शिमला: हिमाचल में विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में कार्य कर रहे हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन को 30 सहायक अभियंता मिले हैं. इनकी नियुक्ति हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से की गई है. सहायक अभियंताओं की तैनाती कॉरपोरेशन ने अपनी विभिन्न परियोजनाओं में की है. नई नियुक्तियों से कॉरपोरेशन की परियोजनाओं के कार्यों को गति मिलेगी.
अभियंताओं को नियुक्ति पत्र जारी: हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से चयनित सभी 30 सहायक अभियंताओं को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए हैं. ये सभी पद लोक सेवा आयोग के माध्यम से वर्ष 2020 में विज्ञापित किए गए थे, अब इनकी भर्ती प्रक्रिया पूरी कर दी गई है. कॉरपोरेशन में नवनियुक्त सहायक अभियंताओं में 24 सिविल और 6 सहायक अभियंता मैकेनिकल ट्रेड से हैं.
15 दिन में करना होगा ज्वाइन: इन सभी की नियुक्ति कॉरपोरेशन द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न परियोजनाओं में की गई हैं. सभी चयनित अभ्यार्थियों को 15 दिनों के अंदर अपने नियुक्ति स्थान पर ज्वाइन करने को कहा गया है. इनकी नियुक्तियों से पावर कॉरपोरेशन में पड़े रिक्त पदों पर स्टाफ की कमी को पूरा किया जा सकेगा.
2006 में हुआ था गठन: हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड का गठन 2006 कंपनी एक्ट के तहत किया गया है. कॉरपोरेशन का कार्य हिमाचल सरकार की ओर से विद्युत उत्पादन की योजना तैयार करने और विद्युत उत्पादन का कार्य करना है. हिमाचल सरकार की ओर से करीब 2817 मेगावाट की 22 पनबिजली परियोजनाओं का निर्माण कार्य कॉरपोरेशन को सौंपा गया है.
किशाऊ बांध परियोजना का निर्माण: 660 मेगावाट के बहुउद्देशीय किशाऊ बांध परियोजना के निर्माण के लिए हिमाचल पावर कॉरपोरेशन को नोडल एजेंसी बनाया गया है. इस बांध का निर्माण उत्तराखंड और हिमाचल सीमा पर टोंस नदी पर दोनों राज्यों द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है, इस बांध के बनने से उत्तराखंड और हिमाचल के अलावा दिल्ली, हरियाणा,यूपी और राजस्थान को जलापूर्ति की जाएगी.
861 मेगावाट विद्युत उत्पादन का टारगेट: इसमें हिमाचल का करीब 25 फीसदी हिस्सेदारी है हिमाचल पावर कॉरपोरेशन सोलर एनर्जी में भी काम कर रहा है. कॉरपोरेशन ने बिलासपुर के श्री नैना देवी जी में 5 मेगावाट का सोलर प्रोजेक्ट भी लगाया है. इसके अलावा अन्य जगहों पर भी सोलन प्रोजेक्ट बनाने की दिशा में यह काम कर रहा है. कॉरपोरेशन का टारगेट 2024 तक 861 मेगावाट विद्युत उत्पादन करना है.
ये भी पढ़ें : बारिश कम होने से हिमाचल में सूखे जैसे हालात, मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ की बैठक, प्लान तैयार करने को कहा