रामपुर बुशहर: राजधानी शिमला के रामपुर बुशहर में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. रामपुर बुशहर में सरहन के साथ लगते गांव रंगोरी में एक घर में आग लगने से मकान के 3 कमरे जलकर राख हो गए. जानकारी के अनुसार यह आग दिन के समय लगी. जैसे ही घर से धुंआ निकलना शुरू हुआ तो गांव वालों को इसकी भनक लग गई. देखते ही देखते घर की ऊपरी मंजिल आग की चपेट में आ गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तब जाकर स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.
भीषण अग्निकांड में कोई जानी नुकसान नहीं: दरअसल, रामपुर बुशहर के रंगोरी में ओछू राम के घर में आग लगने से 3 कमरे जलकर राख हो गए. जानकारी के अनुसार यह आग लगने की घटना मंगलवार सुबह करीब 11.30 बजे की है. आग इतनी भयावह थी कि सारा सामान जलकर राख हो गया. वहीं, गनीमत ये रही कि इस भीषण आग्निकांड में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि यह मकान तीन मंजिल का था. जिसके सबसे ऊपरी मंजिल जल गई जिसमें तीन कमरे मौजूद थे.
मामले के कार्रवाई में जुटा राजस्व विभाग: जानकारी देते हुए नायब तहसीलदार सराहन विषणु ने बताया कि रंगोरी गांव में एक घर में आग लगने का मामला सामने आया है, मौके पर विभाग की टीम घटनास्थल पहुंच चुकी है और अब जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: HPU SHIMLA NEWS: एचपीयू लाइब्रेरी में धमाके के साथ भड़की आग, खिड़की के शीशे टूटे, बड़ा हादसा टला