शिमला: हिमाचल को मार्च महीने में भी बारिश और बर्फबारी से निजात नहीं मिल रही. प्रदेश में एक बार फिर मौसम बिगड़ने की चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के मुताबिक प्रदेश के कई इलाकों में मंगलवार से मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है. आगामी 21 मार्च तक प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है. वहीं, 22 मार्च के बाद मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है.
बता दें बीते तीन दिन प्रदेश में धूप खिलने के कारण लोगों को धीरे-धीरे ठंड से निजात मिलती नजर आ रही थी. कई जगहों पर धूप खिलने से अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी भी दर्ज की गई. सोमवार को ऊना में अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं केलांग में सबसे न्यूनतम तापमान माइनस 4.2 रिकॉर्ड किया गया.