वडोदरा: नगर के कोयली गांव में इंडियन ऑयल रिफाइनरी (IOCL) में बीती रात जोरदार धमाके के साथ आग लग गई. धमाका इतना जोरदार था कि 2 से 4 किलोमीटर दूर रहने वाले परिवारों को भी इसके झटके महसूस हुए. इससे आसपास इलाके में हड़कंप मच गया. सायरन से इलाका गूंज उठा. रिफाइनरियों सहित कई छोटी और बड़ी कंपनियां कोयली इलाके में स्थित हैं.
राहत बचाव अभियान चलाया गया
वडोदरा के कोयली गांव में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की रिफाइनरी में विस्फोट के बाद निकासी और बचाव अभियान चलाया गया. विस्फोट के बाद धुएं के गुबार के बीच कर्मचारियों को रिफाइनरी से बाहर निकाला गया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक धमाके के बाद आग लगने की घटना दो लोगों की मौत हो गई.
दोपहर में स्टोरेज टैंक में लगी आग
कंपनी के मुताबिक सोमवार दोपहर 3:30 बजे वडोदरा में रिफाइनरी में बेंजीन स्टोरेज टैंक (1,000 केएल क्षमता) में आग लगने की सूचना मिली. रिफाइनरी की आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम सक्रिय रूप से स्थिति से निपटने में जुटी. अग्निशमन विभाग मुस्तैदी से अभियान चलाया. आग पर काबू पाने के लिए पास के पानी छिड़काव प्रणाली को सक्रिय किया गया. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि रिफाइनरी का परिचालन अब सामान्य हो गया.