घोषित कर दिए जाएंगे, जिनमें विजिलेंस जांच की आवश्यकता नहीं होगी.

लोक सेवा आयोग ने तृतीय श्रेणी भर्तियां कर दी शुरू: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि क्लास-3 के उन सभी पोस्ट कोड में भर्ती के लिए दोबारा से विज्ञापन जारी करने की प्रक्रिया हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पहले ही शुरू कर दी है, जिन परीक्षाओं के लिए कर्मचारी आयोग ने लिखित परीक्षा नहीं ली थी. इस तरह इन परीक्षाओं को भी जल्द शुरू करवा दिया जाएगा.

दोबारा फीस नहीं ली जाएगी: सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के हितों को ध्यान में रखकर निर्णय ले रही है. उन्होंने कहा कि जिन परीक्षाओं के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने विज्ञापन जारी कर दिए थे और उम्मीदवारों ने इन परीक्षाओं के लिए आवेदन कर दिए थे, उन परीक्षाओं में आयु सीमा में छूट भी दी जा रही है और दोबारा फीस भी नहीं ली जाएगी.

युवाओं को मिलेगी राहत: उल्लेखनीय है कि सरकार ने पेपर लीक होने के बाद कर्मचारी चयन आयोग को भंग कर दिया है. इसके चलते कई परीक्षाओं के रिजल्ट नहीं निकल पाए हैं. इन परीक्षाओं को देने वाले युवा सरकार पर लगातार इनके रिजल्ट निकालने के लिए दबाव बना रहे हैं. ये युवा कई बार मुख्यमंत्री और मंत्रियों से भी मिल चुके हैं. ऐसे में सरकार के इस फैसले से इन युवाओं को जरूर राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें : पेपर लीक मामला: DIG विजिलेंस जी शिवा कुमार हमीरपुर पहुंचे, बोले- जिसके खिलाफ सबूत मिलेगा वह गिरफ्तार होगा

शिमला: हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग की उन लिखित परीक्षाओं के रिजल्ट जल्द घोषित कर दिए जाएंगे, जिनकी जांच विजिलेंस नहीं कर रही है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला पहुंचने कहा कि सरकार इन परीक्षाओं के नतीजे एक सप्ताह के भीतर जारी करवा देगी. यही नहीं लोक सेवा आयोग ने उन परीक्षाओं के लिए तैयारी कर दी है ,जिनकी भर्तियां हमीरपुर चयन आयोग के माध्यम से कराने की तैयारी की जा रही थी.

एक सप्ताह में रिजल्ट होगा घोषित: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भंग किए गए हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग से करवाई गई विजिलेंस की जांच से बाहर की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. इसकी प्रक्रिया जारी है और एक सप्ताह के भीतर इसके रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि उन पोस्ट कोड के परिणाम भी जल्द ही घोषित कर दिए जाएंगे, जिनमें विजिलेंस जांच की आवश्यकता नहीं होगी.

लोक सेवा आयोग ने तृतीय श्रेणी भर्तियां कर दी शुरू: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि क्लास-3 के उन सभी पोस्ट कोड में भर्ती के लिए दोबारा से विज्ञापन जारी करने की प्रक्रिया हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पहले ही शुरू कर दी है, जिन परीक्षाओं के लिए कर्मचारी आयोग ने लिखित परीक्षा नहीं ली थी. इस तरह इन परीक्षाओं को भी जल्द शुरू करवा दिया जाएगा.

दोबारा फीस नहीं ली जाएगी: सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के हितों को ध्यान में रखकर निर्णय ले रही है. उन्होंने कहा कि जिन परीक्षाओं के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने विज्ञापन जारी कर दिए थे और उम्मीदवारों ने इन परीक्षाओं के लिए आवेदन कर दिए थे, उन परीक्षाओं में आयु सीमा में छूट भी दी जा रही है और दोबारा फीस भी नहीं ली जाएगी.

युवाओं को मिलेगी राहत: उल्लेखनीय है कि सरकार ने पेपर लीक होने के बाद कर्मचारी चयन आयोग को भंग कर दिया है. इसके चलते कई परीक्षाओं के रिजल्ट नहीं निकल पाए हैं. इन परीक्षाओं को देने वाले युवा सरकार पर लगातार इनके रिजल्ट निकालने के लिए दबाव बना रहे हैं. ये युवा कई बार मुख्यमंत्री और मंत्रियों से भी मिल चुके हैं. ऐसे में सरकार के इस फैसले से इन युवाओं को जरूर राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें : पेपर लीक मामला: DIG विजिलेंस जी शिवा कुमार हमीरपुर पहुंचे, बोले- जिसके खिलाफ सबूत मिलेगा वह गिरफ्तार होगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.