ETV Bharat / state

8 से 20 मार्च को करवाई जाएंगी प्री बोर्ड परीक्षाएं, बोर्ड ने शेड्यूल किया तय

शिक्षा विभाग की ओर से 10वीं व 12वीं के छात्रों की प्री-बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल तय कर दिया गया है. विभाग की ओर से इन दोनों कक्षाओं के छात्रों की प्री बोर्ड परीक्षाएं 8 मार्च से 20 मार्च तक करवाई जाएगी. इन परीक्षाओं के आधार पर छात्रों की फाइनल परीक्षाओं की तैयारी का आकंलन किया जाएगा. विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि जो छात्र प्री बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त नहीं कर पाएंगे. उन छात्रों के लिए रेमिडियल कक्षाएं स्कूलों में आयोजित की जाएंगी और यह कक्षाएं 15 अप्रैल तक ही विभाग लगाएगा, जिसके बाद छात्रों की बोर्ड की फाइनल परीक्षाएं करवाई जाएंगी.

pre-board-examinations-will-be-conducted-from-8-to-20-march
फोटो
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 12:06 PM IST

शिमला: शिक्षा विभाग की ओर से 10वीं व 12वीं के छात्रों की प्री-बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल तय कर दिया गया है. विभाग की ओर से इन दोनों कक्षाओं के छात्रों की प्री बोर्ड परीक्षाएं 8 मार्च से 20 मार्च तक करवाई जाएंगी. इन परीक्षाओं के आधार पर छात्रों की फाइनल परीक्षाओं की तैयारी का आकंलन किया जाएगा.

प्री बोर्ड की परीक्षाओं के बाद विभाग की ओर से इन दोनों कक्षाओं की रिमेडियल क्लासेस ली जाएंगी, जिसमें थियोरेटिकल क्लासेज के साथ ही प्रैक्टिकल क्लास शामिल होंगी. प्री बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर प्रश्न पत्र हिमाचल प्रदेश को शिक्षा बोर्ड की ओर से तैयार किए जाएंगे और वहीं परीक्षा की डेट शीट भी बोर्ड ही जारी करेगा.

वीडियो

अप्रैल माह में फाइनल परीक्षाएं के लिए बोर्ड को भेजा पत्र

बता दें कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से प्रदेश में 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड की फाइनल परीक्षाएं मई माह में करवाने का फैसला लिया गया था, लेकिन अब शिक्षा विभाग की ओर से इन परीक्षाओं को अप्रैल माह में करवाने की मांग को लेकर पत्र बोर्ड को भेजा गया है. विभाग की ओर से जो पत्र बोर्ड को भेजा गया है उसमें बोर्ड की परीक्षाएं मई की जगह अप्रैल में करवाने की बात कहीं गई है. इसके पीछे की वजह यह है कि शिक्षा विभाग चाह रहा है कि इस सेशन को जल्द पूरा किया जाए, जिससे आगामी सत्र को शुरू करने में देरी ना हो. विभाग की ओर से जो प्रपोजल भेजा गया है उसमें बोर्ड की परीक्षाओं को 20 अप्रैल से करवा कर 20 मई से पहले खत्म करने की बात की गई हैं.

1 से 5 मार्च तक करवाई जाएंगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं

विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि जो छात्र प्री बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त नहीं कर पाएंगे. उन छात्रों के लिए रेमिडियल कक्षाएं स्कूलों में आयोजित की जाएंगी और यह कक्षाएं 15 अप्रैल तक ही विभाग लगाएगा, जिसके बाद छात्रों की बोर्ड की फाइनल परीक्षाएं करवाई जाएंगी. बोर्ड की कक्षाओं के साथ ही विभाग ने 9वीं और 11वीं कक्षाओं कि वार्षिक परीक्षाएं भी मार्च के दूसरे सप्ताह में करवाने का फैसला लिया है. यह परीक्षा शाम के सत्र में विभाग की ओर से आयोजित करवाई जाएंगी.

इन दोनों कक्षाओं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी 1 से 5 मार्च तक करवाई जाएंगी. इन कक्षाओं की परीक्षाओं के लिए भी प्रश्न पत्र स्कूल शिक्षा बोर्ड ही उपलब्ध करवाएगा. ऐसे में सभी स्कूलों को बोर्ड के सचिव के समक्ष प्रश्न पत्रों की मांग 7 फरवरी से पहले रखनी होंगी.

ये भी पढ़ेंः- अप्रैल में होंगी यूजी की परीक्षाएं, HPU ने जारी किया शेड्यूल

शिमला: शिक्षा विभाग की ओर से 10वीं व 12वीं के छात्रों की प्री-बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल तय कर दिया गया है. विभाग की ओर से इन दोनों कक्षाओं के छात्रों की प्री बोर्ड परीक्षाएं 8 मार्च से 20 मार्च तक करवाई जाएंगी. इन परीक्षाओं के आधार पर छात्रों की फाइनल परीक्षाओं की तैयारी का आकंलन किया जाएगा.

प्री बोर्ड की परीक्षाओं के बाद विभाग की ओर से इन दोनों कक्षाओं की रिमेडियल क्लासेस ली जाएंगी, जिसमें थियोरेटिकल क्लासेज के साथ ही प्रैक्टिकल क्लास शामिल होंगी. प्री बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर प्रश्न पत्र हिमाचल प्रदेश को शिक्षा बोर्ड की ओर से तैयार किए जाएंगे और वहीं परीक्षा की डेट शीट भी बोर्ड ही जारी करेगा.

वीडियो

अप्रैल माह में फाइनल परीक्षाएं के लिए बोर्ड को भेजा पत्र

बता दें कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से प्रदेश में 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड की फाइनल परीक्षाएं मई माह में करवाने का फैसला लिया गया था, लेकिन अब शिक्षा विभाग की ओर से इन परीक्षाओं को अप्रैल माह में करवाने की मांग को लेकर पत्र बोर्ड को भेजा गया है. विभाग की ओर से जो पत्र बोर्ड को भेजा गया है उसमें बोर्ड की परीक्षाएं मई की जगह अप्रैल में करवाने की बात कहीं गई है. इसके पीछे की वजह यह है कि शिक्षा विभाग चाह रहा है कि इस सेशन को जल्द पूरा किया जाए, जिससे आगामी सत्र को शुरू करने में देरी ना हो. विभाग की ओर से जो प्रपोजल भेजा गया है उसमें बोर्ड की परीक्षाओं को 20 अप्रैल से करवा कर 20 मई से पहले खत्म करने की बात की गई हैं.

1 से 5 मार्च तक करवाई जाएंगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं

विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि जो छात्र प्री बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त नहीं कर पाएंगे. उन छात्रों के लिए रेमिडियल कक्षाएं स्कूलों में आयोजित की जाएंगी और यह कक्षाएं 15 अप्रैल तक ही विभाग लगाएगा, जिसके बाद छात्रों की बोर्ड की फाइनल परीक्षाएं करवाई जाएंगी. बोर्ड की कक्षाओं के साथ ही विभाग ने 9वीं और 11वीं कक्षाओं कि वार्षिक परीक्षाएं भी मार्च के दूसरे सप्ताह में करवाने का फैसला लिया है. यह परीक्षा शाम के सत्र में विभाग की ओर से आयोजित करवाई जाएंगी.

इन दोनों कक्षाओं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी 1 से 5 मार्च तक करवाई जाएंगी. इन कक्षाओं की परीक्षाओं के लिए भी प्रश्न पत्र स्कूल शिक्षा बोर्ड ही उपलब्ध करवाएगा. ऐसे में सभी स्कूलों को बोर्ड के सचिव के समक्ष प्रश्न पत्रों की मांग 7 फरवरी से पहले रखनी होंगी.

ये भी पढ़ेंः- अप्रैल में होंगी यूजी की परीक्षाएं, HPU ने जारी किया शेड्यूल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.