शिमला : कोरोना महामारी के बीच जारी लॉक डाउन के दौरान एक राहत की खबर है. केंद्र सरकार की गाइड लाइन्स के बाद हिमाचल सरकार ने भी 21 अप्रैल से राज्य के ग्रीन जोन में काम धीरे धीरे बहाल करने सम्बन्धी अधिसूचना जारी की है. अब फैसला हुआ है कि हॉट स्पॉट में रेड जोन पूरे सब डिविजन को माना जाएगा, जबकि शेष जिला को आरेंज जोन में रखा जाएगा.
बीते दिन शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में सहमति जताई गई थी कि 21 अप्रैल से पीडब्ल्यूडी, आईपीएच और बिजली बोर्ड के काम बहाल किये जाएं. इसमें शर्त ये होगी कि वर्तमान लेबर से ही काम होगा और लेबर बाहर से नहीं आएगी. हेल्थ इन्फ्रास्टक्चर का काम भी चलेगा और मोबाइल रिपेयर शॉप्स सप्ताह में दो बार खुलेंगी. मनरेगा के वही काम शुरू होंगे, जो अपने वार्ड में हों.
सरकारी दफ्तरों को फिलहाल 25 फीसदी आक्यूपैंसी के साथ खोला जाएगा. इन सारे कार्यों में मास्क जरूरी होगा और सोशल डिस्टेंसिंग को लागू किया जाएगा. हालांकि स्कूल-कालेज आदि 3 मई तक बंद रहेंगे. इन कार्यों को बहाल करने के लिए कफ्र्यू में ढील पर संबंधित जिलों के डीसी फैसला लेंगे. कैबिनेट के इस फैसले के बाद शाम को मुख्य सचिव अनिल खाची ने भी इस बारे में डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट में ये आदेश जारी कर दिये थे.
आज अधिसूचना कर दी गयी है. सरकार ने सभी से आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने और अपनी सुरक्षा के लिए फेस कवर इस्तेमाल करने का आग्रह किया. सोमवार को सीएम जयराम ठाकुर सभी जिलों के उपायुक्तों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा करेंगे. सरकार ने ई कॉमर्स गतिविधियों पर रोक लगाने का फैसला किया है, जिसका व्यापार संगठनों ने स्वागत किया है.