रामपुर बुशहरः हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रामपुर उपमंडल में आयुर्वेद विभाग कोरोना महामारी के बीच बेहतरीन कार्य कर रहा है. आयुर्वेद विभाग लगातार लोगों को जागरूक करने में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है.
लोगों को जागरूक कर रहा आयुर्वेद विभाग
रामपुर के चिकित्साधिकारी डॉ. दिनेश ने बताया कि आयुर्वेद विभाग की टीम महामारी को लेकर लोगों को लगातार जागरूक कर रहा है. उन्होंने बताया कि छोटे-छोटे समूह बनाकर लोगों को जागरुक करने का कार्य विभाग की टीम द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह टीम ग्रामीण क्षेत्र में जाकर लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक कर रही है.
शरीर को विटामिन-डी की सख्त जरूरत
सर्दी के मौसम में स्वस्थ खानपान का विशेष ध्यान रखने और कोरोना महामारी के दौर में सर्दी में विशेष रूप से लोगों को एक से दो घंटे तक धूप सेकनी चाहिए. इससे शरीर में विटामिन-डी की कमी पूरी होती है.
ये भी पढ़ेंः पेंशनर्स डे पर शिमला में बांटे मास्क, कोरोना वैक्सीन को बुजुर्गों को प्राथमिकता से देने की मांग